-
PhonePe app से UPI से पैसे ट्रांसफर कैसे करे
आज मै आपकों फोटो की मदद से upi से पैसे ट्रांसफर कैसे करते है सिखाऊॅगा upi से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके मोबाइल मे PhonePe एप्प होना चाहिए और आपका उनमें अकाऊंट होना चाहिए तभी आप पैसे ट्रांसफर कर पायेगें upi पिन भी बनाया हुआ होना चाहिए
आप PhonePe app ही यूज करे क्योंकि वह बहुत सरल और सुरक्षित है आपको तकलीफ़ नही आएगी App Download Now
Step 1 PhonePe एपलीकेशन को खोले और To Account लिखा हुआ दिखेगा उस पर Click करे

Step 2 Add Beneficiary Account यहाँपर Click करे जिस भी खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो उनकी जानकारी भरे

Step 3 अपना Account Number भरे और दोबारा अकाऊंट नंबर भरे । IFSC CODE भरे जो की आपकी पासबुक है । खाताधारक का नाम भरे पासबुक में नाम है जो वह नाम भरना है । अपना मोबाइल नंबर भरे Optional है ।

- Step 4 पैसे जोड़े की कितना पैसा ट्रांसफर करना हो । मैसेज लिखे की पैसे किस बारे में ट्रांसफर कर रहे हो वह मैसेज Passbook में Entry करे । अपना खाता चुने की किस खाते पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो । भेजे पर Click करे

Step 5 अपना UPI Pin भरना है सबमिट करना आप जिस किसी को भी खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो पैसे ट्रांसफर हो जाएँगे Screen पर Successful Payment लिखा आएगा आपके खाते से पैसे कट हो जाएँगे
-
UPI से बैंक बेलेंस चेक कैसे करे?
Step 1 Bank बेलेंस पर Click करे

Step 2 आपका अकाऊंट चुने जिसमें आप बेलेंस चेक करना चाहते हो । आगे आप अपना Upi pin डाल कर बेलेंस चेक कर सकते हो । बहुत हक सरल तरीका है ।
-
Choose your bank account Upi kya Hain upi kaise use kare full information
अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो शेयर करे और कमेंट करे आपको आगे किस विषय पर पोस्ट चाहिए मै जरूर पोस्ट करूंगा
Page Contents