HumSikhateHain हिंदी में जानकारी

  • Blog
  • GK
  • PDF
  • Books
  • Previous papers
Home » Full Form in Hindi » PFMS Full Form in Hindi पी एफ एम एस फुल फार्म हिन्दी मे

PFMS Full Form in Hindi पी एफ एम एस फुल फार्म हिन्दी मे

लेखक: Adminश्रेणी: Full Form in Hindiपढ़ने का समय: 2 मिनट

PFMS के बार बात करने जा रहे है कि PFMS Full Form in Hindi पी एफ एम एस पूरा नाम हिन्दी में, PFMS Kya Hai, PFMS Benefit पूरी जानकारी हिन्दी में दी जाएँगी भारत सरकार द्वारा अच्छा पेमेंट सिस्टम है । आज की डिजिटल के कारण काफी भरष्टाचार कम हुआ

PFMS Full Form in Hindi पीएफएमएस का पूरा नाम हिन्दी में

PFMS Full Form Public Financial Management System है पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम है । पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए कार्य करता है

PFMS Kya Hai PFMS क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में

जैसा कि PFMS Public Financial Management System पूरा नाम है जो पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए कार्य करता । यह एक साफ्टवेयर है जिसका कन्ट्रोल गवर्मेंट Government के पास है साफ्टवेयर् सुरक्षित है क्योंकि इनके बीच मे कोई दलाल नही है । एक Click में एक साथ सभी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है पहले पैसे DBT Direct Benifit Transfer के द्वारा पैसे को ट्रांसफर किया जाता था । उनकी जगह PFMS का उपयोग किया जाता है PFMS के द्वारा पैसे को ट्रांसफर किया जाता है । जैसे की छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन, मनरेगा, गैस सब्सिडी, आवास योजना या अन्य सरकारी योजना PFMS के तहत ही पैसे ट्रांसफर किये जातः है आदि इसी के माध्यम से पैसे आते है भरष्टाचार मिटाने ने के लिए सबसे अच्छा किया गवर्मेंट । काफी यूज फुल सिस्टम है यह एक Automatic सिस्टम है जहाँ एक Click में करोङो लोगों को एक साथ पैसा ट्रांसफर किया जाता है ।

PFMS की शुरूआत कब हुईं

PFMS Public Financial Management System की शुरूआत 2016 में हुई भारत सरकार द्वारा Finance Ministery और Planning Commission के साथ मिलकर शुरुआत हुई

DBT Direct Benefit Transfer की शुरूआत 1 जनवरी 2013 मे हुई थी पहले DBT के तहत ही पैसे ट्रांसफर किये जाते थे अब आप कहेगें की Government के पास हमारी बैंक डिटेल्स कहाँ से लाते है आपका आधार कार्ड से आपकी बैंक डिटेल्स को पता करते है Bank आपको Aadhar Card or Pan Card बैंक से लिंक करने के लिए क्यों कहती है इसलिए कहती है Government के पास हमारी बैंक डिटेल्स हो Government को पैसे हमारे बैंक अकाऊंट मे ट्रांसफर करने में कोई प्रोब्लम न हो । इसलिए बैंक जोर देती है की आधार और पेन कार्ड बैंक से लिंक करवाये।

PFMS Benifit

1 PFMS यह एक सुरक्षित साफ्टवेयर है जिसका कन्ट्रोल गवर्मेंट के पास है। कोई इन्टरनेट की मदद से छेङछाङ नही कर सकता है ।

2 DBT or PFMS के तहत पैसे Beneficiary के Account मे आसानी से डाला जा सकता है ।को परेशानी नही होती है

3 सरकार द्वारा दी जाने योजना के लाभ को कोई बीच धांधली नही कर सकता सही तरीके से लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर होते है।

4 गरीब लोगों के फायदे के लिए मनरेगा पैसे के लिए गाँव के प्रधान के पास पैसे मिलते थे । और पैसे हङप लेते थे अब लाभार्थी के खाते में पैसे ट्रांसफर किया जाता है

5 गैस सब्सिडी व छात्र वृत्ति के लिए कितने चक्कर लगाने पङते थे अब आसानी से उनके बैंक अकाऊंट पैसा ट्रांसफर किया

PFMS बेलेंस चेक कैसे करे

आज आपको PFMS द्वारा पैसे को ट्रांसफर किया जाता है उस पैसे को कैसे चेक करे अगर आपके छात्र वृत्ति के या मनरेगा पेंशन या आवास योजना के जो PFMS के तहत आते है उस पैसे को चेक कर सकते है । अपने बैंक की डिटेल्स नही देख सकते हो आप Pfms की वेबसाइट पर जाए वहाँ डिटेल्स देख सकते हो।

1 अपने बैंक का नाम भरे जैसे की sbi icici hdfc pnb ये अन्य सभी बैंक को चुन सकते हो

2 अपने बैंक अकाऊंट नंबर को भरे कन्फ़र्म बैंक अकाऊंट नंबर को भरे ।

3 Captcha को फिल करे और सर्च पर किलिक करे करे Not Found का मतलब आपका PFMS के तहत पैसे नही आये

SBI Bank Balance Enquiry

हम चाहते है की आपको PFMS के बारे जानकारी अच्छी लगी होगी आप ज्यादा शेयर करे और आपकी मे क्या मदद कर सकता हूँ आप मुझे कमेंट में बता सकते हो अगले कीस टाॅपिक पर पोस्ट लिखूँ आप कमेंट में बता सकते हो

Page Contents

  • PFMS Full Form in Hindi पीएफएमएस का पूरा नाम हिन्दी में
  • PFMS Kya Hai PFMS क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में
    • PFMS की शुरूआत कब हुईं
    • PFMS Benifit
      • PFMS बेलेंस चेक कैसे करे
शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

दोस्तों, मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है मै इस Website का Owner and CEO हूँ यहाँ पर आपको कई जानकारिया हिंदी में मिलेगी इसलिए हमें अपना सहयोग देते रह। धन्यवाद

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Attack Movie Download
  • RTGS Full Form in Hindi RTGS फुल फार्म हिन्दी में 2021
  • YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2021? पूरी जानकारी हिन्दी में
  • SBI bank balance Enquiry, SBI Balance Checking 2021 Best Tarika
  • YouTube Studio Kya Hai? YouTube Studio Kaise Use Kare