HumSikhateHain हिंदी में जानकारी

  • Blog
  • GK
  • PDF
  • Books
  • Previous papers
Home » Latest Jobs » Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai Janiye Hindi Me

Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai Janiye Hindi Me

लेखक: Adminश्रेणी: Latest Jobsपढ़ने का समय: 4 मिनट

Page Contents

  • Mobile Se Loan Kaise Le
    • क्यों जरूरी हैं loan?
  • Mobile se Loan Kaie Le Sakte Hain
    • मोबाइल से loan हेतु दस्तावेज
  • Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai
  • Mobile Se Loan Lene Wale Apps
      • एक सही एप्पलीकेशन का चुनाव करने के कुछ जरूरी फैक्टर
      • एप्पलीकेशन जो आपको लाॅन देती है। 
  • मोबाइल एप्लीकेशन से loan लेने के लाभ 
  • Mobile Se Loan Lene Se Nukasan
    • आपने लोन के एप्प्लाई किया पर रिजेक्ट क्यों हुआ
  • निष्कर्ष 
  • FAQ

Mobile Se Loan Kaise Le

पैसे एक ऐसी जरूरत है जो  हर किसी के जीवन का  हिस्सा है खास कर आपके ओर हमारे लिए। बिना पैसे के आप कुछ भी नही कर सकते, बिना पैसे आप कुछ नही खरीद सकते, बिना पैसे आप कही जा नही सकते, बिना पैसे आप अपनी भूख प्यास नही बुझा सकते।

पैसे जीवन की जरूरत है ओर जीवन का एक अभिन्न अंग भी। पैसो की जरूरत पूरी करने करने के लिए हम रात दिन मेहनत करते है। मजदूर पैसे कमाने के लिए मजदूरी करते है। कई बार ऐसा भी होता है की पैसो की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आपको Loan भी लेना पड सकता है।

क्या आपको पता है की आप अपने मोबाईल से भी लाॅन ले सकते है। क्या आप जानते है कि मोबाईल से Loan लेने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होती है ओर Mobile se Loan lene ke liye आपको क्या करना होता है।

अगर आप नही जानते तो इस लेख को अंत तक पढे ताकि आप समझ सके की आप मोबाईल से Loan कैसे ले सकते है।

"<yoastmark

क्यों जरूरी हैं loan?

कई बार ऐसा भी होता हैं कि हम जो कमाते हैं वो हमारे खर्चे हेतु या किसी अन्य कार्यो व जरुरत को पूरा नही करते, उस स्तिथि में loan ही एक ऐसा जरिया होता है जो हमारी इन जरुरतो को पूरी करने में हमारा सहायक बनता हैं।

Loan इसलिए भी लेना जरूरी होता हैं कि आपको कुछ फ़ाइनेंशियल मदद मिल सके। अगर आप यह चाहते है की किसी भी बैंक या फ़ाइनेंशियल कंपनी में आपकी साख बनी रहे तो एक बार loan जरूर ले और उसे समय पर वापस pay भी करे।

 

Mobile se Loan Kaie Le Sakte Hain

आज का समय डिजिटल बन गया है ओर ऐसे में कई ऐसी चीज़ें हैं जो आपके लिए एडवांस बन चुकी है ओर उन ही एडवांस चीज़ों का उपयोग आप अपनी जरूरत पूरी करने के लिए भी कर सकते हैं।

आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत हैं पैसा जिससे आप अपनी अन्य ज़रूरतों को पूरा करते हैं। क्या आप इस बात को जानते हैं कि आप मोबाइल से आसानी से loan भी ले सकते हैं? अगर आपको इसके बारे में नही पता तो हम आपको इसकी पुरी आसान प्रक्रिया बता रहे है।

इस प्रक्रिया में आपके लिए जरूरी हैं आप इस प्रोसेस को आसानी से समझे। मोबाइल से loan लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती हैं जो कि इस प्रकार है।

इस समय आप पढ़ रहे है की Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai.

मोबाइल से loan हेतु दस्तावेज

आपने अपने सोशल मीडिया पर कई ऐसी एप्लीकेशन के बारे में देखा होगा कि जो यह दावा करते हैं कि वह आपको अगले 5 मिनट में LOAN दे देंगे, उनमे से कुछ तो सही होते है ओर कुछ फ़्रॉड , जो एप्लीकेशन सही होती हैं वो आपको loan देने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ मांगती है जो इस प्रकार हैं।

  • आधार कार्ड – मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके लिए जरूरी होता हैं कि आपके पास खुद का आधार कार्ड हो और उससे भी जरूरी होता हैं कि आपके उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल एकाउंट हो ताकि आपके आधार कार्ड को वेरीफाई किया जा सके की यह वास्तव में आपका ही हैं। आधार कार्ड का उपयोग मुख्यतः आपकी पहचान के लिए होता हैं । आधार कार्ड उस वक़्त आपके साथ रखें जब आप LOAN के लिए आवेदन कर रहे हो क्योंकि आप जब भी LOAN के लिए आवेदन करते हैं तो आपको आधार कार्ड का फ्रंट ओर बैक साइड का फोटो भी अपलोड करना होता है।
  • पैन कार्ड – मोबाइल से LOAN लेने के लिए दूसरा जरूरी दस्तावेज होता हैं पैन कार्ड जिसकी आवश्यकता आपको हर उस वक़्त पड़ती हैं जब – जब आप LOAN के लिये आवेदन करते हैं। पैन कार्ड का उपयोग आपके बैंक की साख देखने के लिए काम मे लिया जाता हैं। PAN CARD से यह भी चेक किया जाता हैं की आपके पूर्व में कोई LOAN तो बकाया नही हैं या आपके नाम से बैंक से कोई क्रेडिट कार्ड तो जारी नही हो रखा है। अगर आपके पहले के कोई LOAN ACTIVE है तो आपको हो सकता है LOAN नही भी मिले। हमारे खाते में भी PAN कार्ड जुड़ा होता हैं और उससे यह भी चेक होता है की आपके नाम से कभी चेक तो बाउंस नही हुआ। पैन कार्ड से आपका बैंक का रिकॉर्ड पता चलता हैं और इससे बैंक में आपकी साख कितनी हैं उसका भी पता चलता हैं।
  • बैंक खाता – अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हैं तो इसमे सबसे जरूरी हैं बैंक खाता। बैंक खाते के 2 उपयोग होते हैं पहला इससे आपके पैसों को सेफ आप तक पहुचाया जाता हैं वही दूसरा उपयोग आपके last ट्रांसेक्शन चेक करने के लिए भी किया जाता हैं। loan के पैसों को अपने खाते में लेने के लिए केवल उसी खाते का उपयोग करे जिस खाते में आपका Pan कार्ड और आधार कार्ड जुड़ा हो क्योंकि मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए यह जरूरी होता है।
  • Address proof – मोबाइल एप्लीकेशन से जो भी कंपनी loan देती हैं वह कंपनी इस बात का ख्याल करती हैं कि वो ग्राहक जो loan ले रहा हो उसकी पूरी जानकारी इस कंपनी के पास हो। आप जब भी loan ले तो आपको उस एप्लीकेशन में जिससे एप्लीकेशन से आप loan ले रहे हो, आपका एक address प्रूफ जरूर add करे। इससे कंपनी के पास आपकी डिटेल जाएगी तो ओर आपकी एक kyc भी तैयारी हो जाएगी।
  • बैंक स्टेटमेंट – हालांकि बैंक स्टेटमेंट कोई जरूरी नही होता क्योंकि कुछ एप्लीकेशन बैंक स्टेटमेंट की मांग करती हैं ओर कुछ एप्लीकेशन नही। बैंक स्टेटमेंट का उपयोग आपकी बैंक details की जानकारी वेरीफाई करने के लिए काम मे आती हैं इसलिए कुछ आप्लिकेशन बैंक खाते के वेरिफिकेशन के लिए स्टेटमेंट की जगह बैंक पास बुक ओर cancelled cheque को भी allow करती हैं।

Ye Bhi Padhe:- चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें

Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai

आज के डिजिटल समय मे मोबाईल से लोन लेना काफी आसान हो गया है। मोबाईल से लोन लेने के लिए आप कुछ निम्न स्टेप्स को फाॅलो कर सकते है।

  • Step 1 – मोबाईल से लोन लेने के लिए जरूरी है की आपके पास एक एन्डाॅइड मोबाईल हो क्योंकि अभी तक जो भी मोबाईल एप्लीकेशन लोने देने के लिए बनी है वे ज्यादातर एन्ड्रोईट पे ही चलती है।
  • Step 2 – मोबाईल से लोन लेते समय आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की जो जरूरी दस्तावेज़ आपको ऊपर बताये गये है वो आपके साथ हो क्योंकि लोन के लिए आवेदन करते समय आपको वो सारे दस्तावेज़ अपलोड करने होते है।
  • Step 3 – जिस कम्पनी से आप लोन लेना चाहते है जैसे मान लो आप कैश बीन एप्पलीकेशन से लोन लेना चाहते है तो आपका इसकी एप्प्लीकेशन अपने फाॅन मे इंस्टाॅल करनी होगी और उस एप्प्लीकेशन पर आपको रजिस्टर करना होगा।
  • Step 4 – कम्पनी की एप्पलीकेशन को इंस्टाॅल करने के बाद आपके उस एप्पलीकेशल मे जो भी जानकारियाँ मांगी जाये वह भरनी होगी। इसके बाद आप लोन के पैसा अपने बैंक मे मंगवा सकते है।

 

Mobile Se Loan Lene Wale Apps

वैसे तो बाजार मे कई ऐसी एप्प्लीकेशन उपलब्ध है जो यह दावा करती है वह आपको अगले 5 मिन्ट मे लोन दे देगी। आपको इन एप्प्लीकेशन मे से चुनाव करना होगा की आप किस एप्प्लीकेशन से लोन लेंगे।

एप्प्लीकेशन का चुनाव करने के लिए आपको कुछ ऐसी बातो का ध्यान रखना हो आपके लिए सही हो, इनके बारे मे हम आपको आगे बता रहे है।

एक सही एप्पलीकेशन का चुनाव करने के कुछ जरूरी फैक्टर

  • कम्पनी की साख – जिस भी एप्पलीकेशन का आप चुनाव करे उसके लिए जरूरी है की आप उस एप्पलीकेशन व इससे जुडी कम्पनी की मार्केट वैल्यू की जांच कर ले वही यह भी देखना जरूरी होती क्या व कम्पनी विश्वास करने लायक है। विश्वास इसलिए जरूरी है क्योंकि आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ इन्हें देते वो भी बिना किसी पहचान के तो इतना तो जानना जरूरी है की वह कम्पनी आपको लोन तो देती है पर क्या व आपके डाॅक्यूमेंट को सेफ रखेगी।
  • लोन का समय – जिस भी कम्पनी से आप लोन ले तो यह जरूर देख ले की वह कम्पनी आपको कितने समय मे के लिए लोन दे रही है क्योंकि बाजार मे कुछ ऐसी लोन एप्पलीकेशन है जो आपको सिर्फ 15 दिवस के लिए लोन देती है वही कुछ एप्पलीकेशन ऐसी भी है जो आपको 3-4 महीने के लिए लाॅन देती है। तैन्योर बेहद जरूरी होता की आप कितने समय मे के लिए लोन लेने है।
  • ब्याज की दर – जिस भी कम्पनी से आप लोन ले तो वो कम्पनी या एप्पलीकेशन आपको कितने समय के लिए लाॅन दे रही है इस बात का भी ख्याल रखें क्योंकि लोन लेते समय आप जो राशि लेते है उसमे ब्याज की दर उतनी ही हो जितना आप वापस भरते समय आसानी से भर सकते है। ब्याज की दर से यह भी काफी हद तक आपकी सिविल स्काॅर पर भी फर्क पडता है।

 

एप्पलीकेशन जो आपको लाॅन देती है। 

बाजार मे बहुत सी एप्प्लीकेशन है जो आपको लाॅन देने के लिए क्लेम करती है पर उनमे से आप किस कम्पनी का चुनाव करे ताकि आपके लिए सही है तो हम आपको कुछ एप्पलीकेशन बता रहे है तो आपको लाॅन देती है।

  • Mobikwik – इस एप्लीकेशन को हम presonaly आपको recommand करते है क्योंकि यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर हैं । यह एप्लीकेशन आपको 15,000 से 5,00,000 तक का लोन देती हैं वो भी 2-2.5% तक के महीना ब्याज दर पर। paytm के बाद यह एप्लीकेशन सबसे जानीमानी कंपनी हैं।
  • Creditbee – यह एप्लीकेशन भी काफी पॉपुलर है। इस एप्लीकेशन को हम हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रख रहे है । यह एप्लीकेशन काफी अच्छी है। इस एप्लीकेशन के जरिये आपको 1500 से 1,00,000 तक का loan मिल जाता हैं भी सस्ती ब्याज दर पर। creditbee एप्लीकेशन में आपको ब्याज के तौर पर 15%-25% सालाना तक मूलधन के साथ भरना पड़ता हैं। इस एप्लीकेशन का मुख्यालय बंगलोर में है।
  • Cashbean – cashbean एप्लीकेशन को हम तीसरे नंबर पर रखते हैं इसका कारण यह है कि यह आपको loan तक देती है पर आपसे ब्याज थोड़ा ज्यादा वसूल करती हैं। यह एप्लीकेशन आपसे ब्याज के तौर पर 25% तक सालाना मूलधन के साथ वसूल करती हैं। cashbean application का कस्टमर सपोर्ट काफी फ़ास्ट हैं अगर आपको कोई query हैं तो आप सीधे इनसे फ़ोन के जरिये संपर्क कर सकते हैं।
  • Branch – अगर आपको एक छोटी राशि की जरूरत है तो आप आसानी से इस एप्लीकेशन से ले सकते है। यह एप्लीकेशन आपको 2 महीने के लिए 5000-1,00,000 तक का लोन देती हैं। अगर आप छोटे व्यापारी या स्टूडेंट हैं तो आपके लिए एक अच्छी एप्लीकेशन हैं। यह एप्लीकेशन आपसे काफी सस्ती ब्याज दर लेती हैं । यह एप्लीकेशन आपसे 10% तक का सालाना ब्याज लेती हैं।
  • Mpokket – यह एप्लीकेशन काफी शानदार हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके लिए काफी अच्छी एप्लीकेशन हैं। यह एप्लिकेशन आपको 1000 – 25,000 तक या उससे ज्यादा का लोन देती हैं। अगर आपकी 1000-5000 तक का लोन लेना हैं तो यह application आपको 3 महीने या उससे ज्यादा समय के लिए देती हैं। इस एप्लीकेशन का ब्याज दर भी काफी सस्ता हैं। स्टूडेंट के लिए यह एप्लीकेशन काफी अच्छा हैं।
  • Paytm for business – अगर आप एक छोटे व्यापारी हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छी एप्लीकेशन हैं। इस एप्लीकेशन से LOAN लेने के लिए यह जरूरी हैं कि आप PAYTM FOR BUSINESS एप्लीकेशन का उपयोग करे और जितना हो सकते अलग अलग नंबर से पेमेंट ACCEPT करे। यह PAYTM की एप्लीकेशन हैं इसपे आप आंख मींच के भरोसा कर सकते हैं।
  • Bajaj finance – बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपको बजाज का कार्ड बनवाने पड़ता है। अगर आपको बजाज फाइनेंस से loan लेना हैं तो आपको पहली बार बजाज के कार्ड से कोई भी सामान खरीदना होगा वो ही EMI पर ओर उसके बाद अगर आप समय पर सारी इन्सटॉलमेंट समय पर PAY कर देते हैं तो आपको बजाज खुद LOAN देती हैं।

नोट – जो भी एप्लीकेशन ऊपर बताई गई हैं वो सब हमने अपने व्यक्तिगत रिसर्च के आधार पर बताई हैं और इस एप्लीकेशन में जो भी इंटरेस्ट रेट बताई है वो भी रिसर्च के आधार पर ही बताई है । आपसे अनुरोध हैं कि आप इन एप्लीकेशन का उपयोग करने से पहले अपने स्तर पर रिसर्च जरूर कर ले। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं।

 

मोबाइल एप्लीकेशन से loan लेने के लाभ 

अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो इससे आपको क्या फायदे होंगे इनके बारे में भी एक बार जरूर देख ले।

  • कम डॉक्यूमेंट – अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन से loan लेते हैं तो इसमे सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि इसके लिए कम डॉक्यूमेंट लगते हैं। अगर आप किसी बैंक से डायरेक्ट loan लेते हैं आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ते हैं वही आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन से loan लेते हैम तो आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट जमा करवाने की आवश्यकता होती हैं।
  • Fast approval – बैंक से अगर आप loan लेते हैं आपको loan लेने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं वही अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते हैं आपको loan की राशि हाथों-हाथ मिल जाती हैं।
  • Commission free – मोबाइल एप्लीकेशन से अगर आप loan लेते हैं आपको कोई commission नही देना पड़ता हैं वही अगर आप बैंक से loan लेते है तो आपको हो सकता हैं कुछ राशि कमीशन के तौर पर देनी पड़ जाए।
  • फास्ट कस्टमर स्पोर्ट – अगर आप किसी एप्पलीकेशन से लोन लेते है तो आपको इस बात का एडवासंटेज मिलता है कि आपको इन कम्पनी की तरफ से अच्छा कस्टर स्पोर्ट मिलता है।

Mobile Se Loan Lene Se Nukasan

अगर आप Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai तो आपको यह भी जानना जरूरी है की मोबाईल से लोन से कुछ घाटे भी हो सकते है जिससे आपकी सिबिल प्रोफाईल पर भी असर पडता है।

  • ज्यादा ब्याज दर – अगर आप मोबाईल एप्पलीकेशन से लोन लेते है तो आपको इस बात का जरूर ध्यान होना चाहिए की इस तरह की कम्पनीयां आपसे लोन पर ज्यादा ब्याज लेती है। उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो आप किसी कम्पनी से 1 महिने के 5000 रू 25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लेते है तो आप ही सोचिये की आपको कितना ज्यादा ब्याज दर देना पड रहा है।
  • हाई रिस्क – मोबाईल एप्पलीकेशन से लोन लेने मे रिस्क भी काफी ज्यादा है क्योंकि इसमे आपको बिना किसी भी पहचान के लोन दिया जाता है तो अगर आप उस लोन को समय पर पे नही कर पाते है तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। इसमे जितनी पेन्लटी लगती है उतनी ही आपकी सिबिल खराब होती है।
  • कम राशि – मोबाईल एप्पलीकेशन से आप जितना लोन लेना चाहते है तो हो सकता है आपको उतना लोन उस समय वह कम्पनी न दे क्योंकि यह कम्पनीया आपको शुरूआत मे कम पैसो का लोन देती है।
  • कम समय सीमा – मोबाईल एप्पलीकेशन से लोन लेते है तो यह कम्पनीयां आपको शुरूआत मे कम समय के लिए लोन देती है। यह कम्पनीयां आपको शुरूआत मे 15 दिवस के लिए लोन देती है ओर कुछ कम्पनीयां आपको शुरूआत मे 30 दिन के लिए लोन देती है।
  • EMI चूक गये तो धमकी भरे काॅल – आप अगर इन कंपनियों से लोने लेते है तो ओर गलती से आप इनकी एक भी ईएमआई चूक गयो तो यह आपको धमकी भरे काॅल करते है वही आपको यह सोशल मिडिया पर बदनाम करने की भी कोशिश करते है। मेरा ऐसा मनना है यह पूरी तरह से गलत।

आपने लोन के एप्प्लाई किया पर रिजेक्ट क्यों हुआ

कई बार ऐसा होता है की आप इन कम्पनीयो से या इन एप्पलीकेशन से लोन लेने की कोशिश करते है पर आपको लोन क्या नही मिलता इसके कुछ कारण है जो आपको समझने चाहिएं क्योंकि यह फैक्टर ही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री तय करते है।

  • क्रेडिट हिस्ट्री – आप अगर लोन के लिए एप्पलाई करते है ओर अगर आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है तो उसका सबसे बडा कारण है आपकी क्रेडिट हिस्ट्री। आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जितनी कमजोर होगी उतना की आपका लोन कम होगा।
  • पुराना लोन – अगर आपने पहले कही से लोन ले रखा है तो हो सकता है आपको इस कारण से नया लोन नही मिलेख् इसलिए आपको यह सलाह देते की आप जब भी नया लोन ले तो पूराना लोन जरूर क्लियर कर दें।
  • लो बैंक रिकार्ड – अगर आपके एक से अधिक बैंक मे खाते है तो आप इस बात का जरूर ख्याल रखें की आप उन बैंकों मे रैग्यूलर बैलेस जरूर रखें क्योंकि अगर आपके मिनिमम बैंलेंस का चार्ज कटता है तो इसका नुकसान  आपको ही होगा।

 

निष्कर्ष 

आज के डिजिटल समय मे बाजार मे कई ऐसी कम्पनीयां है जो आपको सिर्फ आधार कार्ड व पैन कार्ड के आधार ही लोन देती है। आप इस बात का जरूर ख्याल रखें की अगर आपको ज्यादा जरूरत है तो ही आप इन एप्पलीकेशन से लाॅन ले।

 

FAQ

प्रश्न – क्या मै मोबाईल से लोन ले सकता हूँ ? 

उत्तर – अगर आप भी मोबाईल से लोन लेने की सोच रहे है तो आपको इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है की आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ओर आपके पास खुद का पैन कार्ड होना चाहिए ओर आधार कार्ड भी ।

 

प्रश्न – मोबाईल से लोन लेना कितना सही है ?

उत्तर – मोबाईल से लोन लेने के रिव्यू देखे तो यह एक हद तक को सैफ ही है पर कुछ चीजे है जो इसके रिस्की बनाती है उनमे से एक है कम्पनी का Behavier , अगर आप एक भी लोन की

इंस्टाॅलमेंट चूक गये तो यह आपको धमकी भरे काॅल करते है।

 

प्रश्न – क्या मै दो कम्पनी से एक साथ लोन ले सकता हूँ ? 

उत्तर – अगर आप एक से ज्यादा कम्पनी से लोन लेने की सोच रहे है तो इसका जवाब है हा। आप एक से अधिक कम्पनी से भी लोन ले सकते है पर इसका एक उल्टा असर कही न कही आपकी सिविल पर भी पडता है।

 

प्रश्न – क्या मै बिना आधार कार्ड व बिना पैन कार्ड के मोबाईल से लोन ले सकता हूँ ?

उत्तर – अगर आप बिना पैन कार्ड व बिना आधार कार्ड के मोबाईल एप्पलीकेशन से लोन लेना चाहते है तो आपको बता दे की मोबाईल से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड व आधार कार्ड होना जरूरी होता है।

 

दोस्तों अगर आपको भी मोबाइल से लोन कैसे लेते है इस से संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतियेगा , हम आपकी हरसंभव सहायता करने के लिए तैयार है।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

दोस्तों, मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है मै Rishi इस Website का Owner and CEO हूँ यहाँ पर आपको कई जानकारिया हिंदी में मिलेगी इसलिए हमें अपना सहयोग देते रह। धन्यवाद

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Google Se Paise Kaise Kamaye 2021 Hindi me Janiye
  • Online Paisa Kamane Wala App 2021 Download | Win Paytm Cash
  • Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai Janiye Hindi Me
  • Latest New South Indian Hindi Dubbed Movies Download 2021
  • The Family Man Season 2 Web Series Download Filmywap Filmyzilla 480p 720p