हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करते है आप सब ठीक होंगे और आपकी पढाई भी अच्छे से चल रही होगी आज हम आप सभी छात्रों के लिए रसायन विज्ञान से संबंधित पिछ्ली परीक्षाओं में पूंछे जा चुके महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर लेकर आये है आप इन प्रश्नोत्तर को धेयानपूर्वक एक बार जरूर पढ़ले क्युकी आपको आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ?
Chemistry GK Question in hindi
- अल्फा (α) किरणें है – He++ आयन
- बीटा (ß) किरणें है – ऋण आवेशित कणों से
- किसमें ऋणात्मक आवेश होता है – गामा किरण
- गामा किरणें क्या होती है – रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्सर्जित उच्च ऊर्जा युक्त किरणें
- नाभिकीय विखण्डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – बोरॉन
- 11Na22 से 1 ß (बीटा) उत्सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है – Mg
- यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षारण की दर – अपरिवर्तित रहती है
- एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा – 8 महीने
- पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग से
- रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु
- परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था – ऑटो हान
- परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है – विखण्डन
- किस प्रकार की अभ्रिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है – विखण्डन अभिक्रिया
- सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है – नाभिकीय संलयन से
- कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है – भारी जल
- विखण्डन की प्रक्रिया उत्तरदायी होती है – परमाणु बम में ऊर्जा मुक्त करने के लिए
- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणें
- हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है – अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
- एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है। इसका अभिप्राय यह है कि – पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
- एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत में बड़े भण्डार पाए जाते हैं – थोरियम
- कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
- कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है – जीवाश्म
- किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अन्तर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है – न्यूट्रॉन
- किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें – प्रोट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
- हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को कहते हैं – ट्राइटियम
- हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी हैं – 3
- सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं – पोलोनियम
- पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है – 27
- आइसोटोन (Isotones) होते हैं – समान संख्या में न्यूट्रॉन
- वे आयान जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, कहलाते हैं – समइलेक्ट्रॉनिक
- किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं – बीटा किरण
- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणें
- रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है – कोबाल्ट-60
- अम्ल वह पदार्थ है जो – प्रोट्रॉन देता है।
- अम्ल एवं भस्म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है – लिटमस पत्र
- जल में घुलनशील भस्म (Base) को क्या कहते हैं – क्षार
- पी.एच.(pH) मान का निर्धारण किसने किया – सॉरेन्सन
- सभी अम्ल जल में घुलकर क्या प्रदान करते है – H+ आयन
- भस्मों का स्वाद कैसा होता है – खारा
- किसी एक सामान्य व्यकित के रक्त का pH स्तर क्या होता है – 7.35-7.45
- दूध का pH मान होता है – 6.6
- जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं, कहलाते हैं – सामान्य लवण
- जल में सामान्य लवण (Common Salt) के घोल में क्या होते हैं – सोडियम के धनात्मक आयन एवं क्लोरीन के ऋणात्मक आयन
- लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है – हाइग्रोस्कोपिक लवण
- pH मूल्यांक दर्शाता है – किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
- अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है – क्षारीय
- H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया जा सकता है – लाल लिटमस द्वारा
- H2CO3 कैसा लवण है – अम्लीय
- किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है – Na2CO3
- कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण में होता है – हाइड्रोलाइसिस
- स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब – बढ़ जाता है
- ”समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्या समान होती है।” यह किस नियम के अनुसार है – एवोगाद्रो की परिकल्पना
- गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया – ग्राहम
- वायु से हल्की गैस है – अमोनिया
- किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है – दोगुना
- ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है – अणु की
- गैसीय समीकरण pV= nRT में R सूचित करता है – एक मोल गैस को
- भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है – आइसोथर्मल्स
- आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है – मोल की संख्या पर
- सभी गैसें शून्य आयतन प्राप्त करती हैं जब तापक्रम है – -2730 C
- परम ताप का मान होता है – -2730C
- परम शून्य ताप (Absolute Zero tempeuature) है – सैद्धान्तिक रूप से न्युनतम सम्भव तापमान
- वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते है, कहलाते हैं – ईंधन
- कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते है – प्रोड्यूशर गैस
- सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली P.G गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंध्युक्त बनाया जाता है – मरकैप्टन
- गोबर गैस में मुख्यत: होता है – मीथेन
- एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है – ब्यूटेन
- P.G. का पूरा नाम क्या है – लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
- N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्यों कहा जाता है – इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड बहुत ही कम है।
- कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है – हाइड्रोजन
- रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं – प्रणोदक
- कोयले की विभिन्न किस्मो में से कार्बन को प्रतिशन मात्रा सबसे अधिक होती है – एन्थ्रासाइट
- भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से जाना जाता है – लिग्नाइट
- पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है – झाग वाला
- अग्निशमन में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है – CO2
- प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोतम ईंधन कौन-सा है – हाइड्रोजन
- प्रोड्सूशर गैस किसका मिश्रण है – CO+N2
- किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है – द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
- उत्प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की – बर्जीलियम
- उत्प्रेरक विष (Catalytic Poision) होता है – क्रिया निरोधक
- जैविक उत्प्रेरक (Bio-Catalyst) है – एन्जाइम
- तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक हैं – Ni
- सीस कक्ष प्रक्रम में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – नाइट्रोजन के ऑक्साइड
- कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोस को ऐल्कोहॉल में परिवर्तित करता है – जाइमेस
- सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सम्पर्क विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – प्लेटिनम चूर्ण
- क्लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – क्यूप्रिक क्लोराइड
- अमोनिया उत्पादन की हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्द्धक के रूप में कार्य करता है – मोलिब्डेनम
- रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है, बदलना – सक्रियण ऊर्जा
- तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था – डोबेरेनर
- ”तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया – मेंडेलीफ ने
- अक्रिय तत्व (Inert Element) किस समूह के सदस्य हैं – शून्य समूह
- तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है – बेसिक और एसीडिक
- किस समूह के तत्वों को ‘सिक्का धातु’ कहा जाता है – I B
- शून्य समूह में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं – निष्क्रिय तत्व
- सबसे भारी धातु है – ओस्मियम
- सबसे हल्की धातु है – लीथियम
- सबसे हल्का तत्व है – हाइड्रोजन
- पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है – ऑक्सीजन
- मानव निर्मित तत्व कौन-सा है – कैलीफोर्नियम
- आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में किसका उपयोग करते हैं – सोडियम
- कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है – NaOH
- बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है – NaHCO3
- साधारण नमक है – सोडियम क्लोराइड
- सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है – सोडियम क्लोराइड
- खाने का नमक किससे बनता है – मजबूत अम्ल तथा मजबूत क्षार से
- बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
- फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है – सोडियम थायोसल्फेट
- ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ एक निलम्बन है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का
- पर्णहरित का धातु संघटक है – मैग्नीशियम
- प्रति अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
- अति मुलायम खनिज ‘टाल्क’ मुख्यत: है – मैग्नीशियम सिलिकेट
- यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्योंकि – ऐलुमिनियम उत्पाद की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली हैं।
- भारत में ऐलुमिनियम उपक्रम की स्थापना हेतु आवश्यक न्यूनतम मापदण्ड बॉक्साइड और किसकी उपलब्धता होती है – विद्युत
- अस्थियों और दाँतों मे मौजूद रासायनिक द्रव्य है – कैल्सियम फॉस्फेट
- प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र है – 2Ca SO H2O
- -सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है – अनीलन
- किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रूक जाता है – फेरिक क्लोराइड
- सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग किया – ताँबा
- पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सान्द्रण mg/L में है – 2.0
- वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु है – ताँबा
- विद्युत का सबसे अच्छा चालक है – कॉपर
- सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है – ताँबा
- नीला थोथा है – कॉपर सल्फेट
- वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है – कॉपर सल्फेट
- इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्या है – यशद लेपन
- चूहों को मारने की दवा है – जिंक फॉस्फाइड
- रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है – जिंक फॉस्फेट
- सर्वोतम विद्युत चालक है – चाँदी
- चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं – चाँदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण
- फोटोग्राफी (Photography) में उपयोगी तत्व है – सिल्वर ब्रोमाइड
- कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है – सिल्वर आयोडाइड
- कौन-सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है – सोना
- सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु है – सोना
- कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है – सोना
- हॉलमार्क का चिन्ह किन उत्पादों पर लगाया जाता है – स्वर्णाभूषण
- शुद्ध सोना (Pure Gold) होता है – 24 कैरेट
- 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्धसोने का प्रतिशत कितना होता है – 75%
- मिनिमाता रोग किस कारण होता है – पारा
- क्विक सिल्वर (Quick Silver) के नाम से जाना जाता है – मरकरी
- कौन सामान्य ताप पर द्रव है – पारा
- किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है – मरकरी
- सामान्य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्ब) में कौन-सी गैस भरी रहती है – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
- सिन्दूर (Vermillion) का रासायनिक सूत्र है – HgS
- सिन्दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम है – मरक्यूरिक सल्फाइड
- बड़े शहरों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है – सीसा
- संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है – सीसा
- रेड लेड (Red Lead) है – Pb3O4
- कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है – इटाई-इटाई
- वायुयान निर्माण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है – पैलेडियम
- कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है – टंगस्टन
- विद्युत बल्ब का तन्तु किसका बना होता है – टंगस्टन
- राजस्थान स्थित ‘डेगाना’ किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है – टंगस्टन
- कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है – जर्मेनियम
- नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन का काम करता है – यूरेनियम
- ‘येलो केक’ नाम जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह है – यूरेनियम ऑक्साइड
- मोनाजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है – थोरियम
- वह वैज्ञानिक जिसने रेडियम की खोज की – मैडम क्यूरी
- कौन-सी धातु ट्रान्जिस्टरों का महत्वपूर्ण अंग है – जर्मेनियम
- लोहे की कीलें नीले कॉपर सल्फेट विलयन में डुबोई जाती है। कुछ समय के बाद लोहे की कीलें – नहीं घुलती लेकिन नीला रंग विरंजित होता है।
- उर्वरकों के निर्माण में कौन सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है – पोटेशियम
- प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है – पोटैशियम
- शुष्क सेल (Dry cell) में विध्रुवक का कार्य करता है – मैंगनीज डायऑक्साइड
- किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते है – Sr व Ba
- एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारतवर्ष में बड़े भंडार पाए जाते हैं – थोरियम
- मोती की रासायनिक संरचना है – कैलिसयम कार्बोनेट
- सीमेन्ट का मुख्य संघटक है – चूना पत्थर
- किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है – एल्युमीनियम
- कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
- फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है – स्कन्दन
- मोती (Pearl) मुख्य रूप से बना होता है – कैल्सियम कार्बोनेट
- माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं – ऐल्युमिनियम ऑक्साइड
- शुष्क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है – अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
- समृद्ध यूरेनियम होता है – प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।
- सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है – बेकिंग सोडा
- मशाला (Mortar) एक मिश्रण होता है, जल, बालू और – जिप्सम का
- फोटोग्राफी में कौन-सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है – सिल्वर ब्रोमाइड
- इलेक्ट्रिक हीटर की कुण्डली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है – नाइक्रोम
- स्टेनलेस स्टील में कौन से तत्व सम्मिलित हैं – लोक, क्रोमियम और कार्बन
- जिंक सल्फेट का आमतौर पर प्रयोग किया जाता है – कवकनाशी के रूप में
- बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक ऐलॉय है – कॉपर, जिंक और निकेल का
- कठोर स्टील में होता है – 5 से 1.5% कार्बन
- माणिक्य और नीलम किसके ऑक्साइड है – ऐल्युमिनियम के
- ऐल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क कौन-सा है – बॉक्साइट
- ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-से रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है – आयरन ऑक्साइड
- धातु की प्रकृति होती है – विद्युत धनात्मक
- सीसी-पेन्सिल में सीसी की प्रतिशतता कितनी होती है – 0%
- पोर्टलैंड सीमेंट में कौन-सा एक चूना (CaO), सिलिका (SiO2), एलुमिना (Al2O3) और फेरिक ऑक्साइड (Fe2O3) की मात्रा का सही अनुक्रम है – CaO > SiO2 > Al2O3 > Fe2O3
- पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने में मदद मिलती है – सीमेंट के शीघ्र जमने में
- सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है – चूना-पत्थर और मृत्तिका
- कौनसा प्राय: मूर्तियों और पदकों के निर्माण में प्रयुक्त होता है, जबकि पीतल बर्तनों, वैज्ञानिक उपकरणों, कार्टिजों को बनाने में प्रयुक्त होता है। पीतल और काँसा दोनों ताम्रयुक्त मिश्र धातु हैं तथापि उनकी रासायनिक संरचना में अंतर इस रूप में है कि – पीतल में जस्ता और काँसें में टिन का अतिरिक्त अंश होता है।
- प्लास्टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है – कैल्सियम सल्फेट
- जस्ते से एक बर्तन पर विद्युत लेपन की विधि में – बर्तन को ऋण ध्रुव तथा शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है।
- सोने को घोला जा सकता है – नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में
- मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु है – लोहा
- पदार्थ जो अणुशक्ति से सम्बन्धित नहीं है – क्रोमियम
- मिश्र धातु नहीं है – ताँबा
- फ्यूज तार किससे बनती है – टिन और सीसा की मिश्र धातु से
- किस धातु से बनाया गया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जे बनाने के काम में लिया जाता है – ऐल्युमिनियम
- स्वचालित वाहन निर्वातक का सर्वाधिक अविषाणु धातु प्रदूषक है – लेड
- पीलत में कौन-कौन सी धातुएँ होती हैं – ताँबा एवं जस्ता
- इलेक्ट्रॉनिकी में सोल्डरन प्रक्रिया में सोल्डर के रूप में प्राय: कौन-से पदार्थ प्रयोग में लाये जाते हैं – सीसा और टिन
- धातुएँ सुचालक होती है, क्योंकि – उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं।
- मुख शोधनों (Mouth wash) तथा टूथपेस्टों में कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है – सुहागा
- चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी मिश्र धातु को प्रयोग किया जाता है – एल्निको
- काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है – कोबाल्ट ऑक्साइड
- यशद लेपन क्या होता है – लोहे पर जस्ता चढ़ाना।
- यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्तत: क्या बनता है – सीसा
- बंगाल बेसिन में भौमजल अधिकतर प्रदूषित होता है – आर्सेनिक से
- जल में आर्सेनिक की अनुमत ऊपरी सीमा है – 05 mg/lit
- काँच होता है – अतिशीतित द्रव
- लैंस किससे बनता है – फ्लिन्ट काँच
- पाइरेक्स काँच को अधिक सामर्थ्य बनाने के लिए निम्न में से क्या उत्तरदायी है – बोरेक्स
- काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है – रेशा काँच
- फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है – रजत ब्रोमाइड
- शुद्ध जल होता है – उदासीन
- शुद्ध जल का pH मान होता है – 7
- 10 मोल जल का द्रव्यमान है – 180 g
- पानी का घनत्व अधिकतम होता है – 40C पर
- हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है – हाइड्रोजन आबंधन
- जल का रासायनिक सूत्र है – H2O
- पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक – क्रमश: बढ़ और घट जाएँगे
- पोटैशियम परमैंगनेट जल को – कीटाणु रहित बना देता है।
- समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है – आसवन द्वारा
- जल की स्थायी कठोरता का कारण है – कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
- एक नाभिकी रिएएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है – न्यूट्रॉन की गति को कम करना।
- भारी जल (Heavy water) में अभिप्राय है – विवाहित जल (deuterated water)
- भारी पानी वह होता है – जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका समस्थानिक ले लेता है।
- भारी जल एक प्रकार का – मन्दक है।
- कार्बन (Carbon) है एक – अधातु
- सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व है – कार्बन
- हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं – कार्बन
- पेन्सिल का लेड है – ग्रेफाइट
- नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है – ग्रेफाइट
- रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्मों की आयु का
- कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है – एनीमल चारकोल
- भूरा कोयला कहा जाता है – लिग्नाइट
- मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है – बिटुमिनस
- सामान्य किस्म का कोयला है – बिटुमिनस
- उच्च कोटि का कोयला है – एन्थ्रासाइट
- वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- कौन-सी गैस प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है – कार्बन डाइऑक्साइड
- प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है – कार्बन डाइऑक्साइड
- रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे – कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है।
- आग बुझाने में काम आने वाली गैस है – CO2
- किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है – कार्बन डाइऑक्साइड
- सूखी बर्फ क्या है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से स्पंजी तथा कोमल हो जाती है क्योंकि – उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है।
- कौन-सी गैस पौधा घर प्रभाव पर ज्यादा असर डालती है – कार्बन डाइऑक्साइड
- ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के लिए उत्तरदायी गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड