PF kaise nikale hindi Me
अगर आप कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते है तो आपको सैलरी के साथ कुछ अन्य फायदे भी दिये जाता है। उन फायदों मे आपको दिये जाने वाले मे से एक यह भी है PF जिसमे आपको अपनी सैलरी के अलावा कुछ रुपये और इस खाते मे जमा किये जाते है।
पीएफ खाते मे आपकी सैलरी के अनुसार एवं सैलरी के अतिरिक्त कुछ हिस्सा जमा उस कंपनी या कार्यालय द्वारा जमा कराया जाता है जिस कम्पनी या कार्यालय मे आप काम कर रहे है।
इस लेख मे आपको पीएफ के बारे मे बताया जा रहा है साथ ही यह भी बताया जा रहा है की आप कैसे पीएफ से पैसे ऑनलाईन निकाल सकते है। अतः आप इस लेख को अंत तक पढे ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल सके।
PF Kya Hota Hai
यह एक केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमें छोटे स्तर पर काम करने वाले लोगों को इसका लाभ दिया जाता है।
यह छोटे स्तर के कर्मचारियों के लिए है जो किसी सरकारी कार्यालय मे प्राइवेट कार्य कर रहे है एवं प्राइवेट कंपनी मे कार्य करते है।
इस के अन्दर ऐसी संस्थाएं आती है जहां 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है उस संस्थाओं मे इस योजना का लाभ कर्मचारियों को दिया जाता है।
PF Ki Full Form in Hindi
भारत मे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का पूरा नाम ‘‘भविष्य कर्मचारी निधि’’ अंग्रेजी मे “Provident Funds” है।
इसे Employee Provident Fund Organization ( EPFO ) भी कहा जाता है।
PF मे कितना रूपया जमा होता है? PF Se Poora Paisa Kaise Nikale
PF Account मे रूपया जमा करवाने के लिए भी कुछ नियम है। इसमे कर्मचारी के कुल भुगतान योग्य राशि का 12% इस फंड मे जमा किया जाता है जिसके बाद उस पर कुछ राशि ब्याज के तौर पर सरकार द्वारा भी जमा कराई जाती है।
कर्मचारियों के वेतन (बेसिक + DA) का 12 फीसदी (percent) कटता है और इतना ही, यानी 12 फीसदी (percent) आपके नियोक्ता यानि की आप जिस कंपनी, संस्था में कार्य कर रहे है उनके द्वारा आपके PF Account में जमा करवाए जाते है, जो आगे दो हिस्सों में बटता है।
नियोक्ता (employee) के द्वारा जमा किये गए 12% पैसे में से 8.33% पैसा “कर्मचारी पेंशन स्कीम” EPS (employee pension scheme) में और बचा हुआ 3.67% पैसा आपके ही EPF (employee provident fund) के खाते में जमा होते है।
PF पर कितना ब्याज दिया जाता है
वर्तमान मे जमा धनराशि पर ब्याज भी दिया जाता है जो की काफी अच्छा है एक बैंक के मुकाबले इसमें आपको आपकी जमा धन राशि पर 8.65 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता है।
PF Account Se Paise Nikalne ke Samay Kya Dhyan Rakhe
PF Account से पैसे निकालने से पहले आपको कुछ निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको भविष्य मे किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडे।
- Activate UAN - अगर आप किसी कंपनी या कार्यालय मे कार्य करते है तो आपके पास अपने PF खाते का UAN नम्बर भी होता जिसे आपको ऑनलाइन इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेट करना होगा।
- Submit KYC & Verify - UAN एक्टिवेट करने के बाद आपको एक आई.डी एवं पासवर्ड मिल जाता है जिसके बाद आपको अपने इस खाते मे अपनी kyc को पूरा करना होता है जिसमें आपको अपना आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड, नाॅमिनी की जानकारी इत्यादि को भर कर वेरीफाई करवाना होता है।
- Wait for 6 months - PF Account से पैसे निकालने के लिए आपको कम से कम 6 माह का इंतजार करना चाहिए ताकि आपको अपनी जमा राशि पर अच्छा ब्याज मिल सके, हालांकि यह जरूरी नहीं ही है की आप 6 माह तक का इंतजार करें आप चाहे तो उससे पहले भी निकाल सकते है।
PF Account Se Paise Kaise Nikale
EF Account से पैसे कैसे निकाले के लिए आप आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो कर सकते है।
- Step 1 - सर्वप्रथम आपको इस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जहां से आप आसानी से क्लेम के लिए आवेदन कर सकते है। https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Step 2 - इसके बाद आपको अपनी UAN ID व Password से लॉगिन करना होता है, जिसके बाद आपको यह मुख्य पेज पर भेज देगा।
- Step 3 - इसके बाद आपको इस पेज पर ऊपर की साइड Online Services का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको आवेदन करने का फिसर्च मिलेगा।
- Step 4 - इस ऑप्शन पर आने के बाद आपको यहां पर एक और Claim (Form-31,19,10C&10D) का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- Step 5 - इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे आपका खाता नम्बर जो Kyc के समय वेरीफाई किया हुआ है और कितना पैसा आप निकालना चाहते है उससे कुछ ज्यादा जैसे अगर आप 10,000 निकालना चाहते है तो आप इस फॉर्म मे 13,000 रुपये भरे ताकि आपको 10,000 के आसपास की राशि आपके खाते मे भेजी जाए।
- Step 6 - इसके बाद यह जानकारी सबमिट करनी होगी जिसके बाद आपको आपके आधार मे रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको इस पोर्टल मे डालकर सबमिट करना होगा।
- Step 7 - इसके बाद आपका पैसा अगले 7 दिवस मे आपके खाते मे आ जाएगा।
PF Account Ka Balance Kaise Check Kare ?
अब आपके PF Account का बैलेंस देखना भी काफी आसान हो गया है जिसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे -
- Step 1 - सर्वप्रथम आपको इसके लिए इस पेज पर आना होगा जिसका लिंक यह है https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
- Step 2 - इसके बाद आपको अपनी UAN ID व Password से लॉगिन करना होता है, जिसके बाद आपको यह मुख्य पेज पर भेज देगा।
- Step 3 - इसके अगले चरण पर आपको अपनी मेंबर आई डी का चुनाव कर के आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
UAN कैसे एक्टिव करे
UAN Activate करना इस पोर्टल पर काफी आसान है जिसे आप आसानी से कर सकते है।
- Step 1 - सर्वप्रथम आपको इस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जहां से आप आसानी से क्लेम के लिए आवेदन कर सकते है। https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Step 2 - इस पेज पर आने के बाद आपको पर UAN Activation क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको UAN Activation करने के लिए ऑप्शन देगा।
- Step 3 - इस पेज पर आने के बाद आपको अपना UAN नम्बर डाल कर Get Authorized Pin पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिससे आप अपना UAN वेरीफाई कर सकते है।
UMANG Application
भविष्य कर्मचारी निधि द्वारा एक एप्लीकेशन भी लांच की कई है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है जो की आप इस प्रकार से कर सकते है -
- Step 1 - सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- Step 2 - गूगल प्ले स्टोर पर आने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर UMANG सर्च करना होगा जिसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्लीकेशन मे आपको इस PF से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसमे आप अपने PF का बैलेंस चेक कर सकते है और इससे सम्बंधित अन्य पूरी जानकारी भी ले सकते है। इस का संचालन एप्लीकेशन सरकार द्वारा किया जाता है।
निष्कर्ष
Provident fund एक केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमें छोटे स्तर पर काम करने वाले लोगों को इसका लाभ दिया जाता है।
यह छोटे स्तर के कर्मचारियों के लिए है जो किसी सरकारी कार्यालय मे प्राइवेट कार्य कर रहे है एवं प्राइवेट कंपनी मे कार्य करते है।
इस के अन्दर ऐसी संस्थाएं आती है जहां 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है उस संस्थाओं मे इस योजना का लाभ कर्मचारियों को दिया जाता है। इस लेख मे आपने PF के बारे मे समझा व देखा।
FAQ
प्रश्न 1 - PF Account मे सैलरी पर कितना पैसा जमा होता है ?
उत्तर - कर्मचारियों के वेतन (बेसिक + DA) का 12 फीसदी (percent) कटता है और इतना ही, यानी 12 फीसदी (percent) आपके नियोक्ता यानि की आप जिस कंपनी, संस्था में कार्य कर रहे है उनके द्वारा आपके PF Account में जमा करवाए जाते है।
प्रश्न 2 - PF का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर - भारत मे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का पूरा नाम ‘‘भविष्य कर्मचारी निधि’’ अंग्रेजी मे “Provident Funds” है। इसे Employee Provident Fund Organization ( EPFO ) भी कहा जाता है।
प्रश्न 3 - PF से पैसे कैसे निकाले ?
उत्तर - PF से पैसे निकालने लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होते है जो की आपको उक्त बताया गया है।
प्रश्न 4 - PF क्या है ?
उत्तर - यह एक केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमें छोटे स्तर पर काम करने वाले लोगों को इसका लाभ दिया जाता है। यह छोटे स्तर के कर्मचारियों के लिए है जो किसी सरकारी कार्यालय मे प्राइवेट कार्य कर रहे है एवं प्राइवेट कंपनी मे कार्य करते है।
प्रश्न 5 - PF का पैसा कब निकाल सकते है ?
उत्तर - PF Account से पैसे निकालने के लिए आपको कम से कम 6 माह का इंतजार करना चाहिए ताकि आपको अपनी जमा राशि पर अच्छा ब्याज मिल सके, हालांकि यह जरूरी नहीं ही है की आप 6 माह तक का इंतजार करें आप चाहे तो उससे पहले भी निकाल सकते है।