HumSikhateHain हिंदी में जानकारी

  • Blog
  • GK
  • PDF
  • Books
  • Previous papers

Internet

किसी भी बैंक का Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare

लेखक: Adminश्रेणी: Internetप्रकाशित: July 24, 2021

कोराना बिमारी की वजह लाॅकडाउन लग गया ऐसे में अपना किसी भी बैंक का Mobile se bank balance Kaise Check Kare आज मिस्ड काॅल के जरिये बैलेंस चेक करेंगे Almost सभी बैंक का बेलेंस कैसे पता करे पूरी जानकारी हिन्दी में आप पूरे आर्टिकल को पढे तभी समझ आएगा बैंक बेलेंस चेक करने के कई सहारे तरीके यह तरीका सबसे अलग है बस मिस्ड काॅल करो SMS में बैंक बेलेंस की जानकारी मिल जाएँगी

Mobile se bank balance Kaise Check Kare 

Mobile se bank balance Kaise Check Kare

यह तरीका सभी मोबाइल में काम करता है जियो फोन से बैंक बेलेंस कैसे चेक करे SBI BOB Dena Bank Union ICICI Bank HDFC कही सहारे बैंक Missed Call Services और SMS सर्विस उपलब्ध करवाती है जिसकी मदद से आप अपने साधे मोबाइल से भी बेलेंस की जानकारी चेक कर सकते हो यह सुविधा अनपढ़ को देखकर बनायी गई लोग अपनी बेलेंस की जानकारी आसानी से चेक कर सकते है इसमे कही सहारी बैंक 3-4-5 Transaction की मिनीस्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी देती है आसानी से Mobile se bank balance Kaise Check Kare 

Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare

मोबाइल से बैंक बेलेंस चेक करने के लिए नीचे दिये जा रहे स्टेप को Follow करे मिस्ड काॅल करे जिसमे शेष राशि और मिनीस्टेटमेंट भी निकाल सकते हो इस सुविधा Toll Free Number सभी बैंक के आफिसिअल वेबसाइट लिया गया है । अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड काॅल करे अन्यथा शेष राशि नही देख पाएँगे । सभी बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर

SBI बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

SBI बैंक की बेलेंस इन्क्वायरी के लिए अपने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए SMS or Call सुविधा लेने के लिए एक SMS करना होगा उसके बाद आप बेलेंस जान सकेंगे SMS में टाइप करे REG < Space > Account Number To 09223488888 पर भेजे उदाहरण के लिए REG XXXXXXXXXXX TO 09223488888 इस तरह का मैसेज करे इन नंबर पर इस सुविधा के मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा । नीचे दिये गये है नम्बर पर काॅल करे यह काॅल रिंग बजने के बाद डिस्कनेक्ट हो जाएगी ।

  • 09223766666 - Miss Call

बङौदा बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

Bank of baroda  बैंक बेलेंस चेक करने के लिए अपने खाता में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है खाते की शेष राशि और मिनीस्टेटमेंट देखने के लिए दोनों नम्बर पर मिस्ड काॅल करे

  • 8468001111 - शेष राशि देखे
  • 8468001122 - मिनीस्टेटमेंट देखे

आईसीआईसीआई बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर

icici बैंक बेलेंस चेक करने के लिए शेष राशि और मिनीस्टेटमेंट देखने दोनों नम्बर नीचे दिये गये है उन पर मिस्ड काॅल करे रिंगटोन बजेगी और Automatically डिस्कनेक्ट हो जाएगी और शेष राशि और मिनीस्टेटमेंट के साथ SMS आएगा

  • 9594612612 - शेष राशि देखने के लिए 
  • 9594613613 - मिनीस्टेटमेंट देखने के लिए 

आरबीएल बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर

RBL बैंक बेलेंस इन्क्वायरी करने के लिए नीचे दिये गये है नम्बर पर मिस्ड काॅल करे शेष राशि के साथ SMS आएगा वहाँ पर पूरी जानकारी मिल जाएँगी

  • 18004190610

आईडीबीआई बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर

IDBI बैंक बेलेंस जानने के लिए इन नंबर पर काॅल करे और शेष राशि औ मिनीस्टेटमेंट देखने के लिए दोनों नम्बर पर मिस्ड काॅल करे Automatically डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपके पास  मैसेज आएगा

  • 18008431122 - शेष राशि 
  • 18008431133 - मिनीस्टेटमेंट 

आईडीएफसी बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

IDFC बैंक बेलेंस चेक करने के लिए इन नम्बर पर मिस्ड काॅल करे मैसेज आएगा बेलेंस की जानकारी होगी

  • 18002700720 मिस्स काॅल करे 

आन्ध्रा बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

SMS के जरिए बैंक बेलेंस इन्क्वायरी के लिए नीचे दिये गये है नम्बर पर मिस्ड काॅल करे मैसेज आएगा आप शेष राशि देख सकते हो  Mobile se bank balance Kaise Check Kare आप मोबाइल से बैंक बेलेंस चेक कर सकते हो

  • 09223011300

इलाहाबाद बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

Allahabad बैंक बेलेंस चेक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करना होगा आपका मोबाइल नंबर इस सुविधा के लिए रजिस्टर करवाना पङेगा SMS में Type करे REG < Space > Account Number To 9224150150 भेजे उदाहरण के लिए बता दू REG XXXXXXXXXXX TO 9224150150 इसके बाद नीचे दिये गये है नम्बर पर मिस्ड काॅल करे बाद शेष राशि देख पाएँगे

  • 9224150150

इंडियन ओवर सीज बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

Indian Overseas बैंक बेलेंस चेक करने के लिए इन नम्बर पर मिस्ड काॅल करे उसके बाद आप शेष राशि देख पाएँगे

  • 04442220004

इंडसंइड बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

इंडसंइड बैंक बेलेंस की इन्क्वायरी करने के लिए इन नम्बर पर मिस्ड काॅल करे

  • 18002741000

एचडीएफसी बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

HDFC बैंक बेलेंस चेक करने के लिए 18002703333 पर मिस्ड काॅल करे

  • 18002703333

एक्सिस बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

Axis बैंक बेलेंस चेक करने के लिए नीचे दिये गये है नम्बर पर मिस्ड काॅल करे आप खाता की शेष राशि और मिनीस्टेटमेंट दोनो हिन्दी और English में देख सकते हो

  • 18004195959 - शेष राशि English में 
  • 18004196969 - मिनीस्टेटमेंट English में 
  • 18004195858 - शेष राशि हिन्दी में 
  • 18004196868 - मिनीस्टेटमेंट हिन्दी में 

ओरिएंटल बैंक आॅफ कॉमर्स बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

OBC बैंक बेलेंस मिनीस्टेटमेंट और शेष राशि दोनों देख सकते हो इन दोनों नम्बर से मिस्स काॅल करे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से

  • 08067205757 - शेष राशि 
  • 08067205767 - मिनीस्टेटमेंट 

करूर वैश्य बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

करूर वैश्य बैंक का बेलेंस पता करने के लिए  नीचे दिये गये है नम्बर पर मिस्ड काॅल करे और मिनीस्टेटमेंट और शेष राशि देख सकते हो मैसेज के जरिये

  • 09266292666 - शेष राशि 
  • 09266292665 - मिनीस्टेटमेंट 

कर्नाटका बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

Karnataka बैंक बेलेंस चेक करने के लिए नीचे दिये गये है नम्बर पर मिस्ड काॅल करे तभी आप शेष राशि देख पाएँगे

  • 18004251445 - शेष राशि 
  • 18004251446 - मिनीस्टेटमेंट 

कैथोतिक सीरियन बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

8828800900 पर मिस्ड काॅल करे बाद में मैसेज आएगा वहाँ बैलेंस की जानकारी देख सकते हो

  • 88288000900

कोटक महिन्द्रा बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

बैंक बेलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए इन नम्बर पर मिस्ड काॅल करे

  • 18002740110

DCB बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबर पर मिस्ड काॅल करे

  • 7506660011 - शेष राशि 
  • 7506660022 - मिनीस्टेटमेंट 

देना बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

देना बैंक बेलेंस इन्क्वायरी करने के लिए नीचे दिये गये है नम्बर पर मिस्ड काॅल करे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज के जरिये बैलेंस का पता कर सकते हो

  • 09289356677

पंजाब नेशनल बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

PNB बैंक का बेलेंस पता करने के लिए 18001802223  पर मिस्ड काॅल करे

  • 18001802223

फेडरल बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

फेडरल बैंक का बेलेंस पता करने के लिए दोनों नम्बर पर मिस्ड काॅल करे मिनी स्टेटमेंट और शेष राशि देख सकते है

  • 8431900900 - शेष राशि 
  • 8431600600 - मिनीस्टेटमेंट 

बैंक आॅफ महाराष्ट्रा बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

महाराष्ट्रा बैंक बेलेंस इन्क्वायरी के लिए बैंक ने इस सुविधा के अगल अलग नम्बर जारी किये है इन नंबर पर मिस्ड काॅल करे

  • 18001022636

युनाइटेड बैंक आॅफ इडिया बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

युनाइटेड बैंक का बेलेंस जानने के लिए नीचे दिये गये है नम्बर पर मिस्ड काॅल करे

  • 09015431345

यूनियन बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर

ज्यादा जाने:-  Union Bank Ka Balance Kaise Check Kare     09223008586 पर मिस्ड काॅल करे यह काॅल Automatically डिस््कनेक्ट हो जाएगी बाद मैसेज में शेष रााशि दिख जाएगी

  • 09243210480

सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया बैंक बेलेंस इन्क्वायरी नंबर 

Central bank of India का बेलेंस पता करने के लिए आप इन दोनों नम्बर से मिस्स काॅल करे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जिसमें मिनीस्टेटमेंट और शेष राशि देख सकते हो

  • 9555244442 - शेष राशि 
  • 9555144441 - मिनीस्टेटमेंट

आपने क्या सीखा 

आज आपको Mobile se bank balance Kaise Check Kare इनके बारे में सभी बैंक का बेलेंस कैसे पता करे पूरी डिटेल्स में जानकारी दी है SBI, BOB, Dena, HDFC, icici आदि के बारे में SMS Service और मिस्ड काॅल सर्विस ALL Bank Balance Enquiry Number बताया है जिनकी मदद बेलेंस आसानी से चेक कर सकते हो

और पढ़ें »

LTE और VolTe क्या है और इनमे क्या अंतर है जानिए हिंदी में

लेखक: Adminश्रेणी: Internet, technologyप्रकाशित: August 29, 2020

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमरी नई पोस्ट मे। आज हम जानेगे की LTE और VOLTE क्या है होता है तथा LTE और VOLTE  में क्या फर्क होता है .

इस वक़्त पूरी दुनियाँ एक information Technology Revolution से गुजर रही है। इस वक़्त पूरी दुनियाँ में करीब 4.57 बिलियन इंटरनेट यूजर है, जिनमे से चीन में सबसे ज्यादा है। चीन में जहाँ 86 करोड़ Internet User हैं वही भारत 56 करोड़ यूजर के साथ दूसरे नंबर है। सभी बड़े देश इस वक़्त 4G Technology का उपयोग कर रहे हैं, जो कि LTE के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन LTE के अलावा भी आपने एक नाम सुना होगा VoLTE का। ये दोनों थोड़ा सा Confusion बढ़ा देते हैं कि आखिर इन दोनों में अंतर क्या है। दोनों की विशेषताएं क्या हैं। आज हम जानेंगे LTE और VoLTE के बारे। लेकिन इसके बारे में समझने से पहले कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानना जरूरी है।

LTE और VolTe क्या है
LTE और VolTe क्या है

4G क्या है? (What is 4G in Hindi)

 

हम सब सुनते हैं कि फिलहाल 4G मोबाइल चल रहे हैं, या हमारा Data Pack 4G है, लेकिन इसके बारे में समझ कम होती है।

असल मे यहां पर G का मतलब होता है Generation. सबसे पहले मोबाइल में सिर्फ Text Massgage ही कर पाते थे।

इसके बाद Technology बढ़ी और हम Multimedia Massage भी करने लग गए। इसके बाद आया 3G, जिसने हमें Internet की सुविधा प्रदान की। लेकिन यह स्पीड बहुत ज्यादा नही थी। जिसके बाद 4G Network आया।

लेकिन यहाँ पर एक दिक्कत थी। सभी Telecom Company हम सबको 4G बहुत समय से दे रही है पर सही मायने में देखें तो वो 4G नेटवर्क नही था।

क्योंकि उसकी स्पीड तय मानकों के आधार पर नही थी। वह 3.5G कहा जा सकता था,

लेकिन 4G बिलकुल भी नही था। इसके बाद एक नई Technology आई, जिसे LTE कहते हैं। LTE के आने के बाद 4G में बहुत बढ़ा बदलाव आया।

 

LTE क्या है? (What is Lte in Hindi)

LTE का पूरा मतलब है Long Term Evolution. यह सिर्फ एक Technology नही थी बल्कि 4G Speed को पाने में सबसे ज्यादा मददगार साबित हुआ। जब ITU-R ने 4G Network के लिए एक Minimum Speed तय किया तो ऐसा कोई नेटवर्क नही था, जो उस Speed को पा सके। इसलिए एक लंबे वक्त तक 4G के नाम पर लोगो को इससे कम क्षमता का Network मिलता रहा।

लेकिन आगे चलकर यह Decide किया गया कि यदि LTE टेक्नोलॉजी की मदद से 4G speed हासिल कर ली गई तो इसे भी 4G के साथ Lebel किया जाएगा।इसके बाद Network Provider ने अपने Network का Advertise 4G-LTE के तौर पर करना शुरू कर दिया। LTE का Technology का फायदा भी साफ तौर पर दिखा क्योंकि इसकी वजह से स्पीड काफी अच्छी हो गई थी। 3G और 4G के बीच का अंतर अब ज्यादा नजर आने लगा था। इसके बाद LTE-A आया, जिसने Speed को 4G के और करीब ला दिया।

 

Speed में अंतर.

अब आपके मन मे यह प्रश्न उठ रहा होगा कि क्या 4G Network और 4G-LTE नेटवर्क में कोई अंतर पता चलता है? क्या Speed के मामले में कुछ ज्यादा अंतर दिखाई देता है? तो इसका जवाब है, जब तक कि आप किसी खास जगह पर नही रहते जहाँ नेटवर्क की बिलकुल भी दिक्कत नही है।

लेकिन 3G की तुलना में LTE का अंतर साफ साफ पता चलता है। खासकर LTE-A Technology के आ जाने के बाद यह अंतर और स्पष्ट नजर आने लगा।

 

LTE की खामियां.

LTE Network के कारण स्पीड तो बढ़ गई थी लेकिन इसमे भी कुछ खामियां थी जैसे कि.

 

  • इसकी सबसे खामी थी, Network से कट जाना। यदि आप Call कर हैं तो Internet Connection खुद ही कट जाएगा, यानी Internet और Call दोनों का एक साथ उपयोग नही कर सकते।
  • पुराने Smartphone में यह Technology काम नही कर पायेगी, इसके लिए एक नया फ़ोन लेना पड़ेगा।
  • सभी जगहों पर LTE की सुविधा भी नही मिल पाती है, इसके लिए Network Provider को काफी खर्च करना पड़ेगा।
  • यह Technology 4G speed के पास तो जरूर लाती है लेकिन पूरी तरह से 4G Speed नही देती।

 

VOLTE क्या है? (What is VoLte in Hindi)

इसका पूरा नाम Voice over Long Term Evolution है, जिसने LTE की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया। LTE की सबसे बड़ी समस्या थी कि User High Speed Internet का use उस वक़्त नही कर सकते, जब Call पर हों।

लेकिन VoLTE ने इसका Solution दे दिया। इसमे आप Internet का Use और Call दोनों एक साथ कर सकते हैं।

VoLTE ने न सिर्फ वीडियो Downloading, Streaming, Uploading आदि में काफी सुधार किया लेकिन साथ मे Call की Quality को भी बहुत ज्यादा Improve किया।

Call Quality बेहतर करना.

 Smartphone में Call Quality को बहुत महत्व दिया जाता है। VoLTE ने इसमें भी काफी सुधार किया है। 4G का यह Network Calling के दौरान 2G और 3G की तुलना में 2 से 5 गुना ज्यादा Data Share करता है।

इससे Voice Quality भी काफी Improve होती है। आसान शब्दों में कहें तो इसके जरिए HD Voice Calling हो सकती है।

बेहतर connectivity.

VoLTE की खास बात यह है कि यदि आपके Phone में 4G Network नही मिल रहा है तो भी आप 2G या 3G Network के संपर्क में बने रहते हैं।

यानी कि आपका काम नही रुकेगा। लेकिन बिना VoLTE के यह Possible नही है। यदि आप 4G Network के Contact में नही है तो 2G या 3G Network भी Support नही करेगा।

अच्छी Battery Life.

बिना VoLTE के जब आपके Phone में कोई Call आएगा तो आपका Network 2G 3G में Switch हो जाएगा। फिर Call खत्म होते ही वापस 4G Network में आ जाएगा।

लेकिन VoLTE आपको 4G Network के अंदर ही रहकर Call करने की सुविधा देता है। Network Change करने के दौरान काफी Battery खर्च होती है। लेकिन VoLTE में यह Problem नही होती।

 Fast Data

 VoLTE Technology की खास बात यही है कि Calling के दौरान यह Network नही बदलता है, और 4G नेटवर्क में ही बना रहता है, जिससे यह फायदा होता है कि User 4G के दूसरे Functions को भी use कर सकता है, जैसे कि Internet.

आप उसी वक़्त Downloading कर सकते हैं, Web Browsing कर सकते हैं, बिना किसी दिक्कत के।

Wi-Fi से Connectivity

VoLTE की और खासियत यह है कि आप Wi-Fi के Contact में रहकर भी Calling कर सकते हैं। यानी कि यदि आप एक Network से दूसरे Network में चले गए तो भी Call नही कटेगा। दूसरे Network के संपर्क में आते ही आपका फ़ोन Network के Contact में आ जायेगा।

Video Calling.

 आप 4G Network में ही रहकर Video Call भी कर सकते हैं। इसकी खास बात है Quality. VoLTE Video Calling की Video और Voice दोनों की Quality को बेहतर बनाता है।

क्योंकि यह Calling के दौरान ज्यादा Data का Flow करता है, जिससे कि Connection ज्यादा बेहतर रहता है।

 

VoLTE Network की खामियाँ

 कई तरह की अच्छी सुविधाओं के बीच कुछ कमियाँ  भी है इस नेटवर्क की जैसे कि-

 

  • इसके लिए Investment की बहुत जरूरत पड़ती है। कई जगहों पर इसे Install करना संभव भी नही है। साथ मे Roaming भी एक बड़ी समस्या है।
  • VoLTE भी सिर्फ उन्ही Phones में Support करेगा जिनमे VoLTE Feature Install है। इसके बिना VoLTE का फायदा नही पा सकते।
  • HD Voice Call सिर्फ VoLTE Feature वाले Phones में हो सकता है। यदि किसी Handset में VoLTE नही है तो Call की Quality Normal ही रहेगी।

 

LTE और VoLTE में अंतर. Difference Between LTE and VoLTE.

[wptb id=9708]

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की Lte और Volte क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है।

और पढ़ें »

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Attack Movie Download
  • RTGS Full Form in Hindi RTGS फुल फार्म हिन्दी में 2021
  • YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2021? पूरी जानकारी हिन्दी में
  • SBI bank balance Enquiry, SBI Balance Checking 2021 Best Tarika
  • YouTube Studio Kya Hai? YouTube Studio Kaise Use Kare