HumSikhateHain हिंदी में जानकारी

  • Blog
  • GK
  • PDF
  • Books
  • Previous papers

Internet

LTE और VolTe क्या है और इनमे क्या अंतर है जानिए हिंदी में

लेखक: Adminश्रेणी: Internet, technologyप्रकाशित: August 29, 2020

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमरी नई पोस्ट मे। आज हम जानेगे की LTE और VOLTE क्या है होता है तथा LTE और VOLTE  में क्या फर्क होता है .

इस वक़्त पूरी दुनियाँ एक information Technology Revolution से गुजर रही है। इस वक़्त पूरी दुनियाँ में करीब 4.57 बिलियन इंटरनेट यूजर है, जिनमे से चीन में सबसे ज्यादा है। चीन में जहाँ 86 करोड़ Internet User हैं वही भारत 56 करोड़ यूजर के साथ दूसरे नंबर है। सभी बड़े देश इस वक़्त 4G Technology का उपयोग कर रहे हैं, जो कि LTE के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन LTE के अलावा भी आपने एक नाम सुना होगा VoLTE का। ये दोनों थोड़ा सा Confusion बढ़ा देते हैं कि आखिर इन दोनों में अंतर क्या है। दोनों की विशेषताएं क्या हैं। आज हम जानेंगे LTE और VoLTE के बारे। लेकिन इसके बारे में समझने से पहले कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानना जरूरी है।

LTE और VolTe क्या है
LTE और VolTe क्या है

4G क्या है? (What is 4G in Hindi)

 

हम सब सुनते हैं कि फिलहाल 4G मोबाइल चल रहे हैं, या हमारा Data Pack 4G है, लेकिन इसके बारे में समझ कम होती है।

असल मे यहां पर G का मतलब होता है Generation. सबसे पहले मोबाइल में सिर्फ Text Massgage ही कर पाते थे।

इसके बाद Technology बढ़ी और हम Multimedia Massage भी करने लग गए। इसके बाद आया 3G, जिसने हमें Internet की सुविधा प्रदान की। लेकिन यह स्पीड बहुत ज्यादा नही थी। जिसके बाद 4G Network आया।

लेकिन यहाँ पर एक दिक्कत थी। सभी Telecom Company हम सबको 4G बहुत समय से दे रही है पर सही मायने में देखें तो वो 4G नेटवर्क नही था।

क्योंकि उसकी स्पीड तय मानकों के आधार पर नही थी। वह 3.5G कहा जा सकता था,

लेकिन 4G बिलकुल भी नही था। इसके बाद एक नई Technology आई, जिसे LTE कहते हैं। LTE के आने के बाद 4G में बहुत बढ़ा बदलाव आया।

 

LTE क्या है? (What is Lte in Hindi)

LTE का पूरा मतलब है Long Term Evolution. यह सिर्फ एक Technology नही थी बल्कि 4G Speed को पाने में सबसे ज्यादा मददगार साबित हुआ। जब ITU-R ने 4G Network के लिए एक Minimum Speed तय किया तो ऐसा कोई नेटवर्क नही था, जो उस Speed को पा सके। इसलिए एक लंबे वक्त तक 4G के नाम पर लोगो को इससे कम क्षमता का Network मिलता रहा।

लेकिन आगे चलकर यह Decide किया गया कि यदि LTE टेक्नोलॉजी की मदद से 4G speed हासिल कर ली गई तो इसे भी 4G के साथ Lebel किया जाएगा।इसके बाद Network Provider ने अपने Network का Advertise 4G-LTE के तौर पर करना शुरू कर दिया। LTE का Technology का फायदा भी साफ तौर पर दिखा क्योंकि इसकी वजह से स्पीड काफी अच्छी हो गई थी। 3G और 4G के बीच का अंतर अब ज्यादा नजर आने लगा था। इसके बाद LTE-A आया, जिसने Speed को 4G के और करीब ला दिया।

 

Speed में अंतर.

अब आपके मन मे यह प्रश्न उठ रहा होगा कि क्या 4G Network और 4G-LTE नेटवर्क में कोई अंतर पता चलता है? क्या Speed के मामले में कुछ ज्यादा अंतर दिखाई देता है? तो इसका जवाब है, जब तक कि आप किसी खास जगह पर नही रहते जहाँ नेटवर्क की बिलकुल भी दिक्कत नही है।

लेकिन 3G की तुलना में LTE का अंतर साफ साफ पता चलता है। खासकर LTE-A Technology के आ जाने के बाद यह अंतर और स्पष्ट नजर आने लगा।

 

LTE की खामियां.

LTE Network के कारण स्पीड तो बढ़ गई थी लेकिन इसमे भी कुछ खामियां थी जैसे कि.

 

  • इसकी सबसे खामी थी, Network से कट जाना। यदि आप Call कर हैं तो Internet Connection खुद ही कट जाएगा, यानी Internet और Call दोनों का एक साथ उपयोग नही कर सकते।
  • पुराने Smartphone में यह Technology काम नही कर पायेगी, इसके लिए एक नया फ़ोन लेना पड़ेगा।
  • सभी जगहों पर LTE की सुविधा भी नही मिल पाती है, इसके लिए Network Provider को काफी खर्च करना पड़ेगा।
  • यह Technology 4G speed के पास तो जरूर लाती है लेकिन पूरी तरह से 4G Speed नही देती।

 

VOLTE क्या है? (What is VoLte in Hindi)

इसका पूरा नाम Voice over Long Term Evolution है, जिसने LTE की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया। LTE की सबसे बड़ी समस्या थी कि User High Speed Internet का use उस वक़्त नही कर सकते, जब Call पर हों।

लेकिन VoLTE ने इसका Solution दे दिया। इसमे आप Internet का Use और Call दोनों एक साथ कर सकते हैं।

VoLTE ने न सिर्फ वीडियो Downloading, Streaming, Uploading आदि में काफी सुधार किया लेकिन साथ मे Call की Quality को भी बहुत ज्यादा Improve किया।

Call Quality बेहतर करना.

 Smartphone में Call Quality को बहुत महत्व दिया जाता है। VoLTE ने इसमें भी काफी सुधार किया है। 4G का यह Network Calling के दौरान 2G और 3G की तुलना में 2 से 5 गुना ज्यादा Data Share करता है।

इससे Voice Quality भी काफी Improve होती है। आसान शब्दों में कहें तो इसके जरिए HD Voice Calling हो सकती है।

बेहतर connectivity.

VoLTE की खास बात यह है कि यदि आपके Phone में 4G Network नही मिल रहा है तो भी आप 2G या 3G Network के संपर्क में बने रहते हैं।

यानी कि आपका काम नही रुकेगा। लेकिन बिना VoLTE के यह Possible नही है। यदि आप 4G Network के Contact में नही है तो 2G या 3G Network भी Support नही करेगा।

अच्छी Battery Life.

बिना VoLTE के जब आपके Phone में कोई Call आएगा तो आपका Network 2G 3G में Switch हो जाएगा। फिर Call खत्म होते ही वापस 4G Network में आ जाएगा।

लेकिन VoLTE आपको 4G Network के अंदर ही रहकर Call करने की सुविधा देता है। Network Change करने के दौरान काफी Battery खर्च होती है। लेकिन VoLTE में यह Problem नही होती।

 Fast Data

 VoLTE Technology की खास बात यही है कि Calling के दौरान यह Network नही बदलता है, और 4G नेटवर्क में ही बना रहता है, जिससे यह फायदा होता है कि User 4G के दूसरे Functions को भी use कर सकता है, जैसे कि Internet.

आप उसी वक़्त Downloading कर सकते हैं, Web Browsing कर सकते हैं, बिना किसी दिक्कत के।

Wi-Fi से Connectivity

VoLTE की और खासियत यह है कि आप Wi-Fi के Contact में रहकर भी Calling कर सकते हैं। यानी कि यदि आप एक Network से दूसरे Network में चले गए तो भी Call नही कटेगा। दूसरे Network के संपर्क में आते ही आपका फ़ोन Network के Contact में आ जायेगा।

Video Calling.

 आप 4G Network में ही रहकर Video Call भी कर सकते हैं। इसकी खास बात है Quality. VoLTE Video Calling की Video और Voice दोनों की Quality को बेहतर बनाता है।

क्योंकि यह Calling के दौरान ज्यादा Data का Flow करता है, जिससे कि Connection ज्यादा बेहतर रहता है।

 

VoLTE Network की खामियाँ

 कई तरह की अच्छी सुविधाओं के बीच कुछ कमियाँ  भी है इस नेटवर्क की जैसे कि-

 

  • इसके लिए Investment की बहुत जरूरत पड़ती है। कई जगहों पर इसे Install करना संभव भी नही है। साथ मे Roaming भी एक बड़ी समस्या है।
  • VoLTE भी सिर्फ उन्ही Phones में Support करेगा जिनमे VoLTE Feature Install है। इसके बिना VoLTE का फायदा नही पा सकते।
  • HD Voice Call सिर्फ VoLTE Feature वाले Phones में हो सकता है। यदि किसी Handset में VoLTE नही है तो Call की Quality Normal ही रहेगी।

 

LTE और VoLTE में अंतर. Difference Between LTE and VoLTE.

LTE 

VoLTE 

  • LTE का पूरा नाम Long Term Evolution है

  • WhatsApp, Facebook Messenger और Skype पर Video Call करने के लिए एक external Software की जरूरत होगी

  • LTE Voice Call और Internet data Service को एक साथ Support नही करता

  • LTE में User को एक Call में Connect होने में 7 सेकंड का वक़्त लगता है

  • LTE को Airtel India ने 2012 Launch किया था।

  • LTE सिर्फ Data Service की Quality को Improve करता है 

  • VoLTE का पूरा नाम VoLTE stands for Voice over Long Term Evolution है।

  • VoLTE में सिर्फ User के नंबर की जरूरत पड़ेगी

  • VoLTE में ऐसी दिक्कत नही है।

  • VoLTE में दोनों यूजर को सिर्फ 2 सेकंड का वक़्त लगता है।

  • VoLTE को Jio India ने 2016 में Launch किया था।

  • VoLTE Data service के साथ Call की Quality भी improve करता है।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की Lte और Volte क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है।

और पढ़ें »

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Google Se Paise Kaise Kamaye 2021 Hindi me Janiye
  • Online Paisa Kamane Wala App 2021 Download | Win Paytm Cash
  • Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai Janiye Hindi Me
  • Latest New South Indian Hindi Dubbed Movies Download 2021
  • The Family Man Season 2 Web Series Download Filmywap Filmyzilla 480p 720p