HumSikhateHain हिंदी में जानकारी

  • Blog
  • GK
  • PDF
  • Books
  • Previous papers

Admin

Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai Janiye Hindi Me

लेखक: Adminश्रेणी: Latest Jobsप्रकाशित: October 14, 2020

Mobile Se Loan Kaise Le

पैसे एक ऐसी जरूरत है जो  हर किसी के जीवन का  हिस्सा है खास कर आपके ओर हमारे लिए। बिना पैसे के आप कुछ भी नही कर सकते, बिना पैसे आप कुछ नही खरीद सकते, बिना पैसे आप कही जा नही सकते, बिना पैसे आप अपनी भूख प्यास नही बुझा सकते।

पैसे जीवन की जरूरत है ओर जीवन का एक अभिन्न अंग भी। पैसो की जरूरत पूरी करने करने के लिए हम रात दिन मेहनत करते है। मजदूर पैसे कमाने के लिए मजदूरी करते है। कई बार ऐसा भी होता है की पैसो की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आपको Loan भी लेना पड सकता है।

क्या आपको पता है की आप अपने मोबाईल से भी लाॅन ले सकते है। क्या आप जानते है कि मोबाईल से Loan लेने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होती है ओर Mobile se Loan lene ke liye आपको क्या करना होता है।

अगर आप नही जानते तो इस लेख को अंत तक पढे ताकि आप समझ सके की आप मोबाईल से Loan कैसे ले सकते है।

"<yoastmark

क्यों जरूरी हैं loan?

कई बार ऐसा भी होता हैं कि हम जो कमाते हैं वो हमारे खर्चे हेतु या किसी अन्य कार्यो व जरुरत को पूरा नही करते, उस स्तिथि में loan ही एक ऐसा जरिया होता है जो हमारी इन जरुरतो को पूरी करने में हमारा सहायक बनता हैं।

Loan इसलिए भी लेना जरूरी होता हैं कि आपको कुछ फ़ाइनेंशियल मदद मिल सके। अगर आप यह चाहते है की किसी भी बैंक या फ़ाइनेंशियल कंपनी में आपकी साख बनी रहे तो एक बार loan जरूर ले और उसे समय पर वापस pay भी करे।

 

Mobile se Loan Kaie Le Sakte Hain

आज का समय डिजिटल बन गया है ओर ऐसे में कई ऐसी चीज़ें हैं जो आपके लिए एडवांस बन चुकी है ओर उन ही एडवांस चीज़ों का उपयोग आप अपनी जरूरत पूरी करने के लिए भी कर सकते हैं।

आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत हैं पैसा जिससे आप अपनी अन्य ज़रूरतों को पूरा करते हैं। क्या आप इस बात को जानते हैं कि आप मोबाइल से आसानी से loan भी ले सकते हैं? अगर आपको इसके बारे में नही पता तो हम आपको इसकी पुरी आसान प्रक्रिया बता रहे है।

इस प्रक्रिया में आपके लिए जरूरी हैं आप इस प्रोसेस को आसानी से समझे। मोबाइल से loan लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती हैं जो कि इस प्रकार है।

इस समय आप पढ़ रहे है की Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai.

मोबाइल से loan हेतु दस्तावेज

आपने अपने सोशल मीडिया पर कई ऐसी एप्लीकेशन के बारे में देखा होगा कि जो यह दावा करते हैं कि वह आपको अगले 5 मिनट में LOAN दे देंगे, उनमे से कुछ तो सही होते है ओर कुछ फ़्रॉड , जो एप्लीकेशन सही होती हैं वो आपको loan देने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ मांगती है जो इस प्रकार हैं।

  • आधार कार्ड - मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके लिए जरूरी होता हैं कि आपके पास खुद का आधार कार्ड हो और उससे भी जरूरी होता हैं कि आपके उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल एकाउंट हो ताकि आपके आधार कार्ड को वेरीफाई किया जा सके की यह वास्तव में आपका ही हैं। आधार कार्ड का उपयोग मुख्यतः आपकी पहचान के लिए होता हैं । आधार कार्ड उस वक़्त आपके साथ रखें जब आप LOAN के लिए आवेदन कर रहे हो क्योंकि आप जब भी LOAN के लिए आवेदन करते हैं तो आपको आधार कार्ड का फ्रंट ओर बैक साइड का फोटो भी अपलोड करना होता है।
  • पैन कार्ड - मोबाइल से LOAN लेने के लिए दूसरा जरूरी दस्तावेज होता हैं पैन कार्ड जिसकी आवश्यकता आपको हर उस वक़्त पड़ती हैं जब - जब आप LOAN के लिये आवेदन करते हैं। पैन कार्ड का उपयोग आपके बैंक की साख देखने के लिए काम मे लिया जाता हैं। PAN CARD से यह भी चेक किया जाता हैं की आपके पूर्व में कोई LOAN तो बकाया नही हैं या आपके नाम से बैंक से कोई क्रेडिट कार्ड तो जारी नही हो रखा है। अगर आपके पहले के कोई LOAN ACTIVE है तो आपको हो सकता है LOAN नही भी मिले। हमारे खाते में भी PAN कार्ड जुड़ा होता हैं और उससे यह भी चेक होता है की आपके नाम से कभी चेक तो बाउंस नही हुआ। पैन कार्ड से आपका बैंक का रिकॉर्ड पता चलता हैं और इससे बैंक में आपकी साख कितनी हैं उसका भी पता चलता हैं।
  • बैंक खाता - अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हैं तो इसमे सबसे जरूरी हैं बैंक खाता। बैंक खाते के 2 उपयोग होते हैं पहला इससे आपके पैसों को सेफ आप तक पहुचाया जाता हैं वही दूसरा उपयोग आपके last ट्रांसेक्शन चेक करने के लिए भी किया जाता हैं। loan के पैसों को अपने खाते में लेने के लिए केवल उसी खाते का उपयोग करे जिस खाते में आपका Pan कार्ड और आधार कार्ड जुड़ा हो क्योंकि मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए यह जरूरी होता है।
  • Address proof - मोबाइल एप्लीकेशन से जो भी कंपनी loan देती हैं वह कंपनी इस बात का ख्याल करती हैं कि वो ग्राहक जो loan ले रहा हो उसकी पूरी जानकारी इस कंपनी के पास हो। आप जब भी loan ले तो आपको उस एप्लीकेशन में जिससे एप्लीकेशन से आप loan ले रहे हो, आपका एक address प्रूफ जरूर add करे। इससे कंपनी के पास आपकी डिटेल जाएगी तो ओर आपकी एक kyc भी तैयारी हो जाएगी।
  • बैंक स्टेटमेंट - हालांकि बैंक स्टेटमेंट कोई जरूरी नही होता क्योंकि कुछ एप्लीकेशन बैंक स्टेटमेंट की मांग करती हैं ओर कुछ एप्लीकेशन नही। बैंक स्टेटमेंट का उपयोग आपकी बैंक details की जानकारी वेरीफाई करने के लिए काम मे आती हैं इसलिए कुछ आप्लिकेशन बैंक खाते के वेरिफिकेशन के लिए स्टेटमेंट की जगह बैंक पास बुक ओर cancelled cheque को भी allow करती हैं।

Ye Bhi Padhe:- चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें

Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai

आज के डिजिटल समय मे मोबाईल से लोन लेना काफी आसान हो गया है। मोबाईल से लोन लेने के लिए आप कुछ निम्न स्टेप्स को फाॅलो कर सकते है।

  • Step 1 - मोबाईल से लोन लेने के लिए जरूरी है की आपके पास एक एन्डाॅइड मोबाईल हो क्योंकि अभी तक जो भी मोबाईल एप्लीकेशन लोने देने के लिए बनी है वे ज्यादातर एन्ड्रोईट पे ही चलती है।
  • Step 2 - मोबाईल से लोन लेते समय आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की जो जरूरी दस्तावेज़ आपको ऊपर बताये गये है वो आपके साथ हो क्योंकि लोन के लिए आवेदन करते समय आपको वो सारे दस्तावेज़ अपलोड करने होते है।
  • Step 3 - जिस कम्पनी से आप लोन लेना चाहते है जैसे मान लो आप कैश बीन एप्पलीकेशन से लोन लेना चाहते है तो आपका इसकी एप्प्लीकेशन अपने फाॅन मे इंस्टाॅल करनी होगी और उस एप्प्लीकेशन पर आपको रजिस्टर करना होगा।
  • Step 4 - कम्पनी की एप्पलीकेशन को इंस्टाॅल करने के बाद आपके उस एप्पलीकेशल मे जो भी जानकारियाँ मांगी जाये वह भरनी होगी। इसके बाद आप लोन के पैसा अपने बैंक मे मंगवा सकते है।

 

Mobile Se Loan Lene Wale Apps

वैसे तो बाजार मे कई ऐसी एप्प्लीकेशन उपलब्ध है जो यह दावा करती है वह आपको अगले 5 मिन्ट मे लोन दे देगी। आपको इन एप्प्लीकेशन मे से चुनाव करना होगा की आप किस एप्प्लीकेशन से लोन लेंगे।

एप्प्लीकेशन का चुनाव करने के लिए आपको कुछ ऐसी बातो का ध्यान रखना हो आपके लिए सही हो, इनके बारे मे हम आपको आगे बता रहे है।

एक सही एप्पलीकेशन का चुनाव करने के कुछ जरूरी फैक्टर

  • कम्पनी की साख - जिस भी एप्पलीकेशन का आप चुनाव करे उसके लिए जरूरी है की आप उस एप्पलीकेशन व इससे जुडी कम्पनी की मार्केट वैल्यू की जांच कर ले वही यह भी देखना जरूरी होती क्या व कम्पनी विश्वास करने लायक है। विश्वास इसलिए जरूरी है क्योंकि आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ इन्हें देते वो भी बिना किसी पहचान के तो इतना तो जानना जरूरी है की वह कम्पनी आपको लोन तो देती है पर क्या व आपके डाॅक्यूमेंट को सेफ रखेगी।
  • लोन का समय - जिस भी कम्पनी से आप लोन ले तो यह जरूर देख ले की वह कम्पनी आपको कितने समय मे के लिए लोन दे रही है क्योंकि बाजार मे कुछ ऐसी लोन एप्पलीकेशन है जो आपको सिर्फ 15 दिवस के लिए लोन देती है वही कुछ एप्पलीकेशन ऐसी भी है जो आपको 3-4 महीने के लिए लाॅन देती है। तैन्योर बेहद जरूरी होता की आप कितने समय मे के लिए लोन लेने है।
  • ब्याज की दर - जिस भी कम्पनी से आप लोन ले तो वो कम्पनी या एप्पलीकेशन आपको कितने समय के लिए लाॅन दे रही है इस बात का भी ख्याल रखें क्योंकि लोन लेते समय आप जो राशि लेते है उसमे ब्याज की दर उतनी ही हो जितना आप वापस भरते समय आसानी से भर सकते है। ब्याज की दर से यह भी काफी हद तक आपकी सिविल स्काॅर पर भी फर्क पडता है।

 

एप्पलीकेशन जो आपको लाॅन देती है। 

बाजार मे बहुत सी एप्प्लीकेशन है जो आपको लाॅन देने के लिए क्लेम करती है पर उनमे से आप किस कम्पनी का चुनाव करे ताकि आपके लिए सही है तो हम आपको कुछ एप्पलीकेशन बता रहे है तो आपको लाॅन देती है।

  • Mobikwik - इस एप्लीकेशन को हम presonaly आपको recommand करते है क्योंकि यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर हैं । यह एप्लीकेशन आपको 15,000 से 5,00,000 तक का लोन देती हैं वो भी 2-2.5% तक के महीना ब्याज दर पर। paytm के बाद यह एप्लीकेशन सबसे जानीमानी कंपनी हैं।
  • Creditbee - यह एप्लीकेशन भी काफी पॉपुलर है। इस एप्लीकेशन को हम हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रख रहे है । यह एप्लीकेशन काफी अच्छी है। इस एप्लीकेशन के जरिये आपको 1500 से 1,00,000 तक का loan मिल जाता हैं भी सस्ती ब्याज दर पर। creditbee एप्लीकेशन में आपको ब्याज के तौर पर 15%-25% सालाना तक मूलधन के साथ भरना पड़ता हैं। इस एप्लीकेशन का मुख्यालय बंगलोर में है।
  • Cashbean - cashbean एप्लीकेशन को हम तीसरे नंबर पर रखते हैं इसका कारण यह है कि यह आपको loan तक देती है पर आपसे ब्याज थोड़ा ज्यादा वसूल करती हैं। यह एप्लीकेशन आपसे ब्याज के तौर पर 25% तक सालाना मूलधन के साथ वसूल करती हैं। cashbean application का कस्टमर सपोर्ट काफी फ़ास्ट हैं अगर आपको कोई query हैं तो आप सीधे इनसे फ़ोन के जरिये संपर्क कर सकते हैं।
  • Branch - अगर आपको एक छोटी राशि की जरूरत है तो आप आसानी से इस एप्लीकेशन से ले सकते है। यह एप्लीकेशन आपको 2 महीने के लिए 5000-1,00,000 तक का लोन देती हैं। अगर आप छोटे व्यापारी या स्टूडेंट हैं तो आपके लिए एक अच्छी एप्लीकेशन हैं। यह एप्लीकेशन आपसे काफी सस्ती ब्याज दर लेती हैं । यह एप्लीकेशन आपसे 10% तक का सालाना ब्याज लेती हैं।
  • Mpokket - यह एप्लीकेशन काफी शानदार हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके लिए काफी अच्छी एप्लीकेशन हैं। यह एप्लिकेशन आपको 1000 - 25,000 तक या उससे ज्यादा का लोन देती हैं। अगर आपकी 1000-5000 तक का लोन लेना हैं तो यह application आपको 3 महीने या उससे ज्यादा समय के लिए देती हैं। इस एप्लीकेशन का ब्याज दर भी काफी सस्ता हैं। स्टूडेंट के लिए यह एप्लीकेशन काफी अच्छा हैं।
  • Paytm for business - अगर आप एक छोटे व्यापारी हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छी एप्लीकेशन हैं। इस एप्लीकेशन से LOAN लेने के लिए यह जरूरी हैं कि आप PAYTM FOR BUSINESS एप्लीकेशन का उपयोग करे और जितना हो सकते अलग अलग नंबर से पेमेंट ACCEPT करे। यह PAYTM की एप्लीकेशन हैं इसपे आप आंख मींच के भरोसा कर सकते हैं।
  • Bajaj finance - बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपको बजाज का कार्ड बनवाने पड़ता है। अगर आपको बजाज फाइनेंस से loan लेना हैं तो आपको पहली बार बजाज के कार्ड से कोई भी सामान खरीदना होगा वो ही EMI पर ओर उसके बाद अगर आप समय पर सारी इन्सटॉलमेंट समय पर PAY कर देते हैं तो आपको बजाज खुद LOAN देती हैं।

नोट - जो भी एप्लीकेशन ऊपर बताई गई हैं वो सब हमने अपने व्यक्तिगत रिसर्च के आधार पर बताई हैं और इस एप्लीकेशन में जो भी इंटरेस्ट रेट बताई है वो भी रिसर्च के आधार पर ही बताई है । आपसे अनुरोध हैं कि आप इन एप्लीकेशन का उपयोग करने से पहले अपने स्तर पर रिसर्च जरूर कर ले। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं।

 

मोबाइल एप्लीकेशन से loan लेने के लाभ 

अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो इससे आपको क्या फायदे होंगे इनके बारे में भी एक बार जरूर देख ले।

  • कम डॉक्यूमेंट - अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन से loan लेते हैं तो इसमे सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि इसके लिए कम डॉक्यूमेंट लगते हैं। अगर आप किसी बैंक से डायरेक्ट loan लेते हैं आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ते हैं वही आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन से loan लेते हैम तो आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट जमा करवाने की आवश्यकता होती हैं।
  • Fast approval - बैंक से अगर आप loan लेते हैं आपको loan लेने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं वही अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते हैं आपको loan की राशि हाथों-हाथ मिल जाती हैं।
  • Commission free - मोबाइल एप्लीकेशन से अगर आप loan लेते हैं आपको कोई commission नही देना पड़ता हैं वही अगर आप बैंक से loan लेते है तो आपको हो सकता हैं कुछ राशि कमीशन के तौर पर देनी पड़ जाए।
  • फास्ट कस्टमर स्पोर्ट - अगर आप किसी एप्पलीकेशन से लोन लेते है तो आपको इस बात का एडवासंटेज मिलता है कि आपको इन कम्पनी की तरफ से अच्छा कस्टर स्पोर्ट मिलता है।

Mobile Se Loan Lene Se Nukasan

अगर आप Mobile Se Loan Kaise Liya Jata Hai तो आपको यह भी जानना जरूरी है की मोबाईल से लोन से कुछ घाटे भी हो सकते है जिससे आपकी सिबिल प्रोफाईल पर भी असर पडता है।

  • ज्यादा ब्याज दर - अगर आप मोबाईल एप्पलीकेशन से लोन लेते है तो आपको इस बात का जरूर ध्यान होना चाहिए की इस तरह की कम्पनीयां आपसे लोन पर ज्यादा ब्याज लेती है। उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो आप किसी कम्पनी से 1 महिने के 5000 रू 25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लेते है तो आप ही सोचिये की आपको कितना ज्यादा ब्याज दर देना पड रहा है।
  • हाई रिस्क - मोबाईल एप्पलीकेशन से लोन लेने मे रिस्क भी काफी ज्यादा है क्योंकि इसमे आपको बिना किसी भी पहचान के लोन दिया जाता है तो अगर आप उस लोन को समय पर पे नही कर पाते है तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। इसमे जितनी पेन्लटी लगती है उतनी ही आपकी सिबिल खराब होती है।
  • कम राशि - मोबाईल एप्पलीकेशन से आप जितना लोन लेना चाहते है तो हो सकता है आपको उतना लोन उस समय वह कम्पनी न दे क्योंकि यह कम्पनीया आपको शुरूआत मे कम पैसो का लोन देती है।
  • कम समय सीमा - मोबाईल एप्पलीकेशन से लोन लेते है तो यह कम्पनीयां आपको शुरूआत मे कम समय के लिए लोन देती है। यह कम्पनीयां आपको शुरूआत मे 15 दिवस के लिए लोन देती है ओर कुछ कम्पनीयां आपको शुरूआत मे 30 दिन के लिए लोन देती है।
  • EMI चूक गये तो धमकी भरे काॅल - आप अगर इन कंपनियों से लोने लेते है तो ओर गलती से आप इनकी एक भी ईएमआई चूक गयो तो यह आपको धमकी भरे काॅल करते है वही आपको यह सोशल मिडिया पर बदनाम करने की भी कोशिश करते है। मेरा ऐसा मनना है यह पूरी तरह से गलत।

आपने लोन के एप्प्लाई किया पर रिजेक्ट क्यों हुआ

कई बार ऐसा होता है की आप इन कम्पनीयो से या इन एप्पलीकेशन से लोन लेने की कोशिश करते है पर आपको लोन क्या नही मिलता इसके कुछ कारण है जो आपको समझने चाहिएं क्योंकि यह फैक्टर ही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री तय करते है।

  • क्रेडिट हिस्ट्री - आप अगर लोन के लिए एप्पलाई करते है ओर अगर आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है तो उसका सबसे बडा कारण है आपकी क्रेडिट हिस्ट्री। आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जितनी कमजोर होगी उतना की आपका लोन कम होगा।
  • पुराना लोन - अगर आपने पहले कही से लोन ले रखा है तो हो सकता है आपको इस कारण से नया लोन नही मिलेख् इसलिए आपको यह सलाह देते की आप जब भी नया लोन ले तो पूराना लोन जरूर क्लियर कर दें।
  • लो बैंक रिकार्ड - अगर आपके एक से अधिक बैंक मे खाते है तो आप इस बात का जरूर ख्याल रखें की आप उन बैंकों मे रैग्यूलर बैलेस जरूर रखें क्योंकि अगर आपके मिनिमम बैंलेंस का चार्ज कटता है तो इसका नुकसान  आपको ही होगा।

 

निष्कर्ष 

आज के डिजिटल समय मे बाजार मे कई ऐसी कम्पनीयां है जो आपको सिर्फ आधार कार्ड व पैन कार्ड के आधार ही लोन देती है। आप इस बात का जरूर ख्याल रखें की अगर आपको ज्यादा जरूरत है तो ही आप इन एप्पलीकेशन से लाॅन ले।

 

FAQ

प्रश्न - क्या मै मोबाईल से लोन ले सकता हूँ ? 

उत्तर - अगर आप भी मोबाईल से लोन लेने की सोच रहे है तो आपको इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है की आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ओर आपके पास खुद का पैन कार्ड होना चाहिए ओर आधार कार्ड भी ।

 

प्रश्न - मोबाईल से लोन लेना कितना सही है ?

उत्तर - मोबाईल से लोन लेने के रिव्यू देखे तो यह एक हद तक को सैफ ही है पर कुछ चीजे है जो इसके रिस्की बनाती है उनमे से एक है कम्पनी का Behavier , अगर आप एक भी लोन की

इंस्टाॅलमेंट चूक गये तो यह आपको धमकी भरे काॅल करते है।

 

प्रश्न - क्या मै दो कम्पनी से एक साथ लोन ले सकता हूँ ? 

उत्तर - अगर आप एक से ज्यादा कम्पनी से लोन लेने की सोच रहे है तो इसका जवाब है हा। आप एक से अधिक कम्पनी से भी लोन ले सकते है पर इसका एक उल्टा असर कही न कही आपकी सिविल पर भी पडता है।

 

प्रश्न - क्या मै बिना आधार कार्ड व बिना पैन कार्ड के मोबाईल से लोन ले सकता हूँ ?

उत्तर - अगर आप बिना पैन कार्ड व बिना आधार कार्ड के मोबाईल एप्पलीकेशन से लोन लेना चाहते है तो आपको बता दे की मोबाईल से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड व आधार कार्ड होना जरूरी होता है।

 

दोस्तों अगर आपको भी मोबाइल से लोन कैसे लेते है इस से संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतियेगा , हम आपकी हरसंभव सहायता करने के लिए तैयार है।

और पढ़ें »

Latest New South Indian Hindi Dubbed Movies Download 2021

लेखक: Adminश्रेणी: Entertainmentप्रकाशित: October 13, 2020

दोस्तों आज हम बात करेंगे New South Indian Hindi Dubbed Movies Download 2021 के बारे में। इस आर्टिकल में आपको साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवीज डाउनलोड करने के बारे बताया जायेगा तो अंत तक हमारे साथ बने रहिये ।

2020-2021 में जो भी साथ की मूवीज हिंदी में Dubbed हुई है हम आपको उन सभी के बारे में विस्तार से बतायेगे तथा यह भी बतायेगे की आपको इन मूवीज को डाउनलोड कैसे करना है।

आजकल जब भी नई मूवीज रिलीज़ होती है तो उसे फ्री में देखने के लिए लोग गूगल का सहारा लेते है पर उनको निराशा तब हाथ लगती है जब उन्हें मूवीज के डाउनलोड लिंक नहीं मिल पाते इसलिए हम इस लेख में जानेगे की Latest South Indian Hindi Dubbed Movies Download कैसे और कहा से करना है।

चलिए पहले 2021 की बेस्ट मूवी के बारे में जान लेते है।

Latest South Hindi Dubbed Movies Download 2021
Latest South Hindi Dubbed Movies Download 2021

KGF Chapter 2 (2021) South Hindi Dubbed Full Movie Download

यह मूवी  21 Jan 2021 को रिलीज़ हुई है। यह KGF Movie का 2nd Part है जिसे Prashanth नील द्वारा निर्देशित किया गया है। इस मूवी का पहला part काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ है इसी को देखकर लोग इस दूसरे part का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। दोस्तों यह मूवी मुख्या रूप से कन्नड़ भाषा में रिलीज़ की गयी है परन्तु साथ ही साथ इस मूवी को हिंदी में भी Dubbed किया गया है।

इस मूवी को Vijay किरगंदुर और Karthik गौड़ा ने Produed किया है तथा Ravi Basrur Vishwajeet Jaykar म्यूजिक ने दिया है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार Sanjay Dutt, Yash, Raveena Tandon है ।

KGF Chapter 2 (2021) South Hindi Dubbed
KGF Chapter 2 (2021) South Hindi Dubbed Download
 Movie Name   KGF Chapter 2
 Genre   Action, Drama
 Release Date   21 Jan 2021
 Director   Prashanth Neel

इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक्स को क्लिक करे।

RRR (2021) Roudram Ranam Rudhiram South Hindi Dubbed Download

RRR तेलगु भाषा में आने वाली कन्नड़ फिल्म है जिसे ने S. S. Rajamouli निर्देशित किया है। यह एक Action or Drama Genre मूवी है N. T. Rama Rao Jr. Ram Charan और Alia Bhatt ने मुख्या भूमिका अदा की है। इस फिल्म में भारत के मशहूर स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की एक काल्पनिक कहानी है जिन्होंने ने 1947 से पहले अंग्रेजो और हैदराबाद की निजामों के खिलाफ युद्ध किये।
यह मूवी 8 January 2021 को रिलीज़ की गयी है इस फिल्म को कन्नड़ भाषा के आलावा हिंदी, तमिल और तेलगु में भी रिलीज़ किया गया है।
इस फिल्म को ने किया है तथा म्यूजिक ने दिया है। इस मूवी के बैनर तले रिलीज़ किया गया है।

RRR (2021) Roudram Ranam Rudhiram Hindi Dubbed
RRR (2021) Roudram Ranam Rudhiram Hindi Dubbed
 Movie Name   RRR (2021)
 Genre   Action, Drama
 Release Date   08 Jan 2021
 Director   S. S. Rajamouli

इस South Indian Hindi Dubbed Movies Download करने के लिए निचे दिए गए लिंक्स को क्लिक करे।

Pushpa (2021) Full Movie Download in Hindi Dubbed

पुष्पा २०२१ में रिलीज़ होने वाली तीसरी बड़ी फिल्म है जिसे सुकुमार द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। यह एक तेलुगु मूवी है जिसमे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई है और अन्य कलाकरो में प्रकाश राज और जगपति बाबू ने भी अहम किरदार अदा किये है।

यह एक Action Or Thriller Genre वाली मूवी है जो 14Feb 2021 को रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म को Produced Y. Naveen ने किया है तथा म्यूजिक Devi Sri Prasad ने दिया है। यह मूवी कन्नड़ भाषा के साथ साथ तमिल,तेलुगु,हिंदी और मलयालम में भी रिलीज़ की जाएगी। Muttamsetty Media द्वारा इस मूवी को बनाया जा रहा है।

इस मूवी की कहानी सैंडर्स तस्करी पर आधारित है।

Pushpa (2021) Full Movie Download in Hindi
Pushpa (2021) Full Movie Download in Hindi

 

 Movie Name   Pushpa (2021)
 Genre   Action, Thriller
 Release Date   14 Feb 2021
 Director   Sukumar

इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक्स को क्लिक करे।

Ye Bi Dekhe:- The Family Man Season 2 Web Series Download Filmywap Filmyzilla 480p 720p

PSPK 27 (2021) Hindi Dubbed Movie Download

पीएसपीके 27 एक periodic ड्रामा फिल्म है, जिसे Radha Krishna जगारलामुडी द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म के मुख्या कलाकारों में पवन कल्याण और प्रज्ञा जायसवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं जबकि एम केरावनी ने इस मूवी में अपना संगीत प्रदान दिया है। इस फिल्म की अन्य जानकारिया समय के अनुसार यहाँ पर अपडेट कर दी जाएगी

PSPK 27 (2021) Hindi Dubbed Movie Download
PSPK 27 (2021) Hindi Dubbed Movie Download
 Movie Name   PSPK 27 (2021)
 Genre   periodic
 Release Date   11 March 2021
 Director   Radha Krishna

इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक्स को क्लिक करे।

Cobra (2021) Movie Hindi Dubbed Download

कोबरा एक भारतीय तमिल-भाषा की थ्रिलर फिल्म है जिसे और द्वारा निर्देशित किया गया है। यह मूवी सेवेन स्क्रीन स्टूडियो के बैनर तले बनायीं  गयी है जिसमे विक्रम, श्रीनिधि शेट्टी, मिया और इरफान पठान ने अहम किरदार अदा किये है।

इस फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान द्वारा दिया गया जबकि हरीश कन्नन द्वारा की गयी है। यह एक तमिल भाषा की मूवी है जिसे हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है।

Cobra (2021) Movie Hindi Dubbed Download
Cobra (2021) Movie Hindi Dubbed Download
 Movie Name   Kobra (2021)
 Genre   Thriller
 Release Date   2021
 Director   R. Ajay Gnanamuthu

इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक्स को क्लिक करे।

Major (2021) South Movie Hindi Dubbed Download

Major तेलगु भाषा में आने वाली 2021 की सबसे अच्छी मूवी में से एक है जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज़ किया गया है। यह एक biopic फिल्म है जिसमे Adivi Sesh, Sobhita Dhulipala और Saiee Manjrekar ने मुख्या किरदार अदा किया है। यह मूवी Sashi Kiran Tikka
द्वारा निर्देशित की गयी है जबकि इस मूवी में Production Sony Pictures द्वारा किया गया है।

इस मूवी की कहानी की बात करे तो यह मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई पर २००८ में हुए आंतकवादी हमले में करवाई करते समय शहीद हुए थे। इस साहसी कार्य के लिए उन्हें 26 जनवरी 2009 को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

Major (2021) South Movie Hindi Dubbed Download
Major (2021) South Movie Hindi Dubbed Download
 Movie Name   Major (2021)
 Genre   Thriller
 Release Date   2021
 Director   Sashi Kiran Tikka

इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक्स को क्लिक करे।

Rocketry: The Nambi Effect (2021) South Hindi Dubbed Full Movie Filmyzilla

Rocketry: The Nambi Effect (2021) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के एक पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित एक Biopic फिल्म है जिसे माधवन द्वारा निर्देशित किया गया है। नंबी नारायणन पर जासूसी का आरोप लगाया था , इसी आधार पर इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
इस फिल्म में ने Madhavan और  Simran अहम किरदार अदा किये है जबकि म्यूजिक Sam C. S. ने दिया है। इस फिल्म को Varghese Moolan Pictures द्वारा निर्मित किया गया है। यह मूवी हिंदी इंग्लिश और तमिल भाषा में रिलीज़ की गयी है।

इस मूवी की स्टोरी इसरो के वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन के आधार पर है जिन्हे जासूसी के आरोप लगा कर गिरफ्तार कर लिया गया था। इनका मामला अभी भी अदालत में चल रहा है बाकी की कहानी के लिए आपको इस फिल्म को देखना पड़ेगा।

 Movie Name   Rocketry: The Nambi Effect (2021) (2021)
 Genre   Biopic
 Release Date   2021
 Director   Madhavan

इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक्स को क्लिक करे।

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ कर आपको केसा लगा हमें कमैंट्स में जरूर बतियेगा और अगर आपको New South Indian Hindi Dubbed Movies 2021 Download करने पर कोई भी प्रॉब्लम आ रहे है तो वो भी बताइयेगा।

और पढ़ें »

The Family Man Season 2 Web Series Download Filmywap Filmyzilla 480p 720p

लेखक: Adminश्रेणी: Entertainment, Latest Jobs, Movies Reviewप्रकाशित: October 12, 2020

The Family Man Season 2 Web Series Download
The Family Man Season 2 Web Series Download Filmyzilla

The Family Man Season 2 All Episode Web Series Download 720p 480p??

आने कुछ समय मे नई - नई वैब सीरीज आने वाली है ओर यह सारी सारी वेब सीरीज़ online प्लेटफार्म जैसे desiny hostar, amazon prime etc पर ही लांच होती है।

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से amazon prime पर आने वाली एक नई web series के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में कहा जा रहा है की यह वेब सीरीज़ काफी धांसू ओर कमाल धमाल होने वाली हैं।

इस वेब सीरीज़ का नाम "दी फैमेली मेन 2" हैं जो Raaj एंड DK दुवारा निर्देशित की गई हैं। "दी फैमली मेन 1" के खत्म होते ही आपके मन मे यह सवाल तो जरूर आया होगा की इस वेब सीरीज़ के अगले पार्ट में क्या होगा।

तो आप इस लेख को अंत पढ़े ताकि आपको जानकारी मिल सके कि "दी फैमली मेन 2" की स्टोरी क्या हैं।

The Family Man Season 2 Web Series Download Cast   

  • दी फैमली मेन सीज़न 2 के डायरेक्टर ओर casting एक्टर्स
  • दी फैमली में सीज़न 2 के डायरेक्टर  - डीके एंड राज।
  • राइटर  - rk and dk , सुमन कुमार ओर डॉयलोग्स सुमित आरोड़ा।
  • प्रमुख कास्ट- मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शमनाथ एक्केनई, शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, किशोर कुमार, शरद केलकर, गुल पंग, श्रेया, संदीप किशन इतियादी।
  • म्यूजिक - केतन सोढा
  • व्यवस्थापक - Raaj & D.K
  • टोटल सीज़न - 2 (Two)
  • टोटल पार्ट - 20 ( पहले सीज़न में ओर 10 दूसरे सीजन में 10 )
  • प्रोडूक्टर - राज निधिमोरु, कृष्णा dk
  • सीनेमाटोग्राफी - अजीम मूलन, निगम बोमजान।
  • एडिटर्स - सुमीत कोटिन।

 

यह वेब सीरीज कितनी भाषाओं में उपलब्ध है :-

 

हम आपको बता देना चाहते हैं , इस वेब सीरीज का लाभ हम 2 भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं।

  • हिंदी
  • तेलुगू

 

दी फैमली मेन सीजन 1 की शुरुआत कैसे हुई :-

दी फैमेली मैन की शुरूआत होती है श्रीकांत तिवारी के साथ जो की नेशनल इंटेलिजंट ऐजेन्सी के एक स्पेशल डिवीजन टास्क मे करता है। टास्क का मतलब है टेरेरिस्ट अटैक को होने से पहले रोकना।

श्रीकांत ओर तलपडे टास्क के सबसे सीनियर एनालिस्ट है। बाॅलीवुड के जाने माने एक्टर मनोज वाजपेयी इस वैब सीरिज मे अपना लीड रोल निभाते है।

दी फैमिली मैन वैब सीरिज की सबसे खास बात यह है की इस वैब सीरिज का देशभक्ति, ड्राम, काॅमेडी से दूर दूर तक कोई रिशता नही है। इस वैब सीरिज की एक ओर बात यह है की इसमे रोजाना आने वाली खबरो को आप इस वैब सीरिज मे देख सकते है।

इस वैब सीरीज के प्रथम भाग मे यह भी दिखाया गया है की एक नेता जो की जातिय दंगे भडकाने के लिए लोगो को उकसाते है तो उसकी यह खबर लोगो के बीच लीक हो जाती है।

दिल्ली की एक कैमिकल फैक्ट्री मे से गैस लीक हो जाती है ओर उस वजह से वहा के आसपास के ऐरिया मे उस गैस का असर काफी हद तक रहता है जिस वजह से कई लोगो की मृत्यु भी हो जाती है।

इस वैब सीरिज के First Season के अन्तिम दौर मे यह बात संस्पेश मे है की क्या दिल्ली बच जायेगी तो उसका जवाब है हा! पर आगे क्या होगा इसके लिए आपको इस वैब सीरिज का अगला सीजन देखना होगा।

Ye Bhi Padhe:- Bang Bang ALT Balaji Web Series (Faisal Shaikh) Download

The Family Man Season 2 Web Series में क्या हो सकता है?

हमारे इन लेख के माध्यम से "दी फैमली मेन 2" की स्टोरी के बारे में बताएंगे की यह वेब सीरीज़ कब OTT प्लेटफार्म पर आने वाली हैं और आप इसे कैसे देख सकते हैं।

 

दी फैमली मेन 2 की स्टोरी में क्या हो सकता है इसके बारे में बताए तो आपको बता दे दी इस वेब सीरीज़ का पहला सीज़न काफी suspense के साथ खत्म हुआ था।

इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न में हमे देखने को मिला था कि cemical factory में जहरीली गैस लीक होने की वजह से पूरे दिल्ली शहर के फैल रही थी वही इस बात का भी सस्पेंस था कि क्या दिल्ली बच पाएगी?

क्या दिल्ली बच पाएगी?

पहले सीज़न के अंत मे केमिकल फैक्टिरी से लीक हुई गड आखिर बंद हो जाती हैं और दिल्ली बच जाती हैं।

इस वेब सीरीज़ के दूसरे पार्ट में यह हो सकता हैं - पहले पार्ट के अंत मे हमने देखा कि आखिर दिल्ली तो बच गई लेकिन मुसीबत अभी टली नही है क्योंकि पार्ट 1 के अंत मे देखा गया हैं साजिद ओर समीर अभी भी जिंदा हैं।

इस वेब सीरीज़ के मुताबित यह दोनों हिंदुस्तान को खत्म करने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकते हैं।

ओर ऐसा भी हो सकता हैं कि वो फिर से कुछ बड़ा जरूर करेंगे ओर इससे कैसे बचा जाएगा इसी पर based होगा The Family Men का Season 2 ।

The Family Man Season 2 Download Mp4Moviez

Name  The Family Man 2
Genre  Action, Comedy, Drama
Cast Manoj Bajpayee, Sharib Hashmi
Episode  11

साथ ही यह सीज़न 2 श्रीकांत ( मनोज बाजपेयी ) के लिए काफी मुसीबते लाने वाला हैं क्योंकि करीम के पास जो कैमरा था वो करीम की गर्लफ्रैंड को मिल चुका हैं और उसमें रिकार्डेड वीडियो से यह साफ होता हैं कि करीम आतंकवादी नही था , साथ ही इस क्लिप में श्रीकांत भी गन ( बन्दूक ) के साथ साफ नजर आता हैं।

जाहिर सी बात है कि करीम की गर्लफ्रैंड उस वीडियो को मीडिया में भेजेगी ओर इस बात पर बवाल उठेगा जिसके बाद श्रीकांत की नोकरी छीन सकती हैं और टास्क पर भी ताला लग सकता हैं।

इस वेब सीरीज़ के अगले सीज़न में श्रीकांत के लिए मुसीबते कम होने का नाम नही लेगी । करीम की वीडियो वायरल होने के बाद शायद श्रीकांत को नोकरी से भी हाथ धोना पड़े।

दी फैमिली मैन का दूसरा सीजन कब रिलीज होगा

दी फेमिली मैन का प्रथम सीजन नवम्बर 2019 मे आया था जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था। लोगो ने इस वैब सीरिज को काफी प्यार दिया था। ऐसा कहा जाता है की इस वैब सीरिज पर काफी काॅन्ट्रंवर्सी भी हुई थी।

इस वैब सीरिज का दूसरा सीजन नवम्बर 2020 तक आने की सम्भावना है। ऐसा बताया जा रहा है की इस वैब सीरिज के पहले सीजन मे जो भी सस्पेंश थे वो दूसरे सीजन मे दूर हो जायेंगे।

दी फेमिली मैन को कहा देख सकते है। 

दी फैमिली मैन सीजन 2 इस वैब सीरीज को ओ.टी.टी प्लेटफाॅर्म अम्मेजन प्राईप पर रिलीज किया जा सकेगा।

 

निष्कर्ष (The Family man web Series download HD Mp4moviez)

इस वेब सीरीज़ में मनोज वाजपेयी ने अपना लीड रोल निभाया हैं जिसने वह TASK special अनालीसिस्ट के तौर पर काम करते हैं। आप सी वेब सीरीज़ को OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम रिलीस किया जाएगा।

 

FAQ

प्रश्न - दी फैमिली मैन का दूसरा सीजन कब आयेगा?

उत्तर - दी फैमिली मैन का दूसरा सीजन इस साल के नवम्बर महिने के अन्तिम सप्ताह मे आने की सम्भावना है जिसके बाद आप इसको OTT प्लेटफाॅर्म पर देख सकते है।

 

प्रश्न - दी फैमिली मैन का दूसरा कहा से देख सकेंगे? 

उत्तर - इस वैब सीरिज को OTT प्लेटफाॅर्म पर आसानी से देख सकते है। OTT प्लेटफाॅर्म अमेजन प्राईम पर आप इसे रिलीज होने के बाद आसानी से देख सकेंगे।

 

प्रश्न -  दी फैमिली मैन के सीजन 2 को देखने के लिए क्या चार्ज देना होगा?

उत्तर - दी फैमिली मैन के सीजन 2 को OTT प्लेटफाॅर्म Amazon prime पर रिलीज किया जायेगा जिसे आप उस एप्प्लीकेशन पर निश्चित चार्जेस देकर देख सकते है।

 

और पढ़ें »

Bang Bang ALT Balaji Web Series (Faisal Shaikh) Download

लेखक: Adminश्रेणी: Entertainment, Movies Reviewप्रकाशित: October 7, 2020

स्वागत है आपका एक फिर से हमारी नई पोस्ट में। दोस्तों आप टिकटोक स्टार फाइसु को तो जानते ही होंगे। अगर हां तो आज हम उनकी पहली वेब सीरीज बंग बंग के बारे में जानकारी देने जा रहे है। अगर आपको Bang Bang ALT Balaji Web Series Download करना है तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा ।

Bang Bang ALT Balaji Web Series (Faisal Shaikh) Download
Bang Bang ALT Balaji Web Series (Faisal Shaikh) Download

Bang Bang ALT Balaji Web Series Info

इस वेब सीरीज को ALT Balaji और zee5 पलटफोर्म पर रिलीज़ किया गया है। bang bang वेब सीरीज में आपको नई चेहरे देखने को मिलेंगे जिसमे से एक Faisal Shaikh है। यह एक थ्रिलर एंड क्राइम genre web series है जिसे दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Story Of Bang Bang Web Series Download Filmywap

इस वेब सीरीज की कहानी बहुत ही अच्छी है जिसे दर्शको के मन को काफी जायदा लुभाया है। यह एक बिंदास लड़की और बदमाश लड़के की कहानी है रूही सिंह इस वेब सीरीज में एक बिंदास लड़की का किरदार अदा कर रही है

Bang Bang ALT Balaji Web Series

यहाँ हम आपको बता दे के इस वेब सीरीज की शूटिंग राजस्थान और महाराष्ट्र में की गयी है। इस सीरीज में दमदार एक्शन, पीछा करने वाले सीक्वेंस और स्पेशल इफेक्ट्स के अलावा जबरदस्त लोकेशन्स दिखाई देंगी। अक्षय बीपी सिंह इस वेब सीरीज को बनाया गया है। साथ इस वेब सीरीज का सीजन 2 भी जल्दी आने की संभावना है।

Bang Bang Web Series Info

Name Bang Bang
Release Date 2020
Episodes  10
Genre Drama , Action
Director Akshay BP Singh
Language Hindi

 

Bang Bang Web Series Download

तो दोस्तों अगर आपको भी Bang Bang web series donwload करना है तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके कर सकते है।

और पढ़ें »

Sooryavanshi 2020 Full Movie Download By Filmywap And Filmyzilla

लेखक: Adminश्रेणी: Entertainment, Movies Reviewप्रकाशित: October 7, 2020

हेलो दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है हम की एक नई पोस्ट में। आज हम आपको बताने जा रहे है अक्षय कुमार की नई मूवी Sooryavanshi के बारे में।

तो चलिए शुरू करते है की इसको डाउनलोड या ऑनलाइन वाच कैसे करना है। Sooryavanshi हिंदी भाषा की मूवी है जिसे Rohit Shetty ने निर्देशित किया है

दोस्तों आप इस वेबसाइट पर Sooryavanshi Full Movie Download करने के लिये आये है इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक अच्छे से पढ़िएगा तभी आपको इस मूवी का लिंक मिल पायेगा।

Sooryavanshi 2020 Full Movie Download
Sooryavanshi 2020 Full Movie Download

Sooryavanshi 2020 Full Movie [Akshay Kumar] Download HD 720p 480p 1080p

इस फिल्म को हिरो यश जौहर, अरुणा भाटिया, अपूर्व मेहता और रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित किया गया है। रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स सीरीज की ये चौथी फिल्म है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

बात करते है सूर्यवंशी मूवी में मूख्या भूमिका निभाने वाले कलाकारों के बारे में तो अक्षय कुमार के साथ इसमें कैटरीना कैफ भी दिखाई देगी। अन्य कलाकरो में निहारिका रायज़ादा, गुलशन ग्रोवर, विवान भटेना, जावेद जाफ़री, अभिमन्यु सिंह और निकितिन धीर भी अहम रोल अदा करने वाले है।

Sooryavanshi Film Information

इस मूवी की कहानी को Farhad सामजी और Sanchit बेंद्रे ने लिखा है जबकि मूवी के dailoge Vidhi घोडगाडकर ने लिखे है। Screenplay Yunus सजावल द्वारा किया गया है। सिनेमेटोग्राफी Jomon T. जॉन द्वारा की गयी है।

ये मूवी Reliance एंटरटेनमेंट द्वारा Distributed की गयी है। सूर्यवंशी एक एक्शन बेस्ड मूवी है जो की दर्शको को बहुत ही ज्यादा पंसद आने वाली है।

Sooryavanshi Film Starcast

  • Akshay कुमार as ATS officer
  • Katrina Kaif as Dr. Aditi Sooryavanshi
  • Ranveer Singh as Inspector Sangram "Simmba" Bhalerao
  • Ajay Devgn as DCP Bajirao Singham
  • Gulshan Grover as Usmani
  • Abhimanyu Singh as Vinod Thapar
  • Niharica Raizada as Tara
  • Jackie Shroff as Lashkar Khan
  • Sikander Kher
  • Nikitin धीर
  • Vivan Bhatena
  • Kumud Mishra

Sooryavanshi Digital Rights

सूर्यवंशी मूवी के Digital राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है जो की इसे अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज़ करेगा। इस से पहले कहा ये जा रहा था की सूर्यवंशी मूवी सीधे ओट पर ही रिलीज़ की जाएगी लेकिन बाद में इसके निर्माता Rohit शेट्टी ने इसे एक अफवाह मात्र बता दिया।

ये भी पढ़े:- Naxalbari Web Series All Episodes Online By Zee5 Download

Sooryavanshi Movie Download Review

इस फिल्म की पिछली तीनो मूवी किसी अन्य मूवी क रीमेक थी लेकिन इस बार इस फिल्म की कहानी ओरिजनल है। जहा पहले हमारा सामना गुंडों या नेताओ से हुआ था वही अब हमारे हीरो का सामना किसी आंतकवादी से होगा।

हाल ही में इसका ट्रेलर दिखाया गया था जिसमे अक्षय कुमार ये बताते नजर आते है की कैसे मुंबई पर आतंकवादी हमला हुआ था वो तो कुछ भी नहीं था अब जो होने वाला है वो बहुत भयानक होगा।

और इस बार इस हमले को रोकने का जिम्मा वीर सोर्यवंशी यानि अक्षय कुमार को दिया गया है। आगे क्या होगा ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल सकेगा

This alone look is enough to pull off #Sooryavanshi.... https://t.co/WrDmv9enfw pic.twitter.com/ciQX3TZVqS

— Er Bachchan (@ErBachchan1) October 1, 2020

Sooryavanshi Movie Story

Sooryavanshi Full Movie Download ATS जो हर घटना पर नजर रखने वाली एक स्पेशल सेल है को पता लगता है की मुंबई पर फिर से कोई बड़ा हमला होने जा रहा है और इस काम के पीछे एक आनकवादी संगठन स्लीपर सेल का हाथ है।

यहाँ हम आपको बता दे के स्लीपर सेल का मतलब होता है की देश में छुपे आतंकवादी।

फिल्म में होता ये है की अक्षय कुमार ऐसे ही एक स्लीपर सेल को पकड़ लेता है पर बाद में पता चलता है की ऐसे १ नहीं ४० और बी स्लीपर सेल छुपे हुए है। इन सभी का लीडर लाक्षर खान यानि Jackie Shroff है।

फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद यही लग रहा है की Jackie श्रॉफ के परिवार के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिस कारण से वो इसी बात का बदला लेना चाहता है और वो इस काम के लिए अपने साथियो को काम पर लगा देता है।

About Katrina Kaif

फिल्म में कटरीना कैफ अक्षय कुमार यानि सूर्यवंशी की पत्नी बनी है। इन दोनों का एक बेटा है पर सूर्यवंशी अपने परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पा रहा जिस से उस की पत्नी उस से काफी नाराज होती है।

Sooryvanshi Movie Trailer

Faqs:-

  • प्रश्न :- सूर्यवंशी की रिलीज डेट कितनी तारीख को है ?
    उत्तर :- सूर्यवंशी की रिलीज date  nov 2020 है।
  • प्रश्न :- क्या सूर्यवंशी नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी ?

    उत्तर :- मिजी हां सूर्यवंशी फिल्म को दिखाने का अधिकार नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है। मूवी के रिलीज़ के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर ही दिखाया जायेगा ।
  • प्रश्न :- सूर्यवंशी फिल्म में विलेन का रोल किसे दिया गया है ?

    उत्तर :- इस फिल्म में विलेनका रोल अभिमन्यु सिंह करते दिखाए जायेगे ।
  • प्रश्न :- Sooryavanshi फिल्म का बजट कितना है ?

    उत्तर :- इस फिल्म का बजट लगभग Rs. 135 करोड़ है ।

और पढ़ें »

Naxalbari Web Series All Episodes Online By Zee5 Download

लेखक: Adminश्रेणी: Entertainment, movie reviewप्रकाशित: October 5, 2020

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी नयी ब्लॉग पोस्ट मे। आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है जो भारत में नक्सलवाद विषय पर आधारित है। जी हां हम बात कर रहे है zee5 की नयी वेब सीरीज Naxalbari के बारे मे। zee5 हमेशा से अलग अलग मुद्दों पर वेब सीरीज बनता रहता है इसी कड़ी में नयी नाम जुड़ने जा रहा है Naxalbari वेब सीरीज के sat। इस वेब सीरीज को विवेक अग्निहोत्री निर्देशित करने जा रहे है जो की इस पहले buddha in a traffic jam जैसी हिट मूवी दे चुके है।

Naxalbari Web Series Download
Naxalbari Web Series Download

नक्सलबाड़ी वेब सीरीज क्या है ?

हाल ही में zee5 ने यूट्यूब पर एक प्रोमो जारी किया था जिसमे नक्सलवाद के बारे में थोड़ी से झलक दिखाई गयी थी। इस से पता चलता है की ये सीरीज नक्सलवाद पर आधारित होने जा रही है ।

हम आपको बता दे की नक्सलबाड़ी भारत के पश्चिम बंगाल में एक जगह का नाम है। माना ये जाता है की इसी जगह से भारत में नक्सलवाद की शुरुवात हुई थी।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता चारू मजूमदार और कानू सान्याल को भारत में नक्सलवाद का संस्थापक माना जाता है। बाद में इन दोनों नेताओ ने चुनावो में भी भाग लेना शुरू कर दिया।

 

Naxalbari Web Series की शूटिंग कहा हुई ?

इस वेब सीरीज की शूटिंग असली के जंगलो में हुई है जिसे देख कर आपको काफी मज़ा आने वाला है ।

वेब सीरीज में राजीव खंडेलवाल पुलिस वाले के रोले में नजर आएंगे। Naxalbari Web series एक्शन और थिरलर से भरपूर एक मनोरंजक सीरीज होने वाली है।

दोस्तों इस वेब सीरीज के शूटिंग पूरी हो गयी है और zee5 इसे जल्द ही आपके सामने लाने वाला है ।

Ye Bhi Padhe:- Mirzapur Season 2 Web Series Download Online HD Filmywap

Naxalbari Web Series Story

अब बात करते है इस वेब सीरीज की कहानी के बारे मे। दोस्तों राजीव खंडेलवाल इसमें एक मिशन को पूरा करते दिखेंगे। और वो एक अलग हे लुक में नजर आने वाले है ।

Naxalbari Web series में टोटल 8 या 10 एपिसोड होने वाले है। एक्शन फिल्मे पसंद करने वाले लोगो को ये बहुत हे ज्यादा पसंद आएगी। इस सीरीज में राजीव खंडेलवाल के साथ टीना दत्ता भी मुख्या भूमिका में नजर आएगी।

Naxalbari Web Series Release Date?

दोस्तों अभी zee5 ने इस वेब सीरीज को रिलीज़ करने का डेट नहीं बताया है। जैसे ही इसकी रिलीज़ डेट सामने आती है हम यहां पर आपको अपडेट दे देंगे।

Naxalbari Web Series Download Kese Kare?

Naxalbari Web Series download या ऑनलाइन देखने के लिये आपको ज़ी ५ को सब्सक्राइब करना होगा तभी आप इसको देख पाएंगे। और हमारी इस पोस्ट को आप सेव करके रखे और इसको देखने के तरीके हम यहाँ अपडेट कर देंगे

 

 

 

और पढ़ें »

Mirzapur Season 2 Web Series Download Online HD Filmywap

लेखक: Adminश्रेणी: Entertainment, Movies Reviewप्रकाशित: October 4, 2020

Mirzapur Season 2 Web Series Download हमारे भारत में बहुत से ऐसे हैं , जिनका मेंबरशिप लेकर हम एप्लीकेशन पर बहुत से प्रकार के फिल्म , वेब सीरीज आदि देखते हैं।

इन एप्लीकेशन का नाम इस प्रकार से है , जैसे :- अमेजॉन प्राइम वीडियो नेटफ्लिक्स इत्यादि।

आज इस लेख के माध्यम से हम बात करने वाले हैं , अमेज़न प्राइम वीडियो के एक ऐसे वेब सीरीज की जिसमें शुरू से लेकर अंत तक रोमांच और मारधाड़ है।

इस वेब सीरीज का नाम “मिर्जापुर” है।

मिर्जापुर का सीजन 1 समाप्त हो चुका है और सीजन 2 जल्द ही आने वाला है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि मिर्जापुर का सीजन 2 कब से शुरू होने वाला है , तो कृपया आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Mirzapur Season 2 Web Series Download
Mirzapur Season 2 Web Series Download

Mirzapur Season 2 Web Series Download Kaise Kare:-

हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं , कि मिर्जापुर की सीजन 2 कब रिलीज होने वाली है और साथ ही साथ इस लेख के माध्यम से हम आपको मिर्जापुर सीजन 1 के शुरुआती और अंतिम स्टोरी भी बताने वाले हैं अर्थात मिर्जापुर का सीजन वन कहां से शुरू हुआ और कब खत्म हुआ।

यह वेब सीरीज क्राइम और पॉलिटिक्स पर आधारित है। इसमें बहुत ही ज्यादा हिंसा , मारधाड़ और मर्डर इत्यादि शामिल है।

इस वेब सीरीज में क्राइम और पॉलिटिक्स के अलावा कुछ ऐसे डायलॉग्स है , जिनमें मिर्जापुर की ही भाषा को शामिल किया गया है।

हम आपको इस लेख में इस वेब सीरीज के कुछ डायलॉग्स भी बताने वाले हैं। सबसे बड़ी बात यह वेब सीरीज भारत में ही बनाया गया है

Mirzapur Season 2 Web Series Download Full Info

यदि आप मिर्जापुर वेब सीरीज के एक्टर्स , डायरेक्टर , प्रोड्यूसर , निर्माता के बारे में जानकारियां नीचे निम्नलिखित प्रकार से दी गई है :-

  • मिर्जापुर वेब सीरीज के ट्रेलर साउंड ट्रैकर :- संदीप चौटा
  • निर्देशक :- गुरमीत सिंह , करण अंशुमन और मिहिर देसाई
  • निर्माता :- संदीप चौटा , करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा
  • सह - निर्माता :- विक्रम घाटपांडे
  • मिर्जापुर वेब सीरीज के लेखक :- संदीप चौटा
  • मिर्जापुर वेब सीरीज के व्यवस्थापक :- संदीप चौटा
  • गीत :- पुनीत कृष्णा
  • गायक / गायिका :- नेहा कक्कर
  • डायरेक्टर :- गुरमीत सिंह , कारण अंशुमन और मिहिर देसाई
  • एक्टर :- पंकज त्रिपाठी , दिव्येंदु शर्मा , विक्रांत मासी , अली फजल , हर्षित गौर , श्रीया पिलगाओंकर , श्वेता त्रिपाठी , रसिका दुग्गल , कुलभूषण खरबंदा ।

Mirzapur Season 2 Web Series Trailer

Mirzapur Season 2 Web Series Konsi Language me hai:-

हम आपको बता देना चाहते हैं , इस वेब सीरीज का लाभ हम 3 भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं।

  • हिंदी
  • तेलुगू
  • तमिल

मिर्जापुर सीजन वन की शुरुआत कैसे हुई :-

मिर्जापुर सीजन वन की शुरुआत अखंडानंद त्रिपाठी और मुन्ना त्रिपाठी से शुरू हुई थी। मुन्ना त्रिपाठी के पिता अखंड आनंद त्रिपाठी बहुत ही गुस्से वाले व्यक्ति से इसी कारण मुन्ना त्रिपाठी भी ताकत के नशे में चूर होकर एक बारात में गोली चला देते हैं।

इनके द्वारा चलाए गए गोली से दूल्हे की मौत हो जाती है। इस पर मुन्ना त्रिपाठी के ऊपर केस हो जाती है और इस केस को एक वकील को सौंप दिया जाता है, जो कि बबलू और गुड्डू के पिता थे।

इस केस के कारण मुन्ना भैया और उनमें दुश्मनी हो जाती है। बबलू और गुड्डू कालीन भैया के यहां नौकरी करते थे।

इन दोनों में बहुत ही ज्यादा वर्चस्व बनने लगता है और इस बात से परेशान होकर मुन्ना त्रिपाठी एक बार मौका देख कर कालीन भैया पर हमला करवा देते हैं और इस हमले का इल्जाम इन दोनों पर लगा देते है।

कुछ भी करके गुडडू अपनी बहन और अपनी पत्नी की बहन को लेकर वहां से निकल जाता है , लेकिन गुडडू की पत्नी और बबलू की पत्नी की मृत्यु हो जाती है।

इस वेब सीरीज में रति शुक्ला नेता यादव का किरदार करते हैं , जिसमें रति शुक्ला कालीन भैया के प्रतिद्वंदी रहते हैं।

इसी बात का फायदा उठाकर गुड्डू पंडित ने रति शुक्ला को मार दिया और फिर रति शुक्ला के बेटे ने कालीन भैया को मार दिया।

उसने कालीन भैया को इसलिए मारा उसको लगा कि उसके पिता को कालीन ने ही मरवाया है। इस तरह से मिर्जापुर सीजन 1 का शुभारंभ होता है।

 

Iss khushi ke mauke par sabko ek ek barfi! #Mirzapur2@PrimeVideoIN @excelmovies @TripathiiPankaj @alifazal9 @divyenndu @battatawada @RasikaDugal @HarshitaGaur12 @mrvijayvarma @FarOutAkhtar @ritesh_sid @puneetkrishna @gurmmeet @MihirBDesai @vineetkrishna01 pic.twitter.com/QDtRlMBp7A

— MirzapurAmazon (@YehHaiMirzapur) August 24, 2020

मिर्जापुर सीजन 1 का अंत किस तरह से हुआ :-

मिर्जापुर सीजन वन के अंत में एक शादी का रिसेप्शन रहता है , जिसमें सभी लोग आए हुए रहते हैं। यह शादी लाला की बेटी की थी जोकि कालीन भैया को कपास सप्लाई करता था।

उसी रिसेप्शन में गुड्डू शुक्ला और बबलू का परिवार भी रहता है , तभी वहां पर सबसे खतरनाक रोल प्ले करने वाले मुन्ना त्रिपाठी आ जाते हैं और उनके आते ही वहां पर हड़कंप मर जाता है क्योंकि वहां आते ही गोलियां फायर करने लगते हैं।

ऐसे में वहां से कुछ लोग तो निकल जाते हैं और बाकी के सब लोग मारे जाते हैं , शादी के मंडप में ही मुन्ना भैया ने गुडडू के भाई बबलू पंडित की हत्या कर दी परंतु गुडडू से पंडित वहां से किसी तरह निकल जाते हैं।

Mirzapur Season 2 Web Series Me Kya Story Ho Sakta Hai?

Mirzapur Season 2 Web Series Download -मिर्जापुर सीजन 2 में आपको देखने को मिल सकता है , कि एक तरफ कालीन भैया और उनके बेटे मुन्ना भैया रहेंगे और दूसरी तरफ गुड्डू पंडित और लाला रहेंगे।

लाला गुड्डू पंडित के साथ इसलिए रहेंगे , क्योंकि मुन्ना भैया ने लाला की बेटी की शादी में उसके दामाद की हत्या कर दी थी।

इस सीजन में रति शुक्ला के बेटे कालीन भैया को मार देंगे , क्योंकि रति शुक्ला के बेटे को ऐसा लगता है , कि रति शुक्ला को कालीन भैया नहीं मरवाया है।

असल में हमें ऐसा लगता है , की मिर्जापुर सीजन 2 की कहानी इसी आधार पर आधारित होगी।

Mirzapur Season 2 Web Series Online Release Date?

वे सभी लोग जो मिर्जापुर का सीजन 1 देख चुके हैं , वे सभी लोग मिर्जापुर के सीजन 2 का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यदि आप भी उन्हीं में से एक है , तो हम इस लेख में नीचे आपको यह बताने वाले हैं , कि मिर्जापुर सीजन 2 की रिलीज डेट क्या है।

तो हम आपको बता देना चाहते हैं , कि मिर्जापुर की सीजन 2 की रिलीज डेट 23 अक्टूबर 2020 है। आप मिर्जापुर सीजन 2 के सभी एपिसोड 23 अक्टूबर 2020 से देख पाएंगे।

ये भी पढ़े :- Fau-g Game क्या है और Faug Game Apk Download कैसे करे

आप मिर्जापुर सीजन 2 कहां पर देख पाएंगे :-

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया मिर्जापुर वेब सीरीज सिर्फ और सिर्फ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होती है। तो आप मिर्जापुर वेब सीरीज का सीजन 2 अमेजॉन प्राइम वीडियो एप्लीकेशन के माध्यम से ही देख सकते हैं।

यदि आपको इस एप्लीकेशन पर मिर्जापुर वेब सीरीज को देखना है , तो आपको ऐमेज़ॉन से प्राइम मेंबरशिप खरीदनी होती है।

निष्कर्ष :-

आपने आज क्या इस लेख में जाना , कि मिर्जापुर सीजन 2 को कब रिलीज किया जा रहा है और आप इस वेब सीरीज को कहां से देख पाएंगे। यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया हो तो कृपया अपने मित्रों में अवश्य शेयर करें

 

FAQ:-

 

  • प्रश्न :- मिर्जापुर सीजन 2 की रिलीज डेट कितनी तारीख को है ?

    उत्तर :- मिर्जापुर सीजन 2 की रिलीज डेट 23 अक्टूबर 2020 है।
  • प्रश्न :- मिर्जापुर सीजन 2 कहां पर देख पाएंगे ?

    उत्तर :- मिर्जापुर सीजन 2 सिर्फ और सिर्फ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही देखा जा सकता है।
  • प्रश्न :- मिर्जापुर सीजन 2 देखने के लिए हमें किसी प्रकार का चार्ज देना होगा ?

    उत्तर :- जी हां ! हमें केवल मिर्जापुर सीजन 2 के लिए ही नहीं बल्कि अमेजॉन प्राइम पर उपस्थित सभी फिल्म और वेब सीरीज को देखने के लिए अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप खरीदना होता है।
  • प्रश्न :- मिर्जापुर सीजन 2 में मुख्य रोल किसका हो सकता है ?

    उत्तर :- मिर्जापुर सीजन 2 में मुख्य रोल मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित का हो सकता है।
  • प्रश्न :- क्या मिर्जापुर सीजन 2 में कालीन भैया की हत्या रति शुक्ला के बेटे के द्वारा ही होगी ?

    उत्तर :- हम ऐसा नहीं कर सकते हैं , क्योंकि अभी तक मिर्जापुर सीजन 2 का ट्रेलर भी नहीं आया है , केवल अनुमान लगाया जा रहा है , कि कालीन भैया की हत्या रति शुक्ला के बेटे कर सकते हैं।

Article Tags: -

Mirzapur Season 2 Web Series Online

Mirzapur Season 2 Web Series Download

और पढ़ें »

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें

लेखक: Adminश्रेणी: technologyप्रकाशित: September 30, 2020

क्या चोरी हुआ मोबाइल हम ऑनलाइन खोज सकते हैं ? यह सवाल हर उस इंसान के दिमाग में आता है जिसका मोबाइल या तो चोरी हो गया होता है या फिर कहीं खो (गुम) गया होता है। जब भी किसी का मोबाइल चोरी होता है तो वह सबसे पहले गूगल पर सर्च करता है ‘Chori hua mobile kaise khoje’ सर्च करने पर गूगल उन्हें चोरी हुए मोबाइल को खोजने से रिलेटेड अनेक आर्टिकल दिखाता है।

बहुत से आर्टिकल में हमें सही जानकारी मिल जाती है। लेकिन सवाल यह है, की क्या सच में ऑनलाइन चोरी हुए मोबाइल को खोजना संभव है ? यदि हाँ तो कैसे ? आज इस आर्टिकल में हम आपको चोरी हुआ मोबाइल कैसे ऑनलाइन खोजें के बारें में बताने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें
चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें

चोरी हुआ मोबाइल खोजने के तरीके

यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो शायद आपका मोबाइल चोरी हो गया हो या फिर गुम हो गया है। मैं आपकी भावनाओ को समझ सकता हूँ, क्योंकि मेरा मोबाइल भी खो गया था, मोबाइल खो जाने का दुःख मैं समझ सकता हूँ। लेकिन आज मैं इस आर्टिकल में आपको खोये हुए मोबाइल को खोजने की कुछ टिप्स देने जा रहा हूँ। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके काम आएगा। चोरी हुए मोबाइल को खोजने के अनेक तरीके है, मैं यहाँ पर कुछ तरीके बता रहा हूँ हो सकता है आपको आपका मोबाइल खोजने में मदद मिल जाये।

चोरी हुए मोबाइल को पुलिस की मदद से खोजना

चोरी हुए मोबाइल को खोजने का सबसे आसान तरीका है पुलिस की मदद लेना। यदि आपका मोबाइल खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको पुलिस में FIR दर्ज करवानी चाहिए और आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर भी दर्ज करना चाहिए। पुलिस अगर आपके मामले को सीरियस लेती है तो वह आपके मोबाइल का IMEI नंबर सर्वियंस में शामिल करेगी और जैसे ही आपके मोबाइल में किसी भी तरह की कोई गतिवधि होगी आपको सूचित करेगी।

यह तब ही संभव है जब पुलिस आपके द्वारा की गई FIR को सीरियस लें, अन्यथा आप पुलिस की मदद से कभी भी अपने मोबाइल को नहीं खोज पायेंगे। यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है, पुलिस चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट को सीरियस नहीं लेती है। यही वजह है की अगर मोबाइल ज्यादा महंगा नहीं है यानि 50 से 60 हजार रूपए का नहीं है तो कोई पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं करवाता है। आप कुछ भी समझो लेकिन हमारे देश में मोबाइल चोरी पर पुलिस का रवैया कुछ और ही होता है।

मोबाइल चोरी होने पर FIR लिखवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है और आप पुलिस की मदद से उसे खोजना चाहते है तो आपके पास यह दस्तावेज होने आवश्यक है –

  • आपका पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • घटना स्थल की जानकारी
  • आपके मोबाइल का बिल
  • मोबाइल का IMEI नंबर

नोट:- यदि आपके पास IMEI नंबर नहीं है फिर भी आप अपने मोबाइल नंबर देकर FIR लिखवा सकते हो।

IMEI नंबर की मदद से चोरी हुआ मोबाइल खोजना

IMEI नंबर उन सभी device में होता है, जिनमे नेटवर्क की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हर एक मोबाइल का एक अलग IMEI नंबर होता है। जिसे बदलना नामुनकिन होता है। ऐसे में आप IMEI नंबर के माध्यम से भी अपना चोरी हुआ मोबाइल खोज सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आपको पुलिस की मदद लेनी होगी। पुलिस आपके मोबाइल के IMEI नंबर के माध्यम से आपके फ़ोन को उस वक्त ट्रैक कर सकती है, जब आपका फ़ोन on हो उसमे किसी भी नेटवर्क की सिम हो। उस वक्त आपका फ़ोन IMEI नंबर की मदद से खोजा जा सकता है।

IMEI नंबर क्या है?  

हम यहाँ IMEI नंबर का जिक्र कर रहे हैं, यदि आपको IMEI क्या है, इसके बारें में पता नहीं है, तो हम आपको बता दें की यह एक International Mobile Equipment Identity(IMEI)  यानि यह अंतराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान है। यह हर उस device में होती है, जिसमे नेटवर्क की जरूरत होती है, यह आपकी गाड़ी में लगी GPS में भी होता है। यह 15 से 17 अंको की होती है।

“आप अपने मोबाइल में *#06# डायल करके अपने मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर देख सकते हैं, इसके अलावा आप अपने मोबाइल बिल के उपर भी IMEI नंबर देख सकते हैं।”

Android Device Manager की मदद से चोरी हुआ मोबाइल खोजें

यदि आपका एंड्राइड मोबाइल चोरी हो जाता है, तो आपके पास मोबाइल खोजने का एक आसान तरीका है। यह तरीका है Android Device Manager इसकी मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल को खोज सकते हैं। लेकिन यह तभी कार्य करता है, जब आपके मोबाइल में इंटरनेट, जीपीएस और ई-मेल लोग इन हो। अन्यथा आपका मोबाइल ट्रैक नहीं हो पायेगा। बहुत से लोग एंड्राइड डिवाइस मैनेजर की मदद से फ़ोन खोजने का दावा करते है, लेकिन वह आपको क्लियर नहीं बताते है, की किस स्थिति में आपका फ़ोन खोजा जा सकता है।

एंड्राइड मोबाइल गुम हो जाने पर खोज सकता है गूगल (एंड्राइड डिवाइस मैनेजर)

यदि आपका मोबाइल चोरी नहीं हुआ हो, आप उसे कहीं रख के भूल गये है या फिर आपका मोबाइल कहीं गिर गया है। उस स्थिति में आप एंड्राइड डिवाइस मैनजर की मदद से अपना मोबाइल खोज सकते हैं। यह तरीका खोये हुए मोबाइल को ढूढने में कारगर भी है। आप इस तरीके से अपने गुम हुए मोबाइल को खोज सकते हैं। Android Device Manager से मोबाइल खोजने के लिए यह स्टेप फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपना ई-मेल अकाउंट जो आपके खोये हुए मोबाइल में Log in था उसे अपने दोस्त के मोबाइल में या फिर अपने लैपटॉप (PC) में Log In करें।
  • अब यदि आपके पास मोबाइल है तो आप Android device Manager एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास मोबाइल नहीं है और लैपटॉप (PC) से आप अपना खोया हुआ मोबाइल खोजना चाहते है तो आपको गूगल पर Find My Device लिखना है।
  • आपको सर्च रिजल्ट में पहले पेज पर ही क्लिक करना है।
  • इसपर क्लिक करते ही आप इसमें अपनी वो ई-मेल Log in या फिर सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने आपका मोबाइल मॉडल नजर आएगा। यदि आप Redmi, Sumsung या फिर किसी भी ब्रांड का मोबाइल उपयोग करते थे तो वो नजर आएगा। आपको वो मोबाइल सेलेक्ट करना है जो आपका खो गया है।
  • सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल की लोकेशन नजर आएगी। यदि उसमे इंटरनेट और GPS ऑन है तो अन्यथा ऐसा कुछ नहीं होगा।
  • आप उसपर Ring कर सकते है। यह रिंग आपका मोबाइल Silent होगा तब भी बजेगी। इसकी आवाज की मदद से आप फ़ोन तक पहुँच सकते है यदि वह आपके नजदीक ही गिरा हो तो।
  • आपको यहाँ पर Erase Data का ऑप्शन भी मिलेगा। आप यहाँ से अपने फ़ोन में मौजूद सारा डाटा डिलीट भी कर सकते हैं।
  • आपको यहाँ पर Message का ऑप्शन भी मिलेगा, आप मोबाइल पर मैसेज भेज सकते हो जिसमे यदि मोबाइल किसी को मिलता है तो वह आपको दिए गये नंबर पर कॉल कर सकता है या फिर बताई गई लोकेशन पर आपका मोबाइल दे सकता है।
  • आप इस तरह अपना मोबाइल एंड्राइड डिवाइस मैनेजर की मदद से खोज सकते हैं।

नोट:- Android device manager ( Find My Device) तभी काम करता है जब आपके मोबाइल में इंटरनेट ON हो, GPS चालू हो और उसमे ई-मेल Log In हो अन्यथा यह तरीका आपके फोन को खोज नहीं पायेगा।

 

चोरी हुए मोबाइल को खोजने का सरल तरीका

यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आप पहले यह देखने की आपके मोबाइल की कीमत कितनी है यदि आपके पास कीपैड मोबाइल है तो आप समझ सकते हैं की 1200 – 2000 रूपए का नुकसान हो गया है। साथ में आपके कुछ पर्सनल कॉन्टेक्ट्स का भी नुकसान हो गया है। ऐसे मोबाइल को खोजने का प्रयास बेकार है क्योंकि ना तो इसमें Google Android Device Manager काम करेगा और ना ही पुलिस इसे IMEI नंबर से ट्रैक करेगी। यदि आपका मोबाइल महंगा है जैसे एंड्राइड या फिर आई-फोन है तो आपका फोन खोजा जा सकता है। इसे आप सरल तरीके से खोज सकते हैं।

  • यदि आपको पता है की आपका मोबाइल कहाँ से चोरी हुआ है तो वहां मौजूद लोगों को देखें और जिसपर शक हो उसपर कार्यवाही करवाएं।
  • कार्यवाही नहीं करवाते है तो आप प्यार से उससे अपने मोबाइल के बारें में पूछ सकते हैं।
  • आप उसे कुछ पैसे भी ऑफर कर सकते है आपके मोबाइल के बदले। लेकिन यह तरीका बहुत कम बार कारगार साबित होता है।
  • आप अपने नजदीकी क्षेत्र की मोबाइल शॉप पर अपने मोबाइल की जानकारी देंवे क्योंकि या तो वह आपके मोबाइल का लॉक तुड़वाने के लिए दुकान पर जाएगा। या फिर आपका मोबाइल बेचने के लिए। यदि आपने नजदीकी क्षेत्र में जाता है तो हो सकता है, कोई दुकानदार आपको सूचित कर दे।

मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें ?

यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है और उसके मिलने के चांस बहुत कम है तो आप यह कार्य जरुर करें।

  • आप सिमकार्ड ब्लॉक करवाएं।
  • पुलिस को जानकारी देंवे।
  • अपना ई-मेल All Device से Log Out करें।

यह तीन कार्य आपको मोबाइल खो जाने के बाद अवश्य करने चाहिए, अन्यथा आपके मोबाइल का गलत उपयोग हो सकता है। आपको अपने मोबाइल की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

निष्कर्ष :-

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें ? इस आर्टिकल में हमने चोरी हुए मोबाइल को खोजने के कुछ तरीके बताएं है। हालांकी आपका मोबाइल तभी खोजा जा सकता है, जब पुलिस आपके मामले को सीरियस ले या फिर चोर बेवकूफ हो। यदि आपका मोबाइल कहीं गिर गया है, खो गया है, तो आप एंड्राइड डिवाइस मैनेजर की मदद से खोज सकते हैं, हमने उपर इसके बारें में जानकारी दी है।

FAQ’s

Q.1 खोया हुआ मोबाइल Find My Device से खोजा जा सकता है क्या ?

हाँ यदि आपका मोबाइल कहीं गिर गया है और इंटरनेट और जीपीएस उसमे On है और उसमे लगाई गई ई-मेल आपके पास है तो आप आसानी से अपने मोबाइल को खोज सकते हैं।

Q.2 क्या चोरी हुआ मोबाइल खोजने का कोई आसान तरीका है ?

  1. पुलिस के अलावा आपके चोरी हुए मोबाइल को कोई खोज नहीं सकता है, वो भी आपके मोबाइल का IMEI नंबर आपको पता हो तब।

Q.3 क्या सिमकार्ड से मोबाइल ट्रैक होता है ?

हाँ आगर आपके मोबाइल में जो सिमकार्ड है उसका कोई उपयोग करता है तब पुलिस आपके मोबाइल को ट्रैक कर सकती है आपके सिमकार्ड नंबर के द्वारा।

Q.4 IMEI नंबर कैसे पता करें मोबाइल का ?

आप अपने मोबाइल में *#06# डायल करें, आपका मोबाइल IMEI नंबर आपको दर्शा देगा यह नंबर 15 अंको का या फिर 17 अंको का होगा।

और पढ़ें »

Upi क्या है और यह कैसे काम करता है। Upi से संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में।

लेखक: Adminश्रेणी: technologyप्रकाशित: September 25, 2020

जब से हमारे देश की सरकार ने सभी चीजों को डिजिटलीकरण किया है, तब से लगभग सभी क्षेत्रों में सभी प्रकार के कार्यों को online internet की सहायता से ही किया जा रहा है।

नोटबंदी के बाद से आज के समय में लगभग पैसों के लेनदेन में लोग ऑनलाइन तरीकों का ही इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते हैं।

आज के समय में online भुगतान करना बेहद आसान है और किसी भी चीज को खरीदने के बाद हम उसका payment online रूप में कर सकते हैं।

Online transaction को बढ़ावा प्रदान करने के लिए UPI का सहारा लिया जा रहा है ।

UPI के माध्यम से हम बड़ी ही आसानी से पैसे के लेनदेन बस चंद सेकंड में कर सकते हैं। आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को UPI क्या है ?, UPI का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?, एवं UPI से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी क्या-क्या है ?, इस विषय पर विस्तार पूर्वक इस लेख में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आज के हमारे इस महत्वपूर्ण लेखकों आप सभी लोग अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

UPI क्या है – What is UPI in Hindi
UPI क्या है – What is UPI in Hindi

UPI Kya Hota hai

यूपीआई का इस्तेमाल करके हम एक या एक से अधिक बैंक खातों का उपयोग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। साधारण शब्दों में यूपीआई की मदद से हम एक या एक से अधिक बैंक खातों में से पैसे आदान-प्रदान बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

मोबाइल फोन के माध्यम से किए जा रहे आज के जमाने की यह ट्रांजैक्शन को नियंत्रण करने का कार्य भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करती है।आज के समय में यूपीआई सपोर्ट करने वाली अनेकों एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

आज के समय में किसी भी प्रकार के पैसों से संबंधित ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में यूपीआई अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

वास्तव में यूपीआई की शुरुआत हमारे भारत देश में करीब 11 अप्रैल वर्ष 2016 को हुई यानी कि नोटबंदी के दौरान यूटीआई ने पैसों के ट्रांजैक्शन में एक नई प्रणाली की शुरुआत की जो कि बिल्कुल ऑनलाइन रूप में है और बेहद ही सुरक्षित है।

नोटबंदी के दौरान लोगों को खाने-पीने की चीजों को खरीदने में काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता था, क्योंकि उस दौरान ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नाम की कोई चीज नहीं हुआ करती थी।

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा प्रदान करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एवं भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा इस नई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्रणाली का प्रारंभ किया गया।

 

Upi का फुल फॉर्म क्या है

यूपीआई का फुल फॉर्म 'unified payment interface' है और इसे हिंदी में 'एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ' कहते हैं।

VPA क्या होता है?

वीपीए एक यूनिक आईडी होती है, जो बैंक खाते से डायरेक्ट लिंक होती है। यदि हमें वीपीए आईडी का पता होता है, तो हम बड़ी ही आसानी से किसी भी बैंक खाताधारक को पैसे ऑनलाइन यूपीआई की सहायता से भेज सकते हैं। वीपीए का फुल फॉर्म 'virtual payment address' होता है। असल में वीपीए को ही हम यूपीआई आईडी के नाम से जानते हैं।

Upi कैसे काम करता है ?

Upi बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 24 घंटे 365 दिन हमारी सेवा में तत्पर रहता है। Upi की सहायता से हम कभी भी किसी को भी आसानी से पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। Upi IPMS के अंतर्गत कार्य करता है।

सभी बैंक जो भी सुविधाएं अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करती हैं, उन सभी सुविधाओं को नियंत्रित एवं ग्राहकों को प्रदान करने का कार्य आइएमपीएस ही करता है।

IPMS किसी एक बैंक को ही नहीं अपितु भारत में सभी बैंकों को नियंत्रित करने एवं उनकी सुविधाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने का एक माध्यम है। यूपीआई ट्रांजैक्शन में भी IMPS अपनी अहम भूमिका निभाता है।

बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हुए बिना आप आसानी से पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं, वह भी अपने समय के मुताबिक।

Upi पिन क्या होता है ?

जिस प्रकार से हमें एटीएम से पैसे निकालने के लिए सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ती है, उसी प्रकार से ऑनलाइन पैसे UPI के माध्यम से भेजने में भी हमें UPI PIN की बेहद आवश्यकता पड़ती है।

बिना UPI PIN के हम किसी को भी पैसे स्थानांतरित नहीं कर सकते हैं। UPI PIN अलग-अलग बैंकों के नियमानुसार 4 या फिर 6 अंक के निर्धारित किए जाते हैं।

एसबीआई खाताधारकों को 6 अंक का UPI PIN बनाना पड़ता है और वहीं पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में UPI बनाने हेतु मात्र 4 अंक का ही इस्तेमाल किया जाता है। साधारण शब्द में बिना UPI PIN के हम ऑनलाइन पैसे स्थानांतरित नहीं कर सकते हैं।

Upi आईडी कैसे बनाते हैं ?

UPI आईडी बनाने के लिए आपको किसी भी बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है, बस आपके पास आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कुछ अन्य खाते से संबंधित जानकारी होनी चाहिए।

अब आइए आगे जानते हैं, कि आप किस प्रकार से बड़े ही आसानी से UPI आईडी बना सकते हैं। UPI आईडी बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार से निम्नलिखित है।

भीम UPI बनाने की प्रक्रिया :-

 

  • Step 1 . UPI आईडी बनाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से किसी भी प्रकार के UPI को सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से भीम UPI को भी अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • Step 2 . भीम UPI को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कर लेना है। अब इसमें आप अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
  • Step 3 . अब यहां पर आप अपनी भाषा का चुनाव करने के बाद 'NEXT' नामक विकल्प पर क्लिक कर दें। अब आगे आपको 'Get Started' नामक एक और विकल्प दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • Step 4 . अब आगे आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने का कार्य करना है। आपको जिस मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है, वह सिम वन में है, तो सिम वन का सिलेक्शन कर ले या सिम टू है, तो सिम 2 का सिलेक्शन कर दीजिए।
  • Step 5 . अब आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपका बैंक एक OTP भेजेगा।
  • Step 6 . आपका नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद अब आगे आपको एक पासकोड तैयार करना है, यह पासकोड आपको UPI एप्लीकेशन में इंटर करने के लिए काम में आता है।
  • Step 7 . अब आगे की प्रक्रिया में आपको अपना बैंक खाता UPI के साथ अटैच करके वेरीफाई करना है। बैंक खाता वेरीफाई होने के बाद आपका UPI आसानी से बन कर तैयार हो जाता है।

नोट्स :- आप सभी लोगों को गूगल के प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर हजारों UPI सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन मिल जाएंगे, परंतु एक trusted एवं verify upi एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें।

अलग-अलग UPI को सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को एक दूसरे से थोड़ा अलग करके रखते हैं। इसीलिए UPI रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है।

Upi Pin कैसे बनाते हैं ?

आपने तो इस लेख में जान लिया कि यूपीआई पिन क्या होता है ?, एवं इसका क्या कार्य है। अब हम आगे जानेंगे, कि यूपीआई पिन बनाने की क्या प्रक्रिया है ?। यूपीआई पिन बनाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करें।

  • Step 1 . किसी भी एप्लीकेशन में UPI आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
  • Step 2 . क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड पर जो 16 अंकों का नंबर प्रदान किया जाता है, उसी की सहायता से आपको अपना UPI पिन जनरेट करना पड़ेगा।
  • Step 3 . जब आपका बैंक आपके UPI सपोर्ट किए जाने वाले एप्लीकेशन में वेरीफाई हो जाता है, तो बस आगे आपको अपना UPI PIN जनरेट करना पड़ता है।
  • Step 4 . UPI PIN 6 अंक या फिर 4 अंक का हो सकता है। अलग-अलग बैंक अपने नियमानुसार इसे निर्धारित करते हैं।
  • Step 5 . UPI PIN बनाने के बाद इसी के माध्यम से आप अपने पैसों को किसी के भी बैंक खाते में या फिर अन्य प्रकार के ट्रांजैक्शन हेतु इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट्स :- कभी भी अपने UPI PIN को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें। जिस प्रकार से हम अपने एटीएम कार्ड के पिन को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा ना करें ।

यूपीआई के जरिए हम कैसे पैसे को ट्रांसफर करें ?

यदि आप अपना UPI आईडी बना लेते हैं, तो आपको ऑनलाइन किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन में बड़ी आसानी हो जाती है।

UPI से ट्रांजैक्शन करने के लिए बस आपको UPI धारक का यूपीआई ऐड्रेस, बैंक खाता संख्या एवं IFSC कोड, और UPI में पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है।इन सभी चीजों के माध्यम से बेहद ही आसानी से किसी को भी पैसे ट्रांसफर या फिर प्राप्त कर सकते हैं।

यूपीआई सपोर्ट करने वाले पांच बेहतरीन ऐप कौन-कौन से हैं ?

वैसे तो आप सभी लोगों को गूगल के प्ले स्टोर पर या आईओएस प्लेटफॉर्म के एप स्टोर पर अनेकों UPI सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन मिल जाएंगे।मगर हम आप सभी लोगों को अपने इस लेख में UPI सपोर्ट करने वाले पांच बेहतरीन Trusted एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे, जो इस प्रकार से निम्नलिखित हैं।

  • Bhim UPI
  • Phone pay
  • Google pay
  • MobiKwik
  • Jio money
  • Airtel payment
  • Paytm
  • Truecaller
  • Amazon pay

नोट्स :- ऐसे ही आने को upi सपोर्ट करने वाले पेमेंट एप्लीकेशन मिल जाएंगे आपको परंतु किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले उसकी जांच पड़ताल अवश्य करें।

यूपीआई सपोर्ट करने वाले बैंकों की सूची ?

वैसे तो आज के समय में सभी बैंक यूपीआई को सपोर्ट करते हैं, परंतु यदि हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से कुछ बैंकों की सूची प्रदान कर रहे हैं, जो इस प्रकार से दिए गए हैं।

  1. State Bank of India
  2. Union Bank of India
  3. HDFC Bank
  4. ICICI Bank
  5. Kotak Mahindra Bank
  6. Axis Bank
  7. Bank of Maharashtra
  8. Andhra Bank
  9. Bank of Baroda
  10. Canara Bank
  11. DCB
  12. Federal Bank
  13. Bank of Karnataka
  14. Punjab National Bank
  15. United Bank of India
  16. UCO Bank
  17. RBL Bank
  18. OBC Bank
  19. Vijaya Bank
  20. Yes Bank
  21. Bank of Allahabad
  22. Standard Chartered Bank
  23. HSBC
  24. Jammu and Kashmir Bank
  25. Paytm Payment Bank
  26. Dena Bank
  27. City Union Bank
  28. Kashi Gomti Gramin Bank

यूपीआई इस्तेमाल करने के क्या फायदे हो सकते हैं ?

वैसे तो आजकल कैशलेस रूप में लोग भुगतान करना बिल्कुल पसंद करते हैं और इसी का एक जीता जागता उदाहरण UPI पेमेंट ट्रांजैक्शन है।यूपीआई का इस्तेमाल करके हम अनेकों प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं, कुछ लाभ इस प्रकार से निम्नलिखित रुप में बताए गए हैं।

  • पैसे लेने एवं देने के लिए हमें कभी भी बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों के बीच खड़े होने की आवश्यकता नहीं है, UPI के माध्यम से हम बड़ों का आदान-प्रदान कर सकते हैं, वह भी घर बैठे बिना किसी अतिरिक्त भुगतान इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • UPI के माध्यम से पैसों का आदान-प्रदान चंद सेकंड में पूरा हो जाता है और हमें पैसे को प्राप्त करने में या फिर भेजने में किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं होती।
  • UPI के माध्यम से किसी भी प्रकार का भुगतान या फिर पैसों का आदान प्रदान करना बिल्कुल सुरक्षित है।
  • हम किसी भी UPI सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान बेहद आसान प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं।
  • एक ही UPI सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन के जरिए हम किसी भी बैंक को ऐड करके उसे पैसे भेज सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं।
  • आजकल तो UPI  के माध्यम से भुगतान करने पर हमें कुछ प्रतिशत की छूट भी प्राप्त हो जाती है।
  • UPI के जरिए हम 24 घंटे एवं 365 दिनों में चाहे जो पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
  • UPI के माध्यम से हम इलेक्ट्रॉनिक बिल, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच का रिचार्ज, पानी का बिल, गैस का बिल और भी अनेकों प्रकार के चीजों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
  • हमें पैसों का आदान प्रदान करने के लिए किसी भी बैंक खाता धारक का खाता संख्या, उसका नाम, IFSC कोड आदि को बार-बार दर्ज नहीं करना पड़ता है, केवल वर्चुअल आईडी के जरिए ही पैसों का आदान-प्रदान बार-बार हम आसानी से कर सकते हैं।

निष्कर्ष:-

हमें उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को UPI Kya Hai ?, Upi का इस्तेमाल कैसे करें ?, और Upi के क्या क्या लाभ हो सकते हैं ?, इन विषयों से संबंधित हमारे इस लेख को आप अवश्य पसंद करेंगे।

हमें यह भी उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को इस विषय से संबंधित किसी अन्य प्रकार के आर्टिकल को पढ़कर जानकारी हासिल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

यदि आप इसमें से संबंधित अपने कुछ विचार या फिर सिखाओ हमारे साथ साझा करना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। हमें आपके द्वारा बताए गए सुझावों को अपनाने में बेहद खुशी होगी।

FAQ :

 

  • प्रश्न: क्या हम केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करके यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं ?

    उत्तर:- आप लोग किसी भी बैंक का पेमेंट एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं, यह यूपीआई पेमेंट एप की तरह ही कार्य करता है, इसके कुछ अलग या विशेष नहीं होता।
  • प्रश्न: यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल ट्रांजैक्शन करने के लिए क्या हम निशुल्क रूप में कर सकते हैं ?उत्तर:- जी बिल्कुल आप किसी भी यूपीआई सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में निशुल्क रूप में कर सकते हैं।
  • प्रश्न: क्या मैं बिना यूपीआई पिन के किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकता हूं ?

    उत्तर:- जी बिल्कुल भी नहीं बिना यूपीआई पिन के आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं।
  • प्रश्न: मैं कौन सा यूपीआई सपोर्ट करने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करूं ?

    उत्तर:- प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे यूपीआई सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन मिल जाएंगे परंतु आप यूज़र का रिव्यू और कमेंट देखकर ही किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।
  • प्रश्न: क्या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है ?

    उत्तर :- आप किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिल्कुल निशुल्क रूप में कर सकते हैं।
  • प्रश्न: यूपीआई से संबंधित किसी भी प्रकार की कंप्लेंट करने के लिए क्या करें ?

    उत्तर:- यूपीआई एप्लीकेशन में आपको यूपीआई से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने के लिए एक अलग से विकल्प प्रदान किया जाता है, आप उस विकल्प का इस्तेमाल अपने समस्याओं का निवारण करने हेतु कर सकते हैं।
  • प्रश्न: क्या यूपीआई का इस्तेमाल पूरे विश्व में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है ?

    उत्तर :- जी बिल्कुल नहीं यूपीआई का इस्तेमाल केवल हमारे भारत देश में ही किया जाता है, अन्य देशों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया थोड़ी भिन्न हो सकती है।
  • प्रश्न: भारत में यूपीआई का प्रारंभ कब से किया गया है ?

    उत्तर:- हमारे भारत देश में यूपीआई का प्रारंभ 11 अप्रैल वर्ष 2016 को किया गया।
  • प्रश्न: क्या यूपीआई से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में भी किसी भी प्रकार की लिमिट का सामना हमें करना पड़ता है ?उत्तर:- प्रत्येक दिन में हम प्रत्येक यूपीआई ट्रांजैक्शन में एक लाख रुपए तक का आदान-प्रदान सात से आठ बार के ट्रांजैक्शन के दौरान कर सकते हैं।
  • प्रश्न: क्या हम यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं ?

    उत्तर :- यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल हम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर कर सकते हैं।

और पढ़ें »

Fau-g Game क्या है और Faug Game Apk Download कैसे करे

लेखक: Adminश्रेणी: technologyप्रकाशित: September 13, 2020

 

जैसा कि हम और आप सभी लोग जानते हैं, आज चाइना और हमारे भारत देश के बीच काफी तनाव का माहौल चल रहा है। ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने करीब 224 से भी अधिक चाइनीस एप्लीकेशन को भारत देश में प्रतिबंधित कर दिया है। हमारे देश में लगभग सभी चाइनीस ऐप अच्छा पैसा कमा रहे थे, जिसकी वजह से उनकी अर्थव्यवस्था में भी काफी सुधार हो सका था।

हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने आत्म निर्भर  भारत एवं चीनी माहौल को देखते हुए स्वदेशी चीजों को बढ़ावा प्रदान करने का संकल्प लिया है और उनके इसी संकल्प को साकार करने के लिए भारतीय गेमिंग कंपनी एंकोर ने Fau-g नामक गेम को भारतीय बाजार में pub-g के जगह पर लॉन्च करने का संकल्प लिया है। हमारे देश में पब्जी गेम की इतनी लोकप्रियता थी कि, इसके करीब 5 करोड़ से भी अधिक भारतीय यूजर मौजूद थे।

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि, फौजी गेम क्या है ? इसे कैसे डाउनलोड करें ? इसे बनाने वाली कंपनी कौन सी है ? और इसके सीईओ कौन है ? एवं फौजी गेम को भारतीय बाजार में कब तक लांच किया जाएगा ? । यदि आप इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आप हमारे इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें। आपको इस विषय से संबंधित हमारे इस लेख में अवश्य जानकारी प्राप्त होगी।

Faug Game Apk Download कैसे करे
Faug Game Apk Download कैसे करे

Fau-g गेम क्या है?

Full information about Fau-g game application in Hindi: यदि आप Fau-g गेम के बारे में जानना चाहते हैं, यह कैसा होगा ? और यह किस प्रकार से गेम लवर के लिए काफी पसंदीदा होगा ?, तो चलिए जानते हैं। जिस प्रकार से चाइनीस गेम "प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड" यानी कि पब्जी हमारे देश के लोगों द्वारा खेला जाता था, उसी प्रकार से यह भारत में निर्मित Fau-g गेम को भी बड़ी ही आसानी से खेला जा सकेगा।

इस गेम में आपको वह सभी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाले हैं, जो आपको पब्जी गेम में मिला करते थे। Fau-g game मुख्य रूप से आर्मी मिशन के ऊपर आधारित होगा और इस गेम में बैटल के दौरान भारतीय आर्मी के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं, वेपन को सभी फौजी प्लेयर इस्तेमाल कर सकेंगे और एक प्रकार से मनोरंजन के साथ-साथ एक भारतीय फौजी के भावनाओं को भी Fau-g game के जरिए आसानी से समझ सकेंगे।

इस गेम की सबसे खास बात यह है, कि इस गेम का जितना भी रेवेन्यू होगा, उन रेवेन्यू में से 20% का हिस्सा "भारत के वीर" ट्रस्ट को प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रस्ट शहीद हुए भारतीय आर्मी के नव जवानों के परिवारों को कुछ सहायता प्रदान करने का कार्य करती है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो Fau-g गेम भारत में आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं चीनी सामानों के बहिष्कार के रूप में एक बड़ा बदलाव लेकर आने वाली है।

Fau-g game को किसने बनाया है

faug Game का निर्माता कौन है और इसे किस देश द्वारा बनाया जा रहा है अब आप सभी लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा, कि आखिर इस पब्जी गेम के अल्टरनेटिव Fau-g गेम को कौन सी कंपनी बना रही है ? एवं इस गेम को किस देश द्वारा निर्मित किया जा रहा है ?।

Fau-g गेम को बनाने वाली कोई विदेशी कंपनी नहीं अपितु यह हमारे देश की ही Ncore नामक एक प्राइवेट कंपनी है जो की  भारत में 11 जनवरी वर्ष 2013 से गेम पब्लिश करने का कार्य करती है। मुख्य रूप से इस कंपनी को चलाने का कार्य 6 लोग करते हैं। जिनका वर्णन इस प्रकार से निम्नलिखित है।

  • दयानिधि एमजी :-

    यह कंपनी के सीईओ है और इन्होंने ही इस कंपनी को खड़ा करने का कार्य किया है।
  • विशाल गोंडल :-

    यह कंपनी के सलाहकार और निवेशक के रूप में कार्य करते हैं।
  • गणेश हांडे :-

    यह कंपनी के मुख्य संचालक अधिकारी का कार्य करते हैं।
  • थारा जैकब :-

    यह एक महिला है और यह एक प्रकार से मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कंपनी के अंदर कार्य करती हैं।
  • अरिंदम मित्रा :-

    अरिंदम मित्रा जी इस कंपनी में एसोसिएट निदेशक का कार्य करते हैं।
  • मनोहर रेड्डी :-

    कंपनी के सभी प्रकार के प्रोडक्ट को लीड करने का कार्य इन के अंतर्गत आता है।यह कुछ ऐसे मुख्य अधिकारी हैं, जो भारत में इस कंपनी को संचालन करने का कार्य करते हैं। इस कंपनी का भविष्य इन सभी मुख्य अधिकारियों के ऊपर ही निर्भर करता है।

Ncore creative technology private limited कंपनी के विषय में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी ? (Some important information about the company that created the Fau-g game )

 

Important information about Ncore company in Hindi: चलिए आप सभी लोगों को इस कंपनी के बारे में और विस्तार पूर्वक से एक टेबल के माध्यम से बताते हैं, जो इस प्रकार से नीचे दर्शाए गए हैं।

CIN U72900RJ2013PTC041271
Date of Incorporation 11 Jan 2013
Status Active
Company Category A company limited by shares
Company Sub-category Non-govt company
Company Class Private
Business Activity Business Services
Authorized Capital 1.0 lakhs
Paid-up Capital 1.0 lakhs
Paid-up Capital % 100.0
Registrar Office City Jaipur
Registered State Rajasthan
Registration Number 41271
Registration Date 11 Jan 2013
Listing Status Unlisted
AGM last held on 16 Aug 2017
Balance Sheet last updated on 31 Mar 2017

Fau-g गेम का पूरा नाम क्या है?

Full form of Fau-g mobile game in Hindi: इस गेम को फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स (fearless and United guards) के फुल फॉर्म के नाम से जाना जाता है। जिसे शॉर्ट फॉर्म में Fau-g के नाम से पुकारा जा रहा है।

Fau-g गेम को खेलने के लिए हमें किस चीज की आवश्यकता पड़ेगी ?

What kind of system requirement we need to play Fau-g game in Hindi:

वास्तव में सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है, कि Fau-g गेम को खेलने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी ? । वैसे तो इस गेम को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर आसानी से खेला जा सकता है, फिर भी आइए जानते हैं, आपको इसे खेलने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

  • एक बेहतरीन लेटेस्ट एंड्राइड सिस्टम :-

    इस गेम को खेलने के लिए आपके पास एंड्राइड 0 के बाद का कोई भी लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम्स चाहिए होगा अर्थात यह सभी लेटेस्ट एंड्राइड सिस्टम में आसानी से चलने में कारगर है।
  • कम से कम 4GB रैम :-

    इस गेम का बेहतरीन अनुभव प्राप्त करने के लिए एवं बिना हैंग किए गेम को खेलने के लिए कम से कम आपको 4GB रैम वाले मोबाइल फोन की आवश्यकता पड़ेगी, तभी गेम आपके फोन में आसानी से बेहतरीन gaming experience के साथ आसानी से चल सकेगा।
  • एक अच्छे क्वालिटी का इंटरनेट कनेक्शन :-

    Basically इस गेम को ऑनलाइन रूप में ही खेला जा सकता है। इसीलिए आपको एक अच्छे एवं फास्ट क्वालिटी वाले इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी। इन सभी चीजों को यदि आप ध्यान में रखकर इस गेम को खेलेंगे, तो आपको बहुत ही अच्छा gaming experience प्राप्त होने वाला है।

Faug Game Apk Download करने के लिए हमें कितना जीबी इंटरनेट डाटा खर्च करना होगा ?

Fau-g game size information in Hindi: इस गेम को एंड्राइड फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको खून 1.5 जीबी डाटा खर्च करना पड़ सकता है और वहीं पर आपको आईओएस प्लेटफॉर्म पर इसे डाउनलोड करने के लिए 1.8 जीबी डाटा खर्च करना पड़ेगा। अर्थात आप इस गेम को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म से आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

Fau-g गेम के कौन-कौन से बेहतरीन फीचर हैं ? (Top feature information about Fau-g game in Hindi)

Top features in Fau-g game in Hindi: अब चलिए हम आप सभी लोगों को इस गेम के कुछ विशेष फीचर के बारे में बता देते हैं, जो इस प्रकार से नीचे वर्णित किए गए हैं।

  • इस गेम में आपको बेहतरीन एक्शन आर्मी मिशन का एक्सपीरियंस प्राप्त होगा और आपको एक बेहतरीन क्वालिटी का ग्राफिक भी मिलेगा, जो आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बढ़ाएगा।
  • आप इस गेम में अपनी टीम को बनाकर आसानी से मिशन को कंप्लीट कर सकते हैं और गेम को जीत सकते हैं।
  • जिस प्रकार से आपको पब्जी गेम में मैप्स मिला करते थे, उसी प्रकार से आपको इस गेम में भी बेहतरीन मैप का एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • Fau-g game के अंदर भी आपको समय-समय पर ड्रॉप्स मिलते रहेंगे।
  • इस गेम में भारतीय आर्मी के जीवन एवं उनके अनुभव को दर्शाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आप भी एक सोल्जर का अनुभव प्राप्त कर सकें।
  • हमारी जो भी भारतीय आर्मी weapon को इस्तेमाल करती है, उसी weapon का इस्तेमाल आप इस गेम को खेलने के दौरान कर सकेंगे।
  • इस गेम के जरिए भारत के नागरिकों में भारतीय आर्मी के प्रति और जागरूकता को फैलाने का कार्य किया जाएगा।
  • Fau-g game पूरी तरह से भारतीय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके और भारतीय लोगों द्वारा ही बनाया गया है, अतः यह पूर्णता भारतीय गेमिंग एप है।
  • आज हमारे भारत देश में भी इस प्रकार के आकर्षित game का निर्माण किया गया है, जो हमारे भारतीय लोगों के लिए एक गर्व की बात होगी।
  • भारत के वीर संस्था भारतीय आर्मी के हित से जुड़े कार्यों को करती है और इस गेम के 20% कमाई का हिस्सा इसी संस्था को प्रदान किया जाएगा, ताकि वह भारतीय आर्मी के हित से जुड़े कार्यों को करने में सक्षम हो सके।

Fau-g गेम को एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफार्म पर कैसे डाउनलोड किया जा सकता है ? ( How to download Fau-g game Apk on Android and iOS platform)

Guide for download Fau-g game on android and IOS platform in Hindi: इस गेम को आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर डाउनलोड करके आसानी से खेल सकते हैं। हम आप सभी लोगों को इस गेम को डाउनलोड करने के दोनों ही प्लेटफार्म के तरीकों के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं, आप किस प्रकार से Fau-g गेम को अपने एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं ? ।

 

  • Android phone में Fau-g गेम को कैसे डाउनलोड करें : (how to download Fau-g game on Android mobile phone in Hindi)
  • Android mobile में Fau-g गेम डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर को खोलना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर ओपन होने के बाद आपको यहां पर सर्च बॉक्स में Fau-g लिखकर सर्च करना है।
  • सब करने के बाद आपके सामने यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आ जाएगी।
  • बस आपको "इंस्टॉल" के विकल्प पर क्लिक करना है और अपने फोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना।ध्यान दें :- अभी गूगल के प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन को लॉन्च नहीं किया गया है और आपको इसी नाम से मिलती-जुलती कई सारी एप्लीकेशन इस समय मिल जाएगी, परंतु उन्हें अपने फोन में इंस्टॉल करना बहुत ही घातक हो सकता है। जैसे ही इस गेमिंग एप को ऑफिशल रूप से गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया, जाएगा वैसे ही हम आपको इस लेख के माध्यम से अपडेट करेंगे।
  • iOS mobile में कैसे Fau-g game ko इंस्टॉल करें : ( how to install Fau-g app on iOS mobile phone in Hindi)
  • अपने आईएएस मोबाइल में Fau-g ऐप को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना आईओएस का एप स्टोर ओपन करना है।
  • App store को ओपन करने के बाद इसके सर्च बॉक्स में आपको Fau-g लिखकर सर्च कर देना है।
  • सर्च करते ही आपके सामने आपका परिणाम प्रदर्शित होगा। अब आसानी से इस गेम ऐप को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।ध्यान दें :- हो सकता है, कि आपको ऐप स्टोर पर भी इस एप्लीकेशन का डुप्लीकेट एप्लीकेशन मिल जाए, परंतु आपको इस गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम पढ़कर ही इसे डाउनलोड करना है। यदि कोई भी एप्लीकेशन इस गेम को समझकर डाउनलोड करते हैं, तो हो सकता है, आपके फोन को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचे इसलिए सतर्क रहें।

Fau-g game को बनाने में कुल कितना खर्चा आया है ? (What is the total cost of making a Fau-g game)

Investment information for creating Fau-g game in Hindi: इस गेम को बनाने का कोई भी ऑफिशियल खर्च सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया गया है। जैसे ही कंपनी इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी को सार्वजनिक करेगी, तो हम आपको अवश्य इस लेख के माध्यम से बताएंगे।

 

Fau-g गेम को कब तक लांच किया जाएगा एवं इसका निर्माण कब से किया जा रहा है ? ( When will the Fau-g game be launched and when is the application under construction )

Launch information about Fauji game in Hindi: आधिकारिक सूचना के अनुसार इस गेम को बढ़ाने का कार्य मई-जून वर्ष 2020 से चालू किया गया है और उम्मीद है, कि वर्ष 2020 के अक्टूबर महीने के अंत तक इसे आधिकारिक रूप से लांच कर दिया जाएगा।

Fau-g गेम को ऑफिशियल रूप से कब और किसने अनाउंस किया था ? ( When and who officially announced the Fau-g game)

4 सितंबर को भारतीय बॉलीवुड के जाने-माने एवं सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार जी ने अपने टि्वटर हैंडल पर आधिकारिक रूप से इस एप्लीकेशन को अनाउंस किया है। उन्होंने बताया, कि प्रधानमंत्री जी के आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत एवं स्वदेशी के सपनों को साकार करने के लिए भारत में इस गेमिंग एप को बनाने का कार्य किया जा रहा है।

निष्कर्ष : -

हमें उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को फौजी एप क्या है ? एवं इससे जुड़े हुए सभी प्रकार की जानकारी को पढ़ने में हमारा यह लेख काफी सहायक होगा। हमने आज के इस अपने महत्वपूर्ण लेकर जरिए आप सभी लोगों को फौजी ऐप के बारे में सारी जानकारी को प्रदान करने का प्रयास किया है और हमें उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को अब इस विषय से संबंधित किसी अन्य लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

यदि आप सभी लोगों को ऐसा लगता है कुछ ऐसी जानकारियां हैं जो इस लेख में होनी चाहिए या फिर कुछ ऐसी जानकारी जो इस लेख में नहीं होनी चाहिए यदि इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं। हम आपकी टिप्पणी का अवश्य प्रतिक्रिया करेंगे और आपके द्वारा बताए गए सुझाव को हम अपने लेख में अवश्य कार्यान्वयन करने का अवश्य प्रयास करेंगे।

FAQ:

  1. प्रश्न: Fau-g गेम को क्या सुपर स्टार अक्षय कुमार जी ने बनाया है ?

    उत्तर:- जी बिल्कुल भी नहीं इस एप्लीकेशन को बनाने का कार्य भारतीय गेमिंग निर्माण कंपनी Ncore कर रही है, परंतु सुपरस्टार अक्षय कुमार इस कंपनी के साथ खड़े हैं और अपने विचारों को भी इनके साथ साझा कर रहे हैं।
  2. प्रश्न: Fau-g game को क्या पूर्ण रूप से भारत में ही बनाया गया है ?

    उत्तर :- जी बिल्कुल इस एप्लीकेशन को पूरी तरह से भारत में ही बनाने का कार्य किया जा रहा है।
  3. प्रश्न: क्या पब्जी की तरह ही फौजी गेम भी हमें एक अच्छा एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा ?

    उत्तर :- जी बिल्कुल आपको इस गेम में भी पब्जी के जैसे ही बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
  4. प्रश्न: Fau-g गेम को डाउनलोड करने के लिए क्या हमें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा ?

    उत्तर :- इस गेम को खेलने के लिए आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा ।
  5. प्रश्न : Fau-g गेम को कब भारत में लांच किया जाएगा ? 

    उत्तर :- इस गेम को भारत में लगभग वर्ष 2020 के अक्टूबर माह के अंतिम तक लॉन्च करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी इस गेम को लांच करने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
  6. प्रश्न : Fau-g गेम को क्या हम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर डाउनलोड कर सकते हैं ?

    उत्तर :- जी बिल्कुल आप इस गेम को आसानी से अपने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  7. प्रश्न : Fau-g गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है ? उत्तर :- Fau-g गेम का निर्माण भारती गेमिंग कंपनी Ncore कर रही है।
  8. प्रश्न: Ncore company के मालिक का क्या नाम है ?उत्तर :- Ncore company के सीईओ का नाम दयानिधि एमजी है।

और पढ़ें »

LTE और VolTe क्या है और इनमे क्या अंतर है जानिए हिंदी में

लेखक: Adminश्रेणी: Internet, technologyप्रकाशित: August 29, 2020

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमरी नई पोस्ट मे। आज हम जानेगे की LTE और VOLTE क्या है होता है तथा LTE और VOLTE  में क्या फर्क होता है .

इस वक़्त पूरी दुनियाँ एक information Technology Revolution से गुजर रही है। इस वक़्त पूरी दुनियाँ में करीब 4.57 बिलियन इंटरनेट यूजर है, जिनमे से चीन में सबसे ज्यादा है। चीन में जहाँ 86 करोड़ Internet User हैं वही भारत 56 करोड़ यूजर के साथ दूसरे नंबर है। सभी बड़े देश इस वक़्त 4G Technology का उपयोग कर रहे हैं, जो कि LTE के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन LTE के अलावा भी आपने एक नाम सुना होगा VoLTE का। ये दोनों थोड़ा सा Confusion बढ़ा देते हैं कि आखिर इन दोनों में अंतर क्या है। दोनों की विशेषताएं क्या हैं। आज हम जानेंगे LTE और VoLTE के बारे। लेकिन इसके बारे में समझने से पहले कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानना जरूरी है।

LTE और VolTe क्या है
LTE और VolTe क्या है

4G क्या है? (What is 4G in Hindi)

 

हम सब सुनते हैं कि फिलहाल 4G मोबाइल चल रहे हैं, या हमारा Data Pack 4G है, लेकिन इसके बारे में समझ कम होती है।

असल मे यहां पर G का मतलब होता है Generation. सबसे पहले मोबाइल में सिर्फ Text Massgage ही कर पाते थे।

इसके बाद Technology बढ़ी और हम Multimedia Massage भी करने लग गए। इसके बाद आया 3G, जिसने हमें Internet की सुविधा प्रदान की। लेकिन यह स्पीड बहुत ज्यादा नही थी। जिसके बाद 4G Network आया।

लेकिन यहाँ पर एक दिक्कत थी। सभी Telecom Company हम सबको 4G बहुत समय से दे रही है पर सही मायने में देखें तो वो 4G नेटवर्क नही था।

क्योंकि उसकी स्पीड तय मानकों के आधार पर नही थी। वह 3.5G कहा जा सकता था,

लेकिन 4G बिलकुल भी नही था। इसके बाद एक नई Technology आई, जिसे LTE कहते हैं। LTE के आने के बाद 4G में बहुत बढ़ा बदलाव आया।

 

LTE क्या है? (What is Lte in Hindi)

LTE का पूरा मतलब है Long Term Evolution. यह सिर्फ एक Technology नही थी बल्कि 4G Speed को पाने में सबसे ज्यादा मददगार साबित हुआ। जब ITU-R ने 4G Network के लिए एक Minimum Speed तय किया तो ऐसा कोई नेटवर्क नही था, जो उस Speed को पा सके। इसलिए एक लंबे वक्त तक 4G के नाम पर लोगो को इससे कम क्षमता का Network मिलता रहा।

लेकिन आगे चलकर यह Decide किया गया कि यदि LTE टेक्नोलॉजी की मदद से 4G speed हासिल कर ली गई तो इसे भी 4G के साथ Lebel किया जाएगा।इसके बाद Network Provider ने अपने Network का Advertise 4G-LTE के तौर पर करना शुरू कर दिया। LTE का Technology का फायदा भी साफ तौर पर दिखा क्योंकि इसकी वजह से स्पीड काफी अच्छी हो गई थी। 3G और 4G के बीच का अंतर अब ज्यादा नजर आने लगा था। इसके बाद LTE-A आया, जिसने Speed को 4G के और करीब ला दिया।

 

Speed में अंतर.

अब आपके मन मे यह प्रश्न उठ रहा होगा कि क्या 4G Network और 4G-LTE नेटवर्क में कोई अंतर पता चलता है? क्या Speed के मामले में कुछ ज्यादा अंतर दिखाई देता है? तो इसका जवाब है, जब तक कि आप किसी खास जगह पर नही रहते जहाँ नेटवर्क की बिलकुल भी दिक्कत नही है।

लेकिन 3G की तुलना में LTE का अंतर साफ साफ पता चलता है। खासकर LTE-A Technology के आ जाने के बाद यह अंतर और स्पष्ट नजर आने लगा।

 

LTE की खामियां.

LTE Network के कारण स्पीड तो बढ़ गई थी लेकिन इसमे भी कुछ खामियां थी जैसे कि.

 

  • इसकी सबसे खामी थी, Network से कट जाना। यदि आप Call कर हैं तो Internet Connection खुद ही कट जाएगा, यानी Internet और Call दोनों का एक साथ उपयोग नही कर सकते।
  • पुराने Smartphone में यह Technology काम नही कर पायेगी, इसके लिए एक नया फ़ोन लेना पड़ेगा।
  • सभी जगहों पर LTE की सुविधा भी नही मिल पाती है, इसके लिए Network Provider को काफी खर्च करना पड़ेगा।
  • यह Technology 4G speed के पास तो जरूर लाती है लेकिन पूरी तरह से 4G Speed नही देती।

 

VOLTE क्या है? (What is VoLte in Hindi)

इसका पूरा नाम Voice over Long Term Evolution है, जिसने LTE की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया। LTE की सबसे बड़ी समस्या थी कि User High Speed Internet का use उस वक़्त नही कर सकते, जब Call पर हों।

लेकिन VoLTE ने इसका Solution दे दिया। इसमे आप Internet का Use और Call दोनों एक साथ कर सकते हैं।

VoLTE ने न सिर्फ वीडियो Downloading, Streaming, Uploading आदि में काफी सुधार किया लेकिन साथ मे Call की Quality को भी बहुत ज्यादा Improve किया।

Call Quality बेहतर करना.

 Smartphone में Call Quality को बहुत महत्व दिया जाता है। VoLTE ने इसमें भी काफी सुधार किया है। 4G का यह Network Calling के दौरान 2G और 3G की तुलना में 2 से 5 गुना ज्यादा Data Share करता है।

इससे Voice Quality भी काफी Improve होती है। आसान शब्दों में कहें तो इसके जरिए HD Voice Calling हो सकती है।

बेहतर connectivity.

VoLTE की खास बात यह है कि यदि आपके Phone में 4G Network नही मिल रहा है तो भी आप 2G या 3G Network के संपर्क में बने रहते हैं।

यानी कि आपका काम नही रुकेगा। लेकिन बिना VoLTE के यह Possible नही है। यदि आप 4G Network के Contact में नही है तो 2G या 3G Network भी Support नही करेगा।

अच्छी Battery Life.

बिना VoLTE के जब आपके Phone में कोई Call आएगा तो आपका Network 2G 3G में Switch हो जाएगा। फिर Call खत्म होते ही वापस 4G Network में आ जाएगा।

लेकिन VoLTE आपको 4G Network के अंदर ही रहकर Call करने की सुविधा देता है। Network Change करने के दौरान काफी Battery खर्च होती है। लेकिन VoLTE में यह Problem नही होती।

 Fast Data

 VoLTE Technology की खास बात यही है कि Calling के दौरान यह Network नही बदलता है, और 4G नेटवर्क में ही बना रहता है, जिससे यह फायदा होता है कि User 4G के दूसरे Functions को भी use कर सकता है, जैसे कि Internet.

आप उसी वक़्त Downloading कर सकते हैं, Web Browsing कर सकते हैं, बिना किसी दिक्कत के।

Wi-Fi से Connectivity

VoLTE की और खासियत यह है कि आप Wi-Fi के Contact में रहकर भी Calling कर सकते हैं। यानी कि यदि आप एक Network से दूसरे Network में चले गए तो भी Call नही कटेगा। दूसरे Network के संपर्क में आते ही आपका फ़ोन Network के Contact में आ जायेगा।

Video Calling.

 आप 4G Network में ही रहकर Video Call भी कर सकते हैं। इसकी खास बात है Quality. VoLTE Video Calling की Video और Voice दोनों की Quality को बेहतर बनाता है।

क्योंकि यह Calling के दौरान ज्यादा Data का Flow करता है, जिससे कि Connection ज्यादा बेहतर रहता है।

 

VoLTE Network की खामियाँ

 कई तरह की अच्छी सुविधाओं के बीच कुछ कमियाँ  भी है इस नेटवर्क की जैसे कि-

 

  • इसके लिए Investment की बहुत जरूरत पड़ती है। कई जगहों पर इसे Install करना संभव भी नही है। साथ मे Roaming भी एक बड़ी समस्या है।
  • VoLTE भी सिर्फ उन्ही Phones में Support करेगा जिनमे VoLTE Feature Install है। इसके बिना VoLTE का फायदा नही पा सकते।
  • HD Voice Call सिर्फ VoLTE Feature वाले Phones में हो सकता है। यदि किसी Handset में VoLTE नही है तो Call की Quality Normal ही रहेगी।

 

LTE और VoLTE में अंतर. Difference Between LTE and VoLTE.

[wptb id=9708]

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की Lte और Volte क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है।

और पढ़ें »

How To Get A Mortgage Loan

लेखक: Adminश्रेणी: Latest Jobsप्रकाशित: June 25, 2020

What is a Mortgage Loan?

A mortgage loan is a term used to describe a loan where the seller is providing money and the buyer is making an agreement to repay the loan. For example, if you were looking to purchase a home from an acquaintance, you might finance the money you needed to purchase with a personal loan from a bank or a friend who already owns a home. This could be the buyer's mortgage, or it could be you making a mortgage deposit on their behalf. While there are several ways to obtain a mortgage, it's the majority of cases where a mortgage broker will handle the loan. They will know what types of loans are available and what mortgages are the most advantageous for your home-buying budget. What Types of Loans Are Available? There are two primary types of loans in America.

What is a Mortgage Broker?

A mortgage broker is someone who helps you through the whole process. They work with you every step of the way, looking for the right home for you, the right mortgage, and helping you get pre-approved. The good thing about hiring a mortgage broker is that they can help you find the home you want, but you will also need to be very knowledgeable about what’s involved in the process, and what you need to do to make it through. There are two main types of mortgage brokers, government-backed and private. Private mortgage brokers are those who are unregulated, so you won’t be able to find a broker who is not approved by the government. You will also need to be looking for a broker who specializes in the area you are buying in.

What are the steps to get a Mortgage Loan?

First, you’ll need to get pre-approved for the loan amount you want to buy the home. Then you’ll need to go to the mortgage broker and start the loan process. A mortgage broker is an independent lender that specializes in lending to first-time home buyers. You’ll meet with a broker to discuss a variety of loan options, and they will do all the negotiating work for you, saving you time and stress. Some brokers charge a fee, but others do it for free. When to go for a mortgage Once you get pre-approved, you can start looking for homes and searching for an agent to help you. When you find a property you like, you’ll have the option to get the lender to approve the loan through the real estate agent, or go directly to the lender themselves.

What are the required documents?

Make sure you bring copies of your current mortgage documents, such as the lease, purchase contract, and second mortgage offer. Be sure to include the signed loan offer document, as well as an original lease with your new home address listed and any other documents you’ll need for the mortgage approval process. What’s the difference between a Home Purchase Agreement (HPA) and a Purchase Agreement (PA)? Many people confuse the HPA and PA and get confused about how each is different. The HPA is the agreement between the seller and the buyer to buy the home, while the PA is the agreement between the buyer and the seller to sell the home. HPA’s are used primarily when purchasing homes with less than 20 percent down and usually require mortgage insurance.

What are the benefits of Mortgage Loans?
According to Freddie Mac, mortgage loans offer advantages that are wide-ranging. Some of the most notable benefits are: Credit reporting Tax deduction Deferment and forbearance Low-interest rates So how do you find out all the benefits? Mortgage loans vary in a number of ways, depending on what you want. For example, you can either pay for a mortgage with a fixed-rate mortgage or an adjustable-rate mortgage. Some mortgages will also have your monthly payments locked in, while others will allow you to change your monthly payments, depending on your income and spending habits. Many homeowners choose to own a home because they believe it will offer them benefits. It’s important to know the facts so you can be sure you’re making the best decision for your specific situation.

Conclusion

Getting a mortgage is one of the most challenging yet important tasks a homebuyer can take. Be sure to follow this guide to get the best result for your personal situation.

और पढ़ें »

How to Find an Attorney in the USA

लेखक: Adminश्रेणी: Latest Jobsप्रकाशित: June 25, 2020

It is a violation of both law and professional ethics to give legal advice to someone who resides in a state where the attorney is not licensed to practice. Furthermore, giving legal advice (even gratuitously) can expose an attorney to charges of malpractice. For these reasons, most attorneys discourage questions from residents of other states, unless the out-of-state resident is seeking legal representation in the attorney's state

Why Lawyers Shouldn’t Answer Questions

The only exception to this rule is for legal advice. If an attorney really needs to answer a question in order to comply with the attorney-client privilege, then the attorney must provide a qualified statement by e-mail, telephone or other means, prior to answering a question. The attorney must not give the person a direct answer, as it could cause the attorney to violate the attorney-client privilege and the professional ethics. The attorney cannot give misleading information by giving a direct answer, either. For example, if the person asks, "Do you have any contacts within the government that would help us with our case?" The lawyer could say that he does not, but he could provide some phone numbers or an e-mail address for the person to try.

How to Get the Most Out of the Legal Profession

An attorney is a lawyer until he doesn't practice anymore. At that point, he becomes a "certified public accountant." Unfortunately, like most certifications, this has its own fair share of quacks and scammers. Unlike other credentials, an attorney's certification, practice, and degrees are above question. Likewise, like a CPA, an attorney's work is guided by rules, regulations, and code of ethics. These rules are derived from many acts, including the U.S. Constitution, many state laws, and ethical codes issued by major professional organizations. Thus, an attorney's resume is considerably more long-lasting than that of an accountant, because attorneys are generally held to the highest ethical, professional, and ethical standards.

Finding a Lawyer

Finding an attorney to help you can be a daunting task. You may be told by your local bar association or by friends that you need to try your luck at finding an out-of-state lawyer to represent you in your legal proceedings. However, using an out-of-state attorney may come back to bite you. For instance, a basic mistake made by an out-of-state attorney can expose you to serious charges of malpractice or even the attorney to criminal charges for identity theft. On the other hand, going through a good lawyer will keep you out of hot water and might even prevent a serious malpractice lawsuit from being filed against you. Obtaining Assistance from Law School Not every lawyer in America can provide help to those seeking legal advice.

Finding an Attorney in the USA

How to Find an Attorney in Massachusetts In Massachusetts, finding an attorney to handle your case is relatively easy. The Attorneys' Lobby of Massachuse

tts is a nationwide directory that provides contact information for all Massachusetts attorneys and their firm websites. How to Find an Attorney in New York Most attorneys in New York who represent out-of-state clients are licensed in the state where their office is located. However, a "Visiting Attorney" (or "TSA") is an attorney who is licensed to practice in a state other than New York, but who is legally authorized to represent you in a New York court. Therefore, you can typically contact the Attorney's Lobby of New York, or any state's attorney general's office, to locate an attorney who is authorized to practice in New York.

Contacting an Attorney

If you live outside the US and you want to seek legal advice from a lawyer, the first step is to contact the lawyer's state's bar association, which will advise the attorney about his or her legal ability to provide legal counsel. If that advice is not forthcoming, you will need to do more research. "If you are not from [the attorney's state] and do not already have an attorney working for you, it is best to contact a lawyer's office in his or her state to check on their legal capacity to do so," notes attorney Adam Steinman, author of The False Promise of American Law. "If you do not find an attorney's office there, [and] your information is not found on the appropriate legal referral site, a lawyer in another state may be able to help.

Conclusion

Although there are numerous options to find an attorney, this article will focus on the choice of attorneys in both small and large cities in the USA. There are many resources for finding an attorney, but using these can be time-consuming and involve a lot of online research, and in some cases, several phone calls. Once you have selected an attorney, make sure that you get a consultation that has more than just their rates, the availability of their office and the hours they are in, and whether they offer services outside of the small areas that you have already determined. You should also ask how much your legal fees will be and what type of case is involved. Adherence to a written contract is a great way to avoid any confusion about the attorney's intent.

OPEN

और पढ़ें »

SSC CPO SI Previous Years Paper PDF Download

लेखक: Adminश्रेणी: Previous papersप्रकाशित: June 18, 2020

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत  है humsikhatehain.com पर आज हम सभी छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण SSC CPO SI Previous Years Paper PDF लेकर आये है। यह SSC CPO SI Previous Years Paper PDF आपको Hindi भाषा में पढ़ने को मिलेगी। छात्रों आप इस पीडीऍफ़बिलकुल free में डाउनलोड कर सकते है इस pdf को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए हुए download pdf के button पर click करे और pdf को download कर ले। ?

हमे आप टेलीग्राम पर join करे 

Download SSC CPO SI Previous Years Paper PDF

SSC CPO SI Model Paper
Name of Organization: Staff Selection Commission
Name of Post: CPO SI
Total Number of Posts: Coming Soon….
Application Mode: Online
Start Date of Application Form: 17-06-2020
Paper: Previous Paper pdf
Job Location: INDIA

अगर आप SSC CPO SI Previous Paper PDF डाउनलोड करना चाहते है तोह निचे डाउनलोड पीडीऍफ़ के बटन पर क्लिक करे।

अगर आप किसी भी विषय पर हमसे अच्छी से अच्छी बुक या किसी भी विषय पर लिखित नोट्स चाहते है तो आप हमें निचे दिए हुए फॉर्म से कांटेक्ट कर सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

[contact-form-7 id="2724" title="Contact form 1"]

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट को हमारा बनाने का उद्देश्य यह है की हम ऐसे लोगो की मदद करना चाहते है जो छात्र गरीब है और वो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और वो पढाई करने के लिए महगी महगी किताबे खरीदने के लिए पैसे नहीं है हम ऐसे लोगो को इस वेबसाइट के जरिये हर तरह की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण किताबे फ्री में उपलब्ध करवाते है।

SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO SI Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now
SSC CPO Previous Year Questions Papers  Download Now


HELLO STUDENTS:- 
FREE EBOOK & DAILY CURRENT AFFAIRS OR MONTHLY CURRENT AFFAIRS MAGAZINE DOWNLOAD KARNE KE LIYE HAMESHA GOOGLE ME SEARCH KARE WWW.HUMSIKHATEHAIN.COM OR PAYE BILKUL FREE STUDY MATERIAL.

At last:

उम्मीद करते है आपको यह pdf पसंद आई होगी और आपको यह pdf लाभदायक रहेगी अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आता है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।किसी भी परीक्षा की जानकारी के लिए आप हमे कमैंट्स करके पूछ सकते है हम  आपकी पूरी मदद करेंगे।

धन्यबाद

Disclaimer: humsikhatehain.com does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issue then sympathetically
mail us: [email protected] 

Please support By us joining Below Group and Like our page :

Facebook Page:  https://www.facebook.com/humsikhatehain/

Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/180653756034227/

Instagram : https://www.instagram.com/humsikhatehain

Telegram channel :  t.me/Examsfullstudy

Blog :  www.humsikhatehain.com

और पढ़ें »

Gulabo Sitabo Full Movie Download Available on Tamilrockers 2020

लेखक: Adminश्रेणी: Entertainmentप्रकाशित: June 12, 2020

Gulabo Sitabo Full Movie Download

Tamilrockers leaks Gulabo Sitabo Full Movie Download online Shortly after the release of the film, a Film Piracy Website named Tamilrocker has leaked this website to download. This led to a piracy of the original film and at the same time its producers had to suffer a lot of damage.

Gulabo Sitabo Full Movie Download Available on Tamilrockers 2020

At the same time, soon after its release, this piracy websites leaked online. So it became public for someone to download it.

At the same time this week, this website has made many South films and Hindi, English films its victim. After Leak, this film can be easily downloaded for free.


Gulabo Sitabo Full Movie Leaked Online by Tamilrockers 2019
Tamilrockers has recently leaked many big films including Saaho, Article 375, Avenger Endgame, Bharat etc. Its bad effect is going to fall in the film business.

Movie Gulabo Sitabo
Artists Amitabh Bachchan | Ayushmann Khurrana
Director Shoojit Sircar
Series Type Comedy | Drama


Tamilrockers have already leaked a lot of Bollywood, Hollywood, Tollywood movies. At the same time, it mainly leads in online leak of all new films.

Other movies that Tamilrocker has leaked include many popular movies like Dream Girl, The Zoya Factor, IT Chapter 2, Pehlwaan which have become victims of piracy.

At Last:

Piracy of any Kind of the main subject is punishable by Indian Law. humsikhatehain.com is strongly opposed to this type of pirate sites. We try to simply provide you with the necessary information regarding illegal activity. Its purpose is never to promote piracy and immorality. Our suggestion is always to stay away from these kinds of movies website and watch the movie in a legal way.

और पढ़ें »

CCC Book pdf in hindi

लेखक: Adminश्रेणी: PDFप्रकाशित: June 5, 2020

हैलो दोस्तों कैसे है आप लोग,

CCC Book pdf in hindi, CCC notes in hindi, CCC Question Notes In Hindi pdf, CCC Notes for CCC exam, CCC Question Paper pdf, CCC Lucent Book in hindi PDF :-  नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है humsikhatehain.com पर आज हम आपके लिए लेकर आये है CCC Book pdf in hindi में अगर आप इस pdf को download करना चाहते है तो निचे दिये गए download pdf के button पर click करके download कर ले।

दोस्तों आज के समय में CCC करना बहुत ही अनिवार्य हो गया है इसलिए हम आप लोगो की समस्या को दूर करने के लिए यह CCC Book pdf in hindi में लेकर आये है आपको CCC Book pdf से computer की पूरी जानकारी हो जाएगी क्युकी इस books के अंदर कंप्यूटर के बारे में ही पूरी जानकारी दी गई है।

-: CCC Book pdf in hindi :-

आइये जान लेते है आपको इस book में क्या क्या पढ़ने को मिलेगा , निचे पॉइंट में देखे।

  • Computer general introduction
  • Computer Development
  • Input and output
  • Memory
  • Personal Computer
  • Driving tools and programming language
  • Data respresentation and number system
  • software
  • Data communication
  • Internet
  • Microsoft windows
  • Microsoft Office
  • Computer related words & question

About pdf -: CCC Book pdf in hindi :-

  • Book name :
    Course on Computer Concept
  • Page :
    184
  • Language :
    हिंदी 
  • size :
    48 mb
  • Quality :
    high
  • Format :
    Pdf
  • Credit :
    ccc publications

Download -: CCC Book pdf in hindi :-

Download pdf

आप  CCC Book  की pdf download करे  अपने  phone या computer  में यह pdf  डाउनलोड कर सकते है  CCC Book  की pdf को डाउनलोड करने के लिए download pdf के बटन पर क्लिक करे और CCC Book  की pdf को डाउनलोड कर ले बिलकुल फ्री में।

At last:

उम्मीद करते है आपको यह pdf पसंद आई होगी और आपको यह pdf लाभदायक रहेगी अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आता है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

किसी भी परीक्षा की जानकारी के लिए आप हमे कमैंट्स करके पूछ सकते है हम  आपकी पूरी मदद करेंगे

धन्यबाद

Disclaimer: humsikhatehain.com does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issue then sympathetically
mail us: [email protected]

और पढ़ें »

Current Affairs June 2020 PDF Download

लेखक: Adminश्रेणी: Current Affairsप्रकाशित: June 2, 2020

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत  है humsikhatehain.com पर आज हम सभी छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Current Affairs June 2020 PDF लेकर आये है। यह Current Affairs June 2020 PDF आपको Hindi भाषा में पढ़ने को मिलेगी। छात्रों आप इस पीडीऍफ़बिलकुल free में डाउनलोड कर सकते है इस pdf को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए हुए download pdf के button पर click करे और pdf को download कर ले।

Download Current Affairs June 2020 PDF

अगर आप Current Affairs June 2020 PDF डाउनलोड करना चाहते है तोह निचे डाउनलोड पीडीऍफ़ के बटन पर क्लिक करे।

अगर आप किसी भी विषय पर हमसे अच्छी से अच्छी बुक या किसी भी विषय पर लिखित नोट्स चाहते है तो आप हमें निचे दिए हुए फॉर्म से कांटेक्ट कर सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

[contact-form-7 id="2724" title="Contact form 1"]

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट को हमारा बनाने का उद्देश्य यह है की हम ऐसे लोगो की मदद करना चाहते है जो छात्र गरीब है और वो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और वो पढाई करने के लिए महगी महगी किताबे खरीदने के लिए पैसे नहीं है हम ऐसे लोगो को इस वेबसाइट के जरिये हर तरह की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण किताबे फ्री में उपलब्ध करवाते है।

Download PDF

HELLO STUDENTS:- 
FREE EBOOK & DAILY CURRENT AFFAIRS OR MONTHLY CURRENT AFFAIRS MAGAZINE DOWNLOAD KARNE KE LIYE HAMESHA GOOGLE ME SEARCH KARE WWW.HUMSIKHATEHAIN.COM OR PAYE BILKUL FREE STUDY MATERIAL

At last:

उम्मीद करते है आपको यह pdf पसंद आई होगी और आपको यह pdf लाभदायक रहेगी अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आता है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।किसी भी परीक्षा की जानकारी के लिए आप हमे कमैंट्स करके पूछ सकते है हम  आपकी पूरी मदद करेंगे।

धन्यबाद

Disclaimer: humsikhatehain.com does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issue then sympathetically
mail us: [email protected] 

Please support By us joining Below Group and Like our page :

Facebook Page:  https://www.facebook.com/humsikhatehain/

Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/180653756034227/

Instagram : https://www.instagram.com/humsikhatehain

Telegram channel :  t.me/Examsfullstudy

Blog :  www.humsikhatehain.com

और पढ़ें »

Betaal Full Series Leaked Online by TamilRockers

लेखक: Adminश्रेणी: Entertainmentप्रकाशित: May 28, 2020

Betaal Full Series Download

Tamilrockers leaks Betaal Full Series Download online Shortly after the release of the film, a Film Piracy Website named Tamilrocker has leaked this website to download. This led to a piracy of the original film and at the same time its producers had to suffer a lot of damage.

At the same time, soon after its release, this piracy websites leaked online. So it became public for someone to download it.

At the same time this week, this website has made many South films and Hindi, English films its victim. After Leak, this film can be easily downloaded for free.


Betaal Full Series Download Leaked Online by Tamilrockers 2019
Tamilrockers has recently leaked many big films including Saaho, Article 375, Avenger Endgame, Bharat etc. Its bad effect is going to fall in the film business.

SeriesBetaal
ArtistsVineet Kumar Singh | Aahana Kumra | Jitendra Joshi
DirectorPatrick Graham
Series TypeHorror | Thriller | Action


Tamilrockers have already leaked a lot of Bollywood, Hollywood, Tollywood movies. At the same time, it mainly leads in online leak of all new films.

Other movies that Tamilrocker has leaked include many popular movies like Dream Girl, The Zoya Factor, IT Chapter 2, Pehlwaan which have become victims of piracy.

At Last:

Piracy of any Kind of the main subject is punishable by Indian Law. humsikhatehain.com is strongly opposed to this type of pirate sites. We try to simply provide you with the necessary information regarding illegal activity. Its purpose is never to promote piracy and immorality. Our suggestion is always to stay away from these kinds of movies website and watch the movie in a legal way.

और पढ़ें »

IBPS PO Previous Year Question Papers Download

लेखक: Adminश्रेणी: Latest Jobsप्रकाशित: May 25, 2020

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत  है humsikhatehain.com पर आज हम सभी छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण IBPS PO Previous Year Question Papers PDF लेकर आये है। यह ibps clerk paper in hindi pdf, आपको Hindi भाषा में पढ़ने को मिलेगी। छात्रों आप इस पीडीऍफ़बिलकुल free में डाउनलोड कर सकते है इस pdf को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए हुए download pdf के button पर click करे और pdf को download कर ले। ?

IBPS PO Previous Year Question Papers PDF Download

अगर आप IBPS MAINS EXAM MODEL PAPER With Answer PDF डाउनलोड करना चाहते है तोह निचे डाउनलोड पीडीऍफ़ के बटन पर क्लिक करे।

अगर आप किसी भी विषय पर हमसे अच्छी से अच्छी बुक या किसी भी विषय पर लिखित नोट्स चाहते है तो आप हमें निचे दिए हुए फॉर्म से कांटेक्ट कर सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

[contact-form-7 id="2724" title="Contact form 1"]

हमारा उदेश्य

इस वेबसाइट को हमारा बनाने का उद्देश्य यह है की हम ऐसे लोगो की मदद करना चाहते है जो छात्र गरीब है और वो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और वो पढाई करने के लिए महगी महगी किताबे खरीदने के लिए पैसे नहीं है हम ऐसे लोगो को इस वेबसाइट के जरिये हर तरह की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण किताबे फ्री में उपलब्ध करवाते है।

download all pdf

HELLO STUDENTS:- 
FREE EBOOK & DAILY CURRENT AFFAIRS OR MONTHLY CURRENT AFFAIRS MAGAZINE DOWNLOAD KARNE KE LIYE HAMESHA GOOGLE ME SEARCH KARE WWW.HUMSIKHATEHAIN.COM OR PAYE BILKUL FREE STUDY MATERIAL.

At last:

उम्मीद करते है आपको यह pdf पसंद आई होगी और आपको यह pdf लाभदायक रहेगी अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आता है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।किसी भी परीक्षा की जानकारी के लिए आप हमे कमैंट्स करके पूछ सकते है हम  आपकी पूरी मदद करेंगे।

धन्यबाद

Disclaimer: humsikhatehain.com does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issue then sympathetically
mail us: [email protected] 

Please support By us joining Below Group and Like our page :

Facebook Page:  https://www.facebook.com/humsikhatehain/

Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/180653756034227/

Instagram : https://www.instagram.com/humsikhatehain

Telegram channel :  t.me/Examsfullstudy

Blog :  www.humsikhatehain.com

और पढ़ें »

Indian Art And Culture Book PDF By Nitin Singhaniya

लेखक: Adminश्रेणी: Booksप्रकाशित: May 24, 2020

Hello, friends welcome to my website Humsikhatehain.com today we have launched the most important new Indian Art And Culture Book PDF By Nitin Singhaniya for all students. Student can download this PdF Easily and free on our website. If you want to download this pdf please click on below mention Download button.

Let us join you on telegram

Download Indian Art And Culture Book PDF By Nitin Singhaniya

if you want to download the Indian Art And Culture Book PDF By Nitin Singhaniya then click on the download pdf button.

If you want important exams documents or written notes related to any exams please fill this below mention form and contact with us easily and we will respond you soon.

[contact-form-7 id="2724" title="Contact form 1"]

My AIM

My Goal of making this website ours is that we want to help people who are poor and they are preparing for a government job and they do not have the money to buy expensive books for studying. Through this website, we provide important books for every kind of examination.

Download PDF

Also Read:

  • SSC CPO SI Previous Years Paper PDF Download
  • UP Police SI Previous Papers PDF Download
  • Rajasthan Patwari Previous Year Question Paper Pdf: Download Now
  • UKSSSC Junior Assistant Previous Papers PDF Download
  • RRB Railway Group “D” Exams Papers PDF
  • DSSSB TGT PGT Teacher Previous Paper PDF
  • UP NHM Model Papers Pdf Download
  • UPPSC Assistant Forest Conservator 2020 Download Previous Paper
  • RBI Assistant All Previous Year Question Paper, Model Paper PDF
  • Kerala TET Previous Paper PDF Download| KTET Old Question Paper PDF
  • 20 Practice Sets for Bihar Police Exams Book Pdf
  • Bihar Board BSTET Previous Year Question Papers, Model Papers, Solved Papers PDF
  • DMRC Assistant Manager Previous Year Question Paper PDF Download
  • Jharkhand TET Previous Paper PDF| JTET Old Question Paper
  • Gujarat TET Previous Paper| GTET Old Question Paper PDF
  • Arunachal Pradesh TET Previous Paper PDF
  • SSC CHSL 10+2 All Previous Year Question Papers pdf
  • Download Sikkim PSC Previous Paper| SPSC Paper PDF
  • APPSC (Civil & Electrical) Engineer Previous Paper PDF
  • UKPSC Previous Paper PDF Download | Uttarakhand PSC Paper PDF
  • Punjab PSC Previous Paper Download| PPSC Paper PDF
  • Indian Navy MR Previous Year Question Papers & Indian Navy MR Model Papers PDF
  • DHSE Kerala Board Plus Two Model Paper PDF
  • West Bengal State Board 12th Model Papers Download
  • UPSC CDS I & II Previous Years Question Papers PDF
  • UPTET Previous Paper PDF Download Paper 1, 2 Download UP TET Study Material PDF Download
  • Punjab (PSEB) Board 10th Model Paper Download
  • Punjab (PSEB) 12th Model Paper PDF Download
  • Odisha Board 12th Model Question Paper Download
  • MBOSE SSLC (Meghalaya) 10th Model Paper Download
  • Meghalaya Board HSSLC 12th Model Paper Download
  • Tripura Board 10th Model Paper PDF Downlod
  • Delhi Police DP Head Constable All Previous Year Question Papers
  • Nagaland Board 10th Model Question Paper PDF
  • Nagaland Board 12th Model Question Paper PDF
  • Maharashtra Board 12th Model Paper Download
  • Chhattisgarh Board 10th Model Paper Download
  • Himanchal Pradesh Board 12th Model Paper Download
  • CISF Constable Tradesmen Previous Year Paper PDF
  • RRB NTPC Previous Year Papers in Hindi
  • 100+ Haryana Police Sub Inspector (SI) Previous Year Question Paper PDF
  • Haryana SSC Previous Papers|GK Notes 2019 PDF Download
  • SSC Stenographer Group C and D All Previous Question Paper PDF
  • Indian Coast Guard Navik GD 2 Previous Question Paper PDF
  • HSSC PGT Previous Paper PDF Download
  • Haryana HTET Previous Paper PDF Download
  • SSC MTS 2019 Tier -1 Question Paper with Official Answer Keys PDF
  • SSC (CGL + CHSL) 2018 Tier 1 Exam in PDF
  • UPSC Civil Services Previous Papers PDF Download
  • UPSC CAPF Question Paper & Answer Key PDF 18th August 2019 – Download PDF
  • SSC CGL Previous Year Papers PDF
  • Bihar Police SI Previous Paper PDF Download
  • GSRTC Helper Previous Papers PDF
  • BRO GREF Previous Papers PDF
  • GSSSB Senior Clerk Previous Papers PDF
  • UPSSSC Homeopathic Pharmacist Previous Papers PDF
  • UKPSC ACF Previous Papers PDF
  • IBPS PO Previous Year Question Papers PDF
  • JDCC Bank Previous Papers PDF
  • GSSSB Additional Assistant Engineer Previous Papers PDF
  • OTET Previous Papers PDF
  • SSC JHT Previous Papers PDF
  • SSC Junior Engineer JE (Civil / Electrical / Mechanical) All Previous Papers Download PDF
  • RRC Group D Previous Year Question Papers PDF
  • Karnataka High Court Civil Judge Previous Papers PDF
  • JSACS Counsellor Previous Papers PDF Download Now
  • Karnataka Bank Clerk Previous Papers PDF Download
  • WBHRB Staff Nurse Previous Papers PDF
  • DSSSB Medical Record Clerk Previous Papers PDF
  • Khurda District Court Previous Papers PDF
  • SSC CHSL 2018 Question Papers With Answer Keys PDF
  • SSC CGL Tier-2 Previous Year Question Papers PDF with Answer Keys (2014-2017) :All Shifts PDF Download Now
  • SSC MTS 2016 Question Paper with Answer Keys PDF
  • UPSSSC Vanrakshak Forest Guard And Wild Life Guard Rakshak Previous Paper pdf
  • ITI Previous Paper PDF Download
  • IDBI Assistant Manager Previous Year Paper PDF
  • Bihar Sachivalaya Previous Papers PDF
  • SSC CGL 2018 Tier – 1 Question Papers PDF Download
  • SSC MTS Previous Year Question Papers with Answers (Hindi/Eng) Download PDF
  • UKSSSC JE Previous Papers PDF
  • Air Force Airmen Group XY Previous Year Model Paper PDF
  • SSC CGL 2017 Tier-2 Question Papers with Answer Keys PDF
  • RRB JE 2018 Question Papers with Answer Keys PDF Download
  • IBPS RRB Clerk Previous Year Questions Papers PDF
  • Haryana HSSC Previous Papers, Haryana gk, Books
  • Howrah District Court Previous Papers PDF
  • BNP Dewas Junior Technician Previous Papers PDF
  • 30+ FCI Assistant Grade III & II Previous Year Question Paper PDF
  • IBPS RRB PO Previous Year Questions Papers PDF
  • Questions Asked in SSC CHSL Tier I 2018 – 6th July 2019 (All Shifts) PDF
  • CTET Paper 1 & 2 Question Paper 2019 Download PDF Here
  • AEES TGT Previous Papers pdf
  • Tiruppur District Court Previous Papers Pdf
  • OPSC AHO Previous Papers PDF
  • RPSC PRO Previous Papers PDF
  • Assam Police DEO Previous Papers PDF
  • HSSC JE Previous Papers PDF
  • Questions Asked in SSC CHSL Tier I 2018 – 4th July 2019 (All Shifts)
  • UPSSSC Junior Assistant Previous Paper/Question Paper PDF Download
  • 200+ SSC CHSL Previous Year Question Papers Pdf

At last:

I hope you like my website and pdf documents which is very useful to all students or Government job seekers, so if you like my website or pdf documents please must share with your friends or family and help them.

Thanks

Disclaimer: humsikhatehain.com does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issue then sympathetically
mail us: [email protected]

Please support By us joining Below Group and Like our page :

Facebook Page:  https://www.facebook.com/humsikhatehain/

Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/180653756034227/

Instagram : https://www.instagram.com/humsikhatehain

Telegram channel :  t.me/Examsfullstudy

Blog :  www.humsikhatehain.com

और पढ़ें »

  • «
  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Go to page 4
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 93
  • »

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Attack Movie Download
  • RTGS Full Form in Hindi RTGS फुल फार्म हिन्दी में 2021
  • YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2021? पूरी जानकारी हिन्दी में
  • SBI bank balance Enquiry, SBI Balance Checking 2021 Best Tarika
  • YouTube Studio Kya Hai? YouTube Studio Kaise Use Kare